p name shayari photo | पी नाम के शेयर चैट | फोटो पी नाम की
आज की इस पोस्ट में हम P Name Shayari लेकर आये हैं जिसमें आपको P letter name shayari देखने को मिलेगी। यहाँ पर P Name Shayri dp भी शेयर की गई हैं, जिन्हें आप अपने friends, lover, brother and sister के साथ भी शेयर कर सकते हैं। तो चलिए friends देखते हैं “p अक्षर पर शायरी”।
पि नाम फोटो दिल मे डाउनलोड
पी नाम के वॉलपेपर
पी नाम के फोटो डाउनलोड
शेयरचैट नाम के फोटो
पी नाम के स्टेटस डाउनलोड
पि नाम फोटो शायरी
ShareChat p name Photo
प्यार के मामले में किस्मत साथ नहीं देती- आपको बता दें कि "पी" नाम वाले लोगों को प्रेमी तो मिलता है लेकिन उससे प्रेम प्रसंग ज्यादा दिनों तक नहीं चलता। कभी प्रेमी से झगड़ा हो जाता है तो कभी प्रेमी छोड़ जाता है। ऐसे लोगों के लिए प्यार के मामले में किस्मत साथ नहीं देती।
शिक्षा के मामले में पी नाम वाले बहुत ही उम्दा होते हैं। ये ज्ञानी किस्म के लोग होते हैं। पी नाम वाले सुंदर होने के साथ ही बुद्धिमान भी होते हैं। पी नामवालों को जीवनसाथी बनाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
P अक्षर नाम वाले लोग बहुत ही उदार होते हैं. ये दूसरों की दिल खोलकर तारीफ करते हैं.
P अक्षर से नाम वाले लोग दिल खोलकर खर्च करने में यकीन रखते हैं. इन्हें कंजूसी बिल्कुल नहीं आती है.
P अक्षर से नाम वाले लोग काफी सोशल होते हैं और फ्लर्ट करना पसंद करते हैं.
P नाम वाले व्यक्ति अक्सर इस बारे में बहुत सतर्क रहते हैं कि दूसरे लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. इसलिए आप एक परफेक्ट शख्स बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. आपके लिए आपकी छवि और रेप्युटेशन बहुत मायने रखती है.
P अक्षर से नाम वाले लोग बुद्धिमानी और ज्ञान के लिए जाने जाते हैं. इन लोगों के अंदर एक्सप्लोर करने और रोज नई नई चीजें सीखने के लिए लालसा होती है.
P अक्षर नाम वाले अधिकतर लोग के आस-पास एक रहस्य का मौहाल बना रहता है क्योंकि ये अपने सारे राज अपने मन में छिपाकर रखते हैं. ये जल्दी किसी के सामने पूरी तरह से नहीं खुलते हैं. इन्हें अपनी निजी जिंदगी की बातें दूसरों के साथ शेयर करना पसंद नहीं होता है.
लेटर P नंबर 7 के बराबर माना जाता है और शक्ति और अध्यात्म का प्रतिनिधित्व करता है. जिन लोगों का नाम P अक्षर से शुरू होता है, उनकी लाइफ में खासी दिलचस्पी होती है. साथ ही ये काफी प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले होते हैं.
P अक्षर नाम वाले लोग अपनी नैसर्गिक क्षमता का उपयोग नॉलेज पाने में करते हैं. इनका दिमाग काफी तेज होता है और क्विक विट वाले माने जाते हैं. इनकी हाजिरजवाबी गजब होती है.
P अक्षर से नाम वाले लोग हर समय सबसे आगे रहना चाहते हैं. इसके लिए ये मेहनत भी खूब करते हैं. ये अपनी लाइफ में अपने बेहतरीन वक्ता होने की वजह से आगे बढ़ते हैं.
Pyaar naam se Shayari, images
इस दिल में तेरा नाम छुपा रखा हैतेरे नाम का पहला अक्षर अपने सीने पर बना रखा है
चांद की चांदनी तेरे सामने कम पड़ जाती हैजो तू कभी सज संवर कर सामने आती हैतेरे नाम की क्या तारीफ करूं जुबां थकती नहीं मेरीरोज़ तेरी तस्वीर देखता हूं आंखें तकती रहती तुम्हें
P नाम तेरा हमारी चाहत है दिल करता तेरी इबादत हैजब देखूं तुम्हें अपने सामने तो मेरे दिल को मिलती राहत है
पी नाम के अक्षर से शुरू होता है नाम तेरातेरे ही नाम को सोचते रहना है काम मेरा
पी अक्षर से तेरा इतना प्यारा नाम हैतेरी खूबसूरती जैसे वादियों में ढलती शाम है
P name love shayari
मैं तेरे पी अक्षर के नाम पर मरता हूँतुम भी खुद को मेरे नाम कर लो
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box