pyar emotional shayari | प्यार इमोशनल शायरी
तेरे मेरे दरमियां ,कुछ तो जरूर है....
बिखरी है तन्हाई ,पर दिल को सुकून है....!!!
--------------------------------------
मुझे मर जाने का ग़म नहीं।
फ़िक़्र तुम्हारी तन्हाई का है।
--------------------------------------
Emotional shayari in english
तुम महफूज़ रहते हो मुझमें,
मैं तुम्हें बहुत संभाल कर रखती हूँ,
यकीन मानो तुमसे ज्यादा तुम्हारा ख्याल रखती हूँ ...!!
--------------------------------------
अपने अल्फ़ाज़ों से यूँ ना छू जाया करो हमको।
देर तक फिर हमें ख़ुद को है भूलना पड़ता।
--------------------------------------
तन्हाई बेहतर है।
रुसवाई की कीमत से।
--------------------------------------
जिन्दगी एक मुख़्तलिफ़ गम के सिवा कुछ नहीं,,
खुशी भी याद आती है तो आंसू बन के आती है।
--------------------------------------
Beautiful Emotional Shayari
उसने कहा बहुत कम बोलती हो तुम
शब्द बहुत तोल कर बोलती हो तुम
--------------------------------------
ज़बाब हमारा बस एक मुस्कान था
दर्द छुपाना आख़िर कितना आसान था...!!
--------------------------------------
सख्त मुस्किल में किया हिज्र ने आसान मुझे
दूसरा इश्क हुआ पहले के दौरान मुझे
--------------------------------------
अटकना, रुकना, रुक-रुक के चल जाना..!
साँस मेरी तेरे जाने से परेशान बहुत है।।
--------------------------------------
Emotional shayari life
उनका दिया हर तोहफा अजीज है हमे,
लेकिन उनके दिए इस झुमके में जान बसती है हमारी....
--------------------------------------
लोग अक्सर बिछड़कर रोते हैं, यारा..
लेकिन मुझे तो तुझसे मिलकर खूब रोना हैं...😔
--------------------------------------
ख़ुद को तराशा तो यह नतायज निकले फ़िर..!
तुम ना छोड़ते तो,,, कहीं और से छोड़े जाते हम।।
--------------------------------------
जब मिलेंगे खूब लड़ेंगे,
हर वक्त प्यार अच्छा नहीं होता......
--------------------------------------
Emotional shayari 2 Line
पता नहीं_किस मिट्टी की बनी है ये_ख़्वाहिशें,
मरतीं_हैं_तड़पती हैं फिर भी रोज़_जन्म लेतीं हैं!!
--------------------------------------
उफ्फ , धड़कनों की ये बेसब्री...
इंतजार उसी का है जो बेफिक्र है....
--------------------------------------
कभी कभी एक कप चाय
खुद के साथ भी जरूरी होती है....
--------------------------------------
मेरी शिकायतें और दुआएँ
सब तुम्हारे लिए ही हैं.....
--------------------------------------
Heart Touching Emotional Shayari
गुनाहगार के अश्को ने कर दिया साबित...
ग़म-ए-हुसैन ही ईमान की अलामत है....
--------------------------------------
ऐ चाँद...
अब मेरे होसलौं की तू ज़िद देखना,,,
इक रोज़ तेरे घर पर मेरा आशियाना होगा,,,,
--------------------------------------
काश कभी वो ख्याबों वाली रात ठहर जाए,,,
असलियत की सुबह में क्या रखा है,,,,
--------------------------------------
समझदारी मुझमे कभी आएगी ही नही...
जो बाट सको नादानी मेरी तो साथ चलना....
--------------------------------------
इमोशनल इमेज शायरी
सजदे में रख कर सिर को ना उठाया हुसैन ने,,,
मेरे हुसैन की अब तक नमाज़ जारी है,,,,
--------------------------------------
“रुख़ रब का किया था उसे भूलाने के वास्ते,
दुआओ में हाथ उठे तो फिर उसे ही माँग बैठे!”
--------------------------------------
हम आज भी उसकी सलामती की दुआ मागते है ।
जिसने हमें बहुत सम्भाल के तबाह कीया ।। 🖤🖤🖤
--------------------------------------
इमोशनल शायरी डाउनलोड
प्यार का साज़ दे रही हूँ तुम्हें,
दिल का राज़ दे रही हूँ तुम्हें....
ये शाय़री,,गज़ल सब बहाने हैं,
मैं तो आवाज़ दे रही हूँ तुम्हें....
--------------------------------------
मुझे बुला के कभी पास बिठा लो अपने।
ज़िन्दगी इतनी भी मसरूफियत अच्छी नहीं लगती।
--------------------------------------
नफ़रत भी उसी से है परस्तिश भी उसी की ,
इस दिल सा कोई हम ने तो काफ़र नहीं देखा ।
--------------------------------------
इमोशनल शायरी लिखकर
इस तरह याद आ कर बेचैन ना किया करो,,
एक ही सज़ा काफ़ी है के पास नहीं हो तुम
--------------------------------------
कैद में गुजर गई, वो उम्र बड़े काम की थी.!!
हमने भी हंस कर काटी क्योंकि जंजीर तेरे नाम की थी.!!
--------------------------------------
ओए सुन
अपने दिल का स्क्रीन शॉट तो भेज जरा
मैं भी तो देखूं उसमें और कौन-कौन रहता है...🤔.
--------------------------------------
सुनो... !!
मेरी फिकर करते हो ना....
तब जिंदगी.... जिंदगी सी लगती है.....!!
--------------------------------------
Sad emotional shayari in english
सुनो
सिरहानेे रखी है यादे तुम्हारी
किसी रोज जो न जगूँ तो ओढ़ा कर
हमेशा के लिए विदा कर देना....❤
--------------------------------------
तेरी आँखों ने लगाई है नशे की आदत वरना..,
कभी जिया करते थे हम भी होश में ....!!
--------------------------------------
बेवजह खरीदते हैं आईने तो लोग..,
बंद आँख करके भी अपनी हक़ीक़त जानी जा सकती है...
--------------------------------------
इमोशनल शायरी स्टेटस
उनको ही खटकता हूं साहिब जहां मैं झुकता नहीं..,
बाकी जिनको मैं अच्छा लगता हूं वह झुकने भी नहीं देते...
--------------------------------------
जिंदगी वक्त के बहाव में है,
यहां हर आदमी तनाव में है...💔
हमने लगा दी पानी पर तोहमत,
यह नहीं देखा कि छेद नाव में है...💔
--------------------------------------
ख्वाब कहाँ, नजर कहाँ, ज़िंदगी कहाँ, बसर कहां ,
एक तेरा ख्याल है बस बाकी अब मुझे अपनी खबर कहाँ..
--------------------------------------
इमोशनल शायरी मराठी
ज़िंदगी से ज़िंदगी का मिलना अभी बाकी है
तेरे हिस्से की ज़मी बाकी है मेरे हिस्से का आसमाँ बाकी है|
--------------------------------------
गुलाब रखा था उसने छुपकर मेरी किताब में,
उस बचपने के इश्क़ में पाकीज़गी बहुत थी...!!
--------------------------------------
इमोशनल शायरी इन हिंदी व फ्रेंडशिप
केवल इश्क़ होने से क्या होता है
सनम ईश्कबाज भी होना चाहिए।।
--------------------------------------
खुली किताबों सी न बनाओ जिंदगी कुछ राज राज ही रहने दो
दुनियां पढ़ने में नही बल्कि पन्ने फाड़ने मे खुश होती है..
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box