best love shayari all time | बेस्ट लव शायरी

0

best love shayari all time | बेस्ट लव शायरी

best love shayari all time | बेस्ट लव शायरी

ज़िम्मेदारियों ने रूह बांध रखी है वरना
हर शख्स ज़िन्दगी से दूर जाना चाहता है..

--------------------------------------

गांव की मेरी मोहब्बत
ब्रांड का तो पता नहीं ,
पर वो सूट लाज़वाब पहनती हैं .. ❤️🌷

--------------------------------------

हम मिलते है उसी से है जो मुंतजिर है मिलने के
यूं जबरदस्ती मिलकर हम अपना जमीर गिराया नहीं करते.

--------------------------------------

इस दिल को भी लगाना सीखो..
हमेशा दिमाग लगाते हो यार..

--------------------------------------

तुम्हारा बदलना तुम्हें ही मुबारक
बदल गये हम तो बवाल हो जाएगा। .....😜😜

--------------------------------------

रख दो किताबें छिपाकर कहीं,...
मोबाइल से ऊब कर लोग फिर से ढूंढेगे इन्हें..

--------------------------------------

उसका कुछ ऐसा हिसाब है
करके कहना इश्क खराब है

कोई नहीं बचा ता ईश्क के
दर्दी को साथ देती शराब हैं

--------------------------------------

चाँद तारों से सूरज की भी दूरी इतनी नहीं हो सकती
जितनी की होती है पृथ्वी पर दो बिछड़े हुए दिलों की दूरी..

--------------------------------------

अब मुझ पर तेरा यह असर कहां होगा
यह मजाज वहां दिखा तेरा नया यार जहां होगा

आग पानी दोनों तबाह कर दें ऐसा दर्द मेने सहा होगा
मेरे पास दर्द है खुशी दिखे यहां मेरा यार वहां होगा

--------------------------------------

इश्क में दर्द बेहिसाब रहे वो गैरों के लिए नवाब रहे
दिए नहीं उसने सवाल मेरे कुछ गलत जवाब रहे

--------------------------------------

हमने दर्द छुपा लिया अपना था गवा लिया
सब ने बताया मगर मेने ना कोई दवा लिया

--------------------------------------

जो तोड़ गए हैं वह मेरे अपने थे
छोड़ो जाने दो सब झूठे सपने थे

खुशियां ना संभाल पाई हमको
बस अब गम के नजारे देखने थे

--------------------------------------

मैं आपका दिल कैसे तोड़ सकती हूँ,
जहाँ हर वक़्त मैं ख़ुद रहती हूँ 

--------------------------------------

वो यार हमारा नहीं ये इश्क दोबारा नहीं
दर्द है किसने कहा तेरे बिना गुजारा नहीं

--------------------------------------

हम दोनो ऐसे बचाए रखेंगे एक अंतिम मुलाकात
जब मिलना होगा हमारा जीवन के किसी मोड़ पर कहीं..!!

--------------------------------------

गम नहीं कि मेरी जिंदगी में दर्द है
हमारा कहा यार  कोई हमदर्द है

कैसे लोग हैं यह रोने भी नहीं देते
कहते हैं मत रॉ  तू एक मर्द है

उसके यार की तो रोज होती हैं
हम जैसे  के लिए रात सर्द हैं

--------------------------------------

ठहर जाती है तेरी यादें जहाँ.. .
.
.
रात भी वहाँ से फिर गुजर नही पाती..

--------------------------------------

ईधर उधर से रोज न तोङिए हमें,
अगर खराब है तो छोङिए हमें ! 💯❤️‍🩹❤️‍🩹

--------------------------------------

जिस पर गुजरी है, वही जानता है।
दिल तसलियों से कहाँ मानता है।।

--------------------------------------

हा ब्लोक करती हु में हर किसी को ,
सोचती हु दूरियां  बेहतर हैं,, 
बेवजह बदनाम होने से,,,

--------------------------------------

सच्ची मोहब्बत कच्ची उम्र में ही होती है
बाद में तो सब समझदार हो जाते है

--------------------------------------

ये जो मोहब्बत है ना
ये इंसान निगल जाती है😔

--------------------------------------

तुम्हारे लफ़्ज़ नहीं तुम्हारा लहज़ा पढ़ती हूँ
कभी कभी तुमको तुमसे ज़्यादा पढ़ती हूँ ..

--------------------------------------

जब दर्द सहना खुद है,
तो किसी को बताकर तमाशा कयो करना ।।

--------------------------------------

यूँ तो गलत नहीं होते अन्दाज़ चेहरों के
लेकिन लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नज़र आते है❤️‍🩹❤️‍🩹

--------------------------------------

तेरे होते हुए भी तो तन्हा थे हम
तेरे ना होने पर फिर रोना कैसा।

--------------------------------------

मज़हबी बहस मैने की ही नहीं
फालतु अक्ल मुझ में है ही नहीं।

--------------------------------------

दिल में सुकून आखों में आराम सा हैं
आपका इश्क बनारस की शाम सा हैं..!

--------------------------------------

देर रात मैं सोचती रही उनके बारे में,
क्या उन्होंने भी कभी दिन, दोपहर, शाम
हर रात सोचा होगा हमारे बारे में??

--------------------------------------

आपका नाम जितना सहज
उतना ही असहज है
उसे सबके सम्मुख पुकारना...!!

--------------------------------------

तेरे ना होने से जिंदगी में,
बस इतनी सी कमी रहती है.....
मैं लाख मुस्कराऊँ फिर भी,
इन आँखों में नमी सी रहती है....!!!

--------------------------------------

"शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं, वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं...❕"

--------------------------------------

ये जो तेरी नम आंखों से जो टपकते आंसू है,
मैं उन्हें थामना चाहता हूं,

अगर इजाजत हो तो ये लम्हे,
मैं तुमसे मांगना चाहता हूं...!!

--------------------------------------

तुम ख्याल हो मेरा, ये भी एक सवाल है,,
तुमसे इश्क़ है मुझे,,,
पर तुमको क्यों लगता ये कोई कमाल है!!

--------------------------------------

जब जब मेरे जख्म भरने शुरू होते है
कमबख्त फिर तुम्हारी याद आ जाती है

--------------------------------------

किसी से इतना प्यार ना करो की, बिछड़ने पे रोना पड़े।

--------------------------------------

शायरी को देखकर मेरी लोग कहते हैं कोई तो होगा
हम दिल ही दिल में मुस्कुरा के कहते हैं काश कोई तो होता

--------------------------------------

यादें मरती नहीं, मार डालती हैं. ..!!!

--------------------------------------

कहने को अल्फ़ाज़ भी ना रहे,सहने को अभी उम्र बाकी है..

--------------------------------------

जिसे हासिल ना कर सको, उसे बदनाम भी ना करो..!!

--------------------------------------

जो आजमाने आए थे, वो दीवाने होकर गए हैं..!!

--------------------------------------

हाए! ये अगर, मगर और काश में लिपटी हुई ज़िंदगी...!!!!

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !