family sad shayari | फैमिली सेड शायरी

family sad shayari | फैमिली सेड शायरी 

family sad shayari | फैमिली सेड शायरी

परिवार का प्यार और मित्रों का आदर,

धन और विशेषाधिकार से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है…!!

--------------------------------------

मेरा मानना है कि दुनिया एक बड़ा परिवार है,

और हमें एक दूसरे की मदद करने की आवश्यकता है…!!

--------------------------------------

पहाड़ों पर बैठकर तप करना सरल है

लेकिन, परिवार में सबके बीच रहकर

धीरज बनाए रखना कठिन है, और यही तप है…!!

--------------------------------------

जिस शक्श का कोई परिवार नहीं

उसके पास दुनिया का सबसे कीमती खजाना नहीं…!

--------------------------------------

व्यक्ति को कभी भी अपने काम के कारण

परिवार की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए…!! वाल्ट डिज्नी

--------------------------------------

अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,

सुख हो तो बढ़ जाता है और,

दुख हो तो बंट जाता है…!!

--------------------------------------

परिवार और मित्र खुशियों के

दो सबसे प्रमुख सहायक हैं…!! जॉन सी. मैक्सवेल

--------------------------------------

आर्मी की शक्ति की तरह परिवार की शक्ति भी

एक-दूसरे के प्रति निष्ठा में निहित है…!! मारिओ पूजो

--------------------------------------

आपके संस्कार बताते हैं कि आपकी परवरिश कैसी है,

आपकी परवरिश बताती है कि आपका परिवार कैसा है…!

--------------------------------------

अन्य चीज़ें हमें बदल सकती हैं,

लेकिन हमारा प्रारंभ और अंत परिवार है…!! अंथोनी ब्रांड

--------------------------------------

परिवार जीवन का वह सुरक्षा कवच है,

जिसमें रह कर व्यक्ति शांति का अनुभव करता है…!!

--------------------------------------

“जो माँ बाप के आगे सर झुकाता है, 

उसे किसी और के सामने 

सर झुकाने की ज़रूरत नहीं पड़ती।”

“Jo Maa Baap Ke Age Sar Jhukata Hai, 

Use Kisi Aur Ke Samne 

Sar Jhukane Ki Zarurat Nahi Padti.”

--------------------------------------

“माँ-पिता का होना क्या होता है, 

ये उनके न होने पर पता चलता है।”

“Maa-Pita Ka Hona Kya Hota Hai, 

Ye Unke Na Hone Par Pata Chalta Hai.”

--------------------------------------

“माँ के आँचल से ज्यादा सुकून इस दुनिया में कही नही।”

“Maa Ke Anchal Se Jyda Sukoon Is Duniya Me Kahi Nhi.”

--------------------------------------

“आजकल के रिशते पैसो के बोझ तले दब कर दम तोड़ देते है।”

“Aajkal Ke Ristey Paiso Ke Bojh Tale Dab Kar Dam Tod Dete Hai.”

--------------------------------------

family sad shayari | फैमिली सेड शायरी

दिखावे के दिलासे तो यहाँ हर कोई देता है,
ना जाने कब कोई हकीकत में मुझे कोई मददगार मिलेगा !

Dikhawe ke dilase to yahan har koi deta hai,
Na jaane kab koi haqeeqat mein mujhe koi madadgaar milega !

--------------------------------------

फैमिली शायरी फोटो

व्यक्ति की अच्छाई पर सब खामोश रहते है
चर्चा यदि उसकी बुराई पर हो, तो गूगे भी बोल उठते हैं !

Vyakti ki achhai par sab khamosh rehte hai
Charcha yadi uski burai par ho, to gunge bhi bol uthate hain !

--------------------------------------

आपके सामने जो दूसरों की बुराई करता है,
उससे आप यह उम्‍मीद मत रखें की
वह दूसरों के सामने आपकी तरीफ करेंगा !

Aapke samne jo doosaro ki burai karta hai,
Usse aap yah um‍meed mat rakhe ki
Wah dusro ke samne aapki tareef karenga !

--------------------------------------

Family Shayari in Hindi English

आज कल लोग बस दुश्मनी का रिश्ता ही सच्चाई से निभाते है
वरना मोहोब्बत तो बस अब दिखावे की रह गई है !

Aaj kal log bas dushmani ka rishta hi sachchai se nibhate hai,
Warna mohabbat to bas ab dikhawe ki rah gayi hai !

--------------------------------------

बड़े प्यार से रखना अपने पीठ को
शाबासी हो या खंजर दोनों के निशान पीठ पर ही मिलते हैं !

Bade pyaar se rakhna apni peeth ko
Shabashi ho ya khanjar dono ke nishaan peeth par hi milate hain !

--------------------------------------

मित्र परिवार शायरी

ये सांपों की बस्ती है जरा देखकर चलो,
यहां का हर शक्श बड़े प्यार से डंसता हैं !

Ye saapo ki basti hai jara dekhkar chalo,
Yahan ka har shaksh bade pyaar se dansata hain !

--------------------------------------

परिवार के लिए कुछ शब्द

हमारे अपनों को लगता है कि
हमें उनकी चलाकियाँ समझ में नहीं आती
लेकिन हम बस चुप चाप उनको अपनी नजरो से गिरता देख रहे होते हैं !

Hamare apno ko lagata hai ki
Hume unki chalakiyan samajh mein nahi aati
Lekin hum bas chup chap unko apni nazaro se girata dekh rahe hote hain !

--------------------------------------

अपनों के लिए सैड शायरी

दिखावे के प्यार से अच्छा है,
हमे सभी से नफरत मिले कम से कम उसमे सच्चाई तो होगी !

Dikhawe ke pyaar se acchha hai,
Hume sabhi se nafarat mile kam se kam usme sacchai to hogi !

--------------------------------------

देखो अपने सारे पंख समेट ही लाया,
दूर तक उड़ कर वो पंछी अपने घर लोट ही आया।

--------------------------------------

सुखी परिवार शायरी

परिवार की कीमत उनसे जाकर पूछो,
जो खाली पेट आधी रात सडकों पर सोते हैं।

--------------------------------------

एक दुनिया मेरी भी है, जहाँ सिर्फ मै और
मेरी खुशियाँ रहती है, जहाँ मेरा परिवार रहता है।

--------------------------------------

रोटी तो हर कोई कमाता है,
लेकिन कुछ ही लोग रोटी
परिवार के साथ बैठ कर खाते है।

--------------------------------------

कुटुंब शायरी

त्यौहार में खुशनुमा माहौल बन जाता हैं,
जब खुश होकर पूरा परिवार मनाता है।

--------------------------------------

परिवार वह है जहाँ जिंदगी की शुरुआत होती है,
और प्यार कभी खत्म नहीं होता।
कभी कभी प्यार से ज्यादा परिवार की जरूरत होती है।

--------------------------------------

घर से दुखी शायरी

जहाँ सूर्य की किरण हो, वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो, वहीं परिवार होता है।

--------------------------------------

भाग्य तो आजकल सब बनाते है,
पर अपना परिवार कोई-कोई बना पाते है।

--------------------------------------

सुन्दर परिवार

परिवार वह जगह है जहाँ खुशहाली होती है,
मस्ती होती है और सुकून ढेर सारा होता है।

--------------------------------------

लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,
पर एक-दूसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है।

--------------------------------------

Best Family Shayari Collection

परिवार ही होता है पहला पाठशाला, जहाँ हमें ज्ञान, संस्कार, आदर, प्यार और खुशियाँ मिलता है।

--------------------------------------

सुख में तो सब साथ देते हैं,
लेकिन जो दुख में साथ दें,
वह परिवार ही होता है।

--------------------------------------

Top 10 Family Shayari in Hindi

बीते हुए कल में, आज में, और आने वाले कल में,
जो आपके साथ है, वो ही आपका सच्चा परिवार है।

--------------------------------------

घर के बिना कोई परिवार नहीं होता,
और परिवार के बिना कोई घर, घर नहीं होता।

--------------------------------------

घर में साथ रहना ही
सिर्फ एक परिवार नहीं कहलाता,
बल्कि एक साथ जीना और सब की
परवाह करना परिवार कहलाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ