broken heart shayari in hindi | ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी
आँखे खुलते ही तुझे देखने की तमन्ना क्यों जागती है..,
ये कौन सी कशिश हैं जो मुझे तुझसे बाँधती है....!!
--------------------------------------
ज़िंदगी ख़ामोश खड़ी देखती रही हमें।
हमने कितनी भी शिद्दत से पुकारा उसको।
--------------------------------------
Broken heart Shayari in english
फासले तो हम काट लेते मगर ये ख़ामोशी कैसे सहते...
बेगुनाह होने की सजा मिली भला हम चुप कैसे रहते.....
--------------------------------------
तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने,,
सूख गया तेरा गुलाब , लेकिन फेंका नहीं मैंने...❣️
--------------------------------------
सुनो जान...
मीलों दूर से तुमको कोई महसूस कर रहा है,,,
एक दिल है जो तुमसे मोहब्बत खूब कर रहा है 💕
--------------------------------------
Heart Broken Shayari in Hindi for Girlfriend
फलक_से_तोड़_लाई_हूँ_मगर_फिर_भी_यही_ज़िद_है
सितारे_मै_नही_लेता____मुझे_तो_चाँद_ला_के_दो
--------------------------------------
अब जब बात होगी शायद तब ही बरसात होगी...
बूँदें , बूँदें ,बूँदों पर बूँदें फिर नायब आप ज़िन्दगी....
--------------------------------------
कहीं हर ज़िद पूरी, कहीं ज़रूरत भी अधूरी,,,
कहीं सुगंध भी नही, कहीं पूरा जीवन कस्तुरी,,,,
--------------------------------------
Broken heart shayari in hindi english
एक शाम मैने पूछा उनसे…
“आपके प्रेम को…..बाँधूँ कैसे? शब्दों की परिधि में..!!”
प्रेमभरा जवाब उनका….
“थोड़े से सिंदूर 💞 और, काले रंग के मोती में.”💕
--------------------------------------
“काश...!तेरी मोहब्बत में मैं नीलाम हो जाउँ...,
आखिरी बोली तुम लगाओ और मैं तेरे नाम हो जाउँ!”❣
--------------------------------------
लव शायरी हिंदी में
दुआ करो की.... कोई और निशाने मे आ जाए
तुम्हारे हिस्से का... गुस्सा... उतारना है मुझे...
--------------------------------------
तुम आओ तो आने का वादा कर दो ।
अब जिस्म सासों के बोझ से थकने लगा है ।।
--------------------------------------
Two line heart broken shayari in english
कहाँ कहाँ नहीं एहसास तेरे होने का
मैं क्या बताऊँ ____ कमीं है कहाँ कहाँ तेरी
--------------------------------------
मेरी रूह को अब तक जन्नत नसीब नहीं हुई..
मेरे इश्क को मरे हुए तो ज़माना हो गया...!!
--------------------------------------
हिंदी शायरी एटीट्यूड
“मंज़िल को ख़बर भी नहीं,
कि सफ़र ने क्या क्या छीना है हमसे ।”
--------------------------------------
डाकिए के भेष में आया था वक़्त..
और इक ख़ाली यादों का लिफाफा दे गया...
--------------------------------------
Broken Heart Shayari 2 lines in Hindi
कोई इन्सान न मिलेगा दोस्त, ढूढ़ने से भी यहां...
इस शहर में हिन्दू मुसलमान, जो बहुत है....
--------------------------------------
जब कोई दिल को अच्छा लगने लगता है...
तो उसकी बेमतलब की बातें भी बड़ी प्यारी लगती है
--------------------------------------
4 Line Broken Heart Shayari
निकाह पे जब पूछा गया उसकी खुशी का !
तो कहने लगी बाबा बहुत खुश हैं मेरे !
--------------------------------------
उसमें "मैं" बहुत है...
मगर "मैं" बिल्कुल नहीं हूँ...
--------------------------------------
हार्ट ब्रोकन स्टेटस
दिल उसकी मोहब्बत में परेशान तो होगा...
अब आग से खेलोगे तो नुकसान तो होगा...
--------------------------------------
इश्क़ तो सब ने ही किया है फिर...
अपने ही ग़म को क्यूँ नया कहिए...
--------------------------------------
ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी 1 line
हर रात मैं कुछ लिखूँ......ज़रुरी तो नहीं...
कभी कभी अल्फाज़ भी सो जाया करते है...”
--------------------------------------
फिर किसी शख़्स की आँखों ने मुझे खींच लिया
मैंने हर बार मोहब्बत से बहुत तौबा की
--------------------------------------
Boy ब्रोकन हार्ट शायरी
रात दरवाज़े पर कितनी दस्तकों के ज़ख़्म थे,
फिर वही पागल हवा थी, फिर हमे धोका हुआ..!!
--------------------------------------
इस शहर में मज़दूर जैसा दर बदर कोई नहीं,
जिसने सब के घर बनाए उसका कोई घर नहीं
--------------------------------------
हार्ट ब्रोकन स्टेटस
आज पुराने पासवर्ड को highway पर देखा
उसके साथ दो दो पैटर्न लॉक भी थे
--------------------------------------
घर न जाऊं किसी के तो रूठ जातें हैं..
गावों में अब भी, वो तहज़ीब बाकी है..
--------------------------------------
Broken Heart Shayari Copy paste
अपने हाथों की लकीरों को ना बदल पाए.....
खुश नसीबों से बहुत हाथ मिलाये हमने!!
--------------------------------------
जोधा करती रहती है चाहत की फ़रमाइशें अक्सर,
और इस दौर का अकबर किसी ओर पे मर मिटता हैं..!!
--------------------------------------
ब्रोकन हार्ट इन हिंदी
कहाँ नायाब लिखती हूंँ , कहाँ शफाफ लिखती हूंँ ..
मेरा वजूद मिट्टी है , मैं खुद को ख़ाक लिखती हूंँ .!
--------------------------------------
उसने कहा था कि खाला की लड़की आ रही हैं
खबर मिली है की उसकी सगाई हो गयी है....💔
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box