bewafa shayari copy paste | बेवफा शायरी कॉपी पेस्ट
चाँदनी बन के बरसने लगती हैं तेरी यादें मुझ पर
बड़ा ही दिलकश मेरी तनहाइयों का मंज़र होता है।
--------------------------------------
“जब जी भर गया तो चल दिया,
वो शख़्स सिर्फ मोहब्बत का तजुर्बा करने आया था।”
--------------------------------------
बेवफा स्टेटस शायरी
मैं भी हुआ करती थी वकील इश्क़ वालों का कभी,
उनसे नज़रें क्या मिली आज खुद कटघरे में हूँ....
--------------------------------------
मै तब भी झुक के बांध दूंगा तेरे पैरों में पायल..,
हां उस उम्र में भी जब मेरे घुटनों में दर्द होगा....!!
--------------------------------------
New Bewafa Status 2022
वो साफ है उसे मैला ना करना..,
किसी की बेटी है साहब खेला ना करना....!!
--------------------------------------
अंगूठे से छू लो तुम....,
मेरी पोस्ट अमर करदो.......!!
--------------------------------------
बेवफा एटीट्यूड शायरी
ख़ुद की आँखों में नज़र आती मेहसूस होती हैं ..
रौनक-ए-अक़्स में ही हक़ीक़ी ख़ुशी होती है !!
--------------------------------------
रात साए से भी झगड़ा कर लिया
ख़ुद को बिल्कुल ही अकेला कर लिया
भूलने की ज़िद में ये क्या कर लिया
रंग ही यादों का पक्का कर लिया
वो भी हम से अजनबी बन कर मिला
हम ने भी लहजे को सादा कर लिया
हाथ मलते रह गए सारे भँवर
और कश्ती ने किनारा कर लिया .....
--------------------------------------
लड़कियों के लिए बेवफा शायरी
इस जहां में मैं उस नाव की भाँति हूँ
जो आज तक किसी भी उफनते दरिया
या तूफ़ानी समंदर में नहीं डूबी...!
क्योंकि उस काग़ज़ पर तुमने
अपने हाथों से जो लिख दिया था प्रेम…!!
--------------------------------------
अब जाओ कमाओ ख़ुद को,, अब उधार नहीं मिलेगा...
ढूँढ सको तो ढूँढो ख़ुद में,, किसी से प्यार नहीं मिलेगा,,,!!!
--------------------------------------
Bewafa Status in Hindi
कभी तुम_कभी दुनिया_ कभी तकदीर_खिलाफ़
रोज़ एक ताज़ा सितम हो,,, तो_ग़ज़ल होती है..!!!
--------------------------------------
मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफ़ा किसी ने !
--------------------------------------
शादी बेवफा शायरी
चलो मर जाते है तुम पर.... लेकिन ये बताओ
दफन बाहो में करोगे या सीने में..!!!
--------------------------------------
"कोई याद, लम्हा, कोई मंज़र नहीं भुला
दूर रहकर भी मुझे मेरा घर नहीं भुला..!!"
--------------------------------------
Bewafa Shayari Status
याद तो होंगी वो शर्म से दरवाज़े में सिमट जाने वाली मोहब्बतें..।।
जब अल्फ़ाज़ को किसी फोन कॉल की नहीं सिर्फ़ आँखो की ज़ुबान आती थी..।।
--------------------------------------
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली
जो चाँद था साहब कच्चे मकान में छिप गया..,
खूबसूरती का अवार्ड शहर की अमीरज़ादी ले गयी.....!!
--------------------------------------
सफेद होते बालों को देख के पता चला...,
तुमसे इश्क करते करते ज़माना बीत गया....!!
--------------------------------------
Bewafa Status Image Pic Photo
अगर शक है मेरी मोहब्बत पर तो दो चार गवाह बुला लो..,
हम आज,अभी,सबके सामने,ये जिन्दगी तेरे नाम करते है....!!
--------------------------------------
अच्छा सुनो तो…
मेरी बेरंग दुनिया मे अपना कुछ रंग भर दो...,
करीब आकर मांग मे मेरी सिन्दूर भर दो......!!
--------------------------------------
बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend 2 Line
लतीफे छेड़कर जब मै अपनी माँ को हसाती हूँ..,
मुझे महसूस होता है, कि मेरी जन्नत मुस्कुराती है......!!
--------------------------------------
सफेद होते बालों को देख के पता चला..,
तुमसे.... इश्क करते करते ज़माना बीत गया....!!
--------------------------------------
Sad Bewafa Dost Status in English
वो थाम मेरा हाथ इक दफा
ए क़िस्मत तुझको तो हम देख लेंगे
--------------------------------------
ऐसा लगता है तेरे शहर से हिजरत करके,,
ज़िंदगी तेरी ही गलियों में छोड़ आए हैं..!
--------------------------------------
लड़का बेवफा शायरी
तुम्हे माँगू......जाने इतनी काबिल भी हूँ या, नहीं;
पर हर सजदे में तेरी खुशियाँ जरूर माँगी हैं!!
--------------------------------------
आँचल तेरा यूँ लहराया फ़िज़ा में...
गुल और तितलियों को रंगीं कर गया....
--------------------------------------
बेवफा दोस्ती शायरी
जार जार होने लगा हूं अब ।
इन्तजार-ए-यार में ।।
अब टूट के बिखर जाऊं ,
इससे पहले के तू आ जा ।। 🖤🖤
--------------------------------------
बेवफा शायरी इन हिंदी 2022
खुद को खुदी से मिला दे ।
फिर दर -ब-दर भटकने की जरूरत नहीं
--------------------------------------
“ये मोहब्बत है...ये मर जाने से भी नहीं जाती।
तू कोई क़ैदी नहीं है जो रिहा हो जायेगा।”
--------------------------------------
बेवफा स्टेटस 2022
“पीछे मुड़कर भी देखते रहिए,
खिड़कियाँ बाद में भी खुलती हैं ।”
--------------------------------------
“हमारी उदासियाँ उसे नज़र आती भी तो कैसे,
उसे देखकर ही हम अक्सर मुस्कुराने लगते थे।”
--------------------------------------
बेवफा शायरी दो लाइन
मैं अभी से किस तरह उसको बेवफ़ा कहूँ,
मंज़िलों की बात है…रास्ते में क्या कहूँ ।”
--------------------------------------
“ये जो अभी पत्थर सा है…साँस ले रहा था कभी,
इस को कहते हैं इंतज़ार मियाँ ।”
--------------------------------------
बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Boyfriend
“जब ठिकाना ही तुम हो,
तो खुशियाँ दुनिया में और कहाँ ढूँढें।”
--------------------------------------
“पल कितने भी गुज़ार लूँ तेरी पनाहों में,
पर हर साँस यही कहती है कि दिल अभी भरा नहीं ।”
--------------------------------------
बेवफा शायरी फेसबुक
“एक मुद्दत से ख़यालों में बसा था जो शख़्स,
ग़ौर करते हैं तो ज़हन में अब उस का कोई चेहरा भी नहीं।”
--------------------------------------
वह जो खुश गुमान है तेरे पहलू मे,
उसे बताना कभी की, तुम उतरन हो मेरी, , ,
--------------------------------------
हाँ इन हदो से भी बेहद हूँ मैं
बेहद से भी शुमार औऱ इन शुमारो से भी बेशुमार हूँ मैं
इन बेशुमारो से भी इंतेहा हूँ और इंतेहा से भी बेइंतहा हूँ मै..
औऱ इसी बेइंतहा में एक मुद्दत से लापता हूँ मैं....💕
--------------------------------------
बेवफा स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
वजूद शीशे का हो तो पत्थरों से मोहब्बत नहीं करते
एहसास ए चाहत ना मिले तो हस्ती बिखर जाती है
--------------------------------------
सफेद होते बालों को देख के पता चला...,
तुमसे इश्क करते करते ज़माना बीत गया....!!
--------------------------------------
लिखेंगे रोज तेरे लिए कुछ न कुछ ऐ सनम..,
बस... यही ख्याल नें मुझे शायर बना दिया...!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box