love shayari text message | love shayari in hindi text messages

0

love shayari text message | love shayari in hindi text messages

love shayari text message | love shayari in hindi text messages

तो आज से हम भी बदलेंगे हमारा अंदाज़ ए-ज़िन्दगी 

राब्ता सबसे होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं.......😎🤞

--------------------------------------

हिचकियों को ना भेजो अपना मुखबिर बना कर.....

हमें और भी काम हैं तुम्हें याद करने के अलावा..!!

--------------------------------------

टॉप लव शायरी

अकेले करना पड़ता हैं सफ़र जहां में कामयाबी के लिए,

काफिला और दोस्त अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं !!

--------------------------------------

आज भी ये बात हम समझ ही नहीं पाते हैं !!

मुट्ठी जितने दिल में कैसे ज़माने के गम समाते हैं ?

--------------------------------------

शायरी लव स्टोरी

लफ़्ज़ों की अदला-बदली करके

दिल के जज़्बात लिखता हूं

मैं उससे बात नहीं करता पर

उसी की बात लिखता हूं...!!!🔥🔥🔥

--------------------------------------

नई दिल्ली मेट्रो में बैठा था

एक लड़की बगल में खड़ी थी

उसने अपने फोन में राष्ट्रगान बजा दिया

मैं जैसे खड़ा हुआ वह बैठ गई

राजनीतिक खेल गई डायन

😂😂😂😝😝😝😝

--------------------------------------

शायरी लव रोमांटिक 2022

निगाहें नाज़ करती है फलक के आशियाने से,

रूठ जाता है खुदा भी किसी का दिल दुखानें से!!

--------------------------------------

अब ना मैं हूं,ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे

फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे,

ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे

अब भी बाकी है कई दोस्त पुराने मेरे!!

--------------------------------------

Kiss लव स्टोरी Romantic शायरी

मेरी कीमत देख मैं केवल तुझे हासिल रही,,

और अपनी देख तू फिर से किसी का हो गया

--------------------------------------

उम्मीद का दिया अब बुझने लगा है 

वो सख्स अब हमसे रूठने लगा है....

जो कहते थे जान हो तुम हमारी, आज

किसी ओर की बाहों में उसको जान कहने लगा है..!🥀✍🏽

--------------------------------------

शायरी लव रोमांटिक SMS

पूछते हो तो सुनो, कैसे बसर होती है

रात खैरात की, सदके की सहर होती है।

--------------------------------------

तबाह हुये हम उनकी क़ातिल निग़ाह के सदक़े,

कमबख्त इस जमाने ने, मोहब्बत को बेवज़ह बदनाम कर दिया!!

--------------------------------------

हिंदी शायरी लिखा हुआ

मोहब्बत से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,

बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते हैं।

--------------------------------------

काश तुम समझ पाते...

हर बार बात प्रमाण की नहीं होती,, 

--------------------------------------

शायरी हिंदी में

तुम्हे मुझसे प्रेम है तुमसे ये सुनना बार बार,, 

मुझे अच्छा लगता है.….♥️♥️

--------------------------------------

मुर्शद,,,

समझता कोई नही,,, समझाते सब है......🙏

--------------------------------------

ये जमाना ऐसा ही है यार....

लोग ज्ञान देते हैं साथ नहीं..!🥀✍🏽

--------------------------------------

पेज पर लिखी हुई शायरी

यदि कोई तुम्हे नजर अंदाज करे दे तो बुरा मत मानना...

क्योकि लोग अक्सर हैसियत से बाहर 

महँगी चीज को नजर अंदाज कर ही देते हैं..!🥀✍🏽

--------------------------------------

शायरी लव स्टोरी Status

मुश्किल भरी सुबह है ? अपना हाथ दिल पर रखो,

इसे महसूस करो, इसे मकसद कहते हैं!

तुम किसी वज़ह से ज़िंदा हो, हार मत मानो.!!

--------------------------------------

शायरी लव रोमांटिक 2 Line

गजब हाल हे आजकल के लड़कों का भी🤔🤔

सामने रहने वाली लड़की तो सेट होती नहीं और

😂फ्रेंड रिक्वेस्ट अमेरिका में बैठी लड़की को भेजते हैं

--------------------------------------

कम लोग हो पर अपने हो...

जिन्दगी तमाशा थोड़ी है जो भीड़ चाहिए..!🤨🥀✍🏽

--------------------------------------

शायरी लव रोमांटिक 2 Line

याद तो तुम्हे आएगी मेरी….

जब तुम वही सब, किसी और के साथ दोहराओगे…!🥀

--------------------------------------

अब क्या कोई नज़रों से हमे गिरायेगा।

पायेगा क्या जो ज़िन्दगी मेरी मिटाएगा।

थक गए है जमाने से अपनी लाश ढोते।

फरिश्ता ही ख्वाब को सितारों से मिलाएगा!!🔥🔥🔥

--------------------------------------

शायरी लव रोमांटिक Attitude

ना जाने कौन सी "साजिशों के "शिकार" हो गये...

हम "साफ-दिल" होकर भी "दागदार" हो गये..!!🔥🔥

--------------------------------------

पूछा था हाल उन्होंने बड़ी मुद्दतों के बाद...

कुछ गिर गया है आँख में कह कर हम रो पड़े..!!

--------------------------------------

Heart Touching शायरी लव स्टोरी

जो सालो तक साथ रहे उन्हें बिछड़ते देखा है

हमने महोबत का रंग बदलते देखा है

--------------------------------------

न्यू लव स्टोरी शायरी

के मुर्शद,,,

मोहब्बत का यहीं दस्तूर है।।

जो मिल नहीं सकता वो ही इस दिल से दूर है.....✍😔

--------------------------------------

आज नहीं पूछते हो हाल तो क्या हुआ...

कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था..




Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !