Sad Bewafa pic Boy Girl | सेड शायरी
लाख व्यस्त रहे ये ज़िन्दगानी..
तुम्हारे लिए हर वक़्त मौजूद हूँ, जाना ❤️
════════════❥❥════════════
खुद को समेट के खुद में सिमट जाते है हम,
एक याद उनकी आती है फिर से बिखर जाते है हम..
════════════❥❥════════════
Bewafa Shayari in Hindi
अकेलापन कहता है कोई महबूब बनाया जाए,
जिम्मेदारियां कहती हैं वक़्त बर्बाद बहुत होगा।
════════════❥❥════════════
हर नाकाम मोहब्बत को, रोना नहीं होता नसीब,
इक कंधे की तलाश में कहीं सुबकती जरूर है।
════════════❥❥════════════
अपने अधूरे इश्क की पूरी दास्तां
शायद कभी ना सुना पाऊं मैं,
रो पडूंगा शुरुआत में ही, बस जान लो
मैं इश्क में नया था, नया था...
════════════❥❥════════════
Bewafai Sila Diya
आवाज़ अख़रने लगे जिन्हें आपकी
उन्हें खामोशियां तोहफ़े में दीजिए,
मायने खो दे जहां आपकी मौजूदगी
वहां से दूरियां बना लीजिए..
════════════❥❥════════════
जैसे पानी किसी नदी के लिए..!!
इश्क लाज़िम है, जिंदगी के लिए.!!
════════════❥❥════════════
बेवफा शायरी इन हिंदी 2022
मरता था मैं तुम पर,
काश तुम मुझे जिंदा रख पाती।
════════════❥❥════════════
रूह छूकर कोई गुजरे तो मुहब्बत कहना..
जिस्म छूकर तो हवाएँ भी गुज़रती है...
════════════❥❥════════════
BeWafa Tujhko Bhulaya Nahi
तकदीर को कुछ
इस तरह अपनाया है मैंने,
जो नही था तकदीर में
उसे भी बेपनाह चाहा है मैंने।🥰❤️❤️
════════════❥❥════════════
नशा मोहब्बत का हो तो कमाल होता है जनाब,
पर नशा एक की मोहब्बत का हो तो बवाल होता है..!
════════════❥❥════════════
बेवफा शायरी फोटो
उनके लाख मुरीद ही सही, हमें क्या गम,
गर वो मेरा मुरीद, तो मसला ही ख़तम....!
════════════❥❥════════════
तड़प कर गुजर जाती है हर रात आखिर,
कोई याद ना करें तो क्या, सुबह नहीं होती!
════════════❥❥════════════
Ishq, Dhokha Aur Bewafai
बहुत पाने की चाहत मे बहुत कुछ छूट जाता है,
कोई शीशा या पत्थर हो हमेशा टूट जाता है,
करुँ कोशिश हजारो मै हजारो को मनाने की,
एक तो मान जाता है दूसरा रूठ जाता है.......
════════════❥❥════════════
अब नहीं करेंगें किसी के भी दावों पे यक़ीन।
इक तुम्हारे जाने से हमको तज़ुर्बा खूब हुआ।
════════════❥❥════════════
मुझे साँवले रंग से मोहब्बत करने का गुमां है,
इस जमाने में गोरे रंग वाले फरेबी बहुत है.....!
════════════❥❥════════════
Bewafa Shayari
फ़ासलों की वजहें ख़त्म हो जाती है,
फिर भी,फ़ासले बाक़ी रह जाते हैं ।
════════════❥❥════════════
हमने कई दफ़ा खुद ठीक महसूस करने के लिए..
उनसे उनकी तबियत पूछी है..❤
════════════❥❥════════════
Sad Bewafa Shayari Hindi
यूँ तो एक आवाज दूँ और बुला लूँ तुम्हें मगर,
कोशिश ये है कि खामोशी को भी आजमा लूँ जरा।
════════════❥❥════════════
वो चाहता तो खरीद सकता था हमें,
उसे कहो जेब में "दिल" रख कर चले....!!
════════════❥❥════════════
Dard Bhari Bewafa Sad Shayari
बिछड़ कर तुझसे कैसे ऐ मेरे हमदम बिख़र जाऊँ,
तेरी पाज़ेब से टूटा हुआ घुंघरू नहीं हूँ मैं...
════════════❥❥════════════
आखिर खाक हो गया न गुरुर तेरा,
हमने चाहना छोड़ा,लोग पूछना छोड़ दिए।
════════════❥❥════════════
New Shayari Bewafa Image
खास तो बहुत है हम भी उनके,
मगर उनकी फुर्सत के हिसाब से !!!
════════════❥❥════════════
दरअसल एक बात पूछनी थी, क्या इजाजत हैं?
थोड़ा सा सुकून चाहिए, क्या तुम्हें हमारी मुहोब्बत कबूल हैं?
════════════❥❥════════════
Bewafai Shayari
मसला ये नही की तुमसे मुहोब्बत हैं,
मसला ये हैं कि सिर्फ तुमसे ही हैं बेहद हैं
════════════❥❥════════════
तेरी मोहब्बत की तलब है इसलिए हाथ फेलाते हैं,
वरना हम तो कभी अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं मांगते हैं.
════════════❥❥════════════
Best Bewafa Shayari Photo
आज भी तेरी याद सताती है
पहले दुआ देते थे...अब गाली अपने आप आ जाती है
🤬🤬🖤🖤🔥🔥😎😎✌️✌️💯💯😈😈
AAJ BHI TERI YAAD STATI HAI
PEHLE DUAA DETE THE...AB GALI APNE AAP AA JATI HAI
🤬🤬🖤🖤🔥🔥😎😎✌️✌️💯💯😈
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box