पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी | padhai ke liye motivational shayari
कभी कभी किसी की जुनून को देख कर
अपने आप में भी जुनून आ जाता है
--------------------------------------
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं।
--------------------------------------
लक्ष्य प्राप्ति के लिए शायरी
तब तक अपने काम पर काम करें
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते I
--------------------------------------
उठो तो ऐसे उठो
कि फ़िक्र हो बुलंदी को..
झुको तो ऐसे झुको,
कि बंदगी भी नाज़ करे Read more....
--------------------------------------
परिंदो को मंज़िल मिलेगी यकीन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है..
अक्सर वो लोग खामोश रहते है
ज़माने में जिनके हुनर बोलता है
--------------------------------------
बच्चों के लिए मोटिवेशनल शायरी
मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो
यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है
--------------------------------------
दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं
लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत बदल ले ऐसी हमारी फितरत है I
--------------------------------------
पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी Morning
जिंदगी में उस Level तक पहुंच,
जाओ कि लोग आपको खोकर पूरी जिंदगी पछताएं।
--------------------------------------
सफलता की राहों पर जब-जब धैर्य टूटा है,
समझलो तभी सफलता से उसका दामन छूटा है
--------------------------------------
study motivation
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो
दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है I
--------------------------------------
कभी यह मत सोचो कि आप अकेले हो
बल्कि यह सोचो की आप अकेले ही काफी हो
--------------------------------------
Study motivation quotes in hindi
रोग अगर इश्क़ का होगा तो बर्बाद कर देगा और
अगर किताबों का होगा तो आबाद कर देगा .
--------------------------------------
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान
क्यूंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता
--------------------------------------
जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन
खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे
बेहतर करने का हुनर रखते हो।
--------------------------------------
जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा
--------------------------------------
मैं नहीं मानता दुनिया के तौर तरीकों को ये मेरी
जिंदगी है तो जीने का अंदाज भी मेरा होगा
“देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो ! क्योंकि वक़्त
के साथ लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं
--------------------------------------
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो..
ज़िंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो
राह के पत्थर से बढ़के कुछ नहीं है मंजिले
रास्ते आवाज़ देते है, सफर जारी रखो
--------------------------------------
मंजिल से आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर
मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर
--------------------------------------
पढ़ाई के लिए शायरी
में असफल नहीं हुआ, मैंने 1000 तरीके सीखे जो काम नही करते
आपकी मेहनत आपको कभी निराश नहीं करेगी
--------------------------------------
परीक्षा से समय डर सबको लगता है पर
फेल वही होते हैं जो पढ़ाई नहीं करते
--------------------------------------
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक़्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो
--------------------------------------
पढ़ाई पर फनी शायरी
चलता रहूँगा पथ पर
चलने में माहिर बन जाऊंगा..
या तो मंजिल मिल जायेगी
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा
--------------------------------------
महान कार्य को करने का एक ही तरीका है
जो आप कर रहे हैं उसे पसंद करें
– Steve Jobs स्टीव जॉब्स
--------------------------------------
सफलता के लिए प्रेरक शायरी
तुम्हे सपने देखने होंगे, तभी तुम्हारे सपनें सच होंगे
– डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम
--------------------------------------
कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,
कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे,
अपने हाथ की लकीरो को मत देखो,
इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे।
--------------------------------------
गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी
“समस्या को पहली बार में सामना करने से मत डरो
क्योंकि सफल गणित भी ज़ीरो से शुरु हुआ था”
– डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम
--------------------------------------
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर दिन जिन्दगी का इम्तिहान होता है
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है!
--------------------------------------
पढ़ाई पर मोटिवेशनल
सफलता तक पहुंचने का कोई शॉर्टकट नहीं है
तुम्हे सभी सीढ़ियां चढ़नी पड़ेंगी
--------------------------------------
सफलता तुम्हारी तरफ चलकर नहीं आएगी
तुम्हे उसे दौड़कर पकड़ना होगा
--------------------------------------
हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है
इसीलिए अपने लक्ष्य पर काम करो
--------------------------------------
बेस्ट मोटिवेशनल शायरी
सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना,
जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना,
कदम कदम पे मिलेगी मुश्किलें आपको,
बस सितारे चुनने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना
--------------------------------------
अगर तुम सिखने की इच्छा नहीं रखते तो कोई तुम्हे नहीं सिखा सकता,
और अगर तुम सीखना चाहते हो तो कोई तुम्हे नहीं रोक सकता
--------------------------------------
पढ़ाई पर सुविचार
अच्छी किताबे और अच्छे लोग
तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढना पड़ता है।
--------------------------------------
अगर तुम वह चाहते हो जो अभी तक तुम्हरे पास नहीं है,
तो तुम्हे वह करना होगा जो तुमने अभी तक नहीं किया
--------------------------------------
सफल होने का सीधा तरीका है दूसरों से ज़्यदा मेहनत करो,
दूसरों से ज्यादा जानो, और दूसरों से कम उम्मीद रखो
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box