sad broken shayari | सेड ब्रोकन शायरी
ढल जाती है हर चीज अपने वक़्त
पर बस एक व्यव्हार और लगाव ही है
जो कभी बूढ़ा नहीं होता।
--------------------------------------
बस तेरी मर्जी ही चली है कब चला जोर मेरा
एक तेरी आवाज सुनी है दिल में ही रहा शोर मेरा
--------------------------------------
Broken Heart Shayari Copy paste
इंतजार है कि कोई एक शख्स ऐसा मिले
जो बस मेरा होकर मिले .. ❤️🌹
--------------------------------------
किसी ने पूछा लड़की होने का सबसे कठिन हिस्सा क्या है?
उसने आँसू के साथ जवाब दिया,
शादी के बाद अपने ही घर में मेहमान बनना।
--------------------------------------
रूह को छू जाएगी मेरी नज़र इस कदर देखो न हमे मेरी नज़रों में कुछ कशिश है कहीं मोहब्बत न हो जाए तुम्हे
--------------------------------------
तुम मेरी खुली किताब हो
और मुझे किताबों से बहुत प्यार है
--------------------------------------
Heart broken Shayari in Hindi for Girlfriend
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ!
सामने न सही पर आस-पास हूँ!
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे!
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
--------------------------------------
रेत पर नाम कभी लिखते नहीं;
रेत पर नाम कभी टिकते नहीं;
लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं;
लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं!
--------------------------------------
Broken heart Shayari in english
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए!
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए!
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था!
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए!
--------------------------------------
क्या अजीब सी ज़िद है, हम दोनों की,
तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की,
और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की..... 💔
--------------------------------------
2 line heart broken shayari in english
मन नहीं भरता फोन पर बात करने से.....
दिल तरसता है तुम्हे सामने बिठाकर बात करने को..!🥀
--------------------------------------
चलो कायनात का बंटवारा करते हैं...
तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा...🙂❤️
--------------------------------------
ठुकराया हमने भी बहुतों को है तेरे ख़ातिर
तुझसे फ़ासला भी शायद उनकी बद्दुआओं का असर है
--------------------------------------
2 line Heart broken Shayari
Thukra Do Agar De
Koi Zillat Se Samundar Bhi
Izzat Se Mil Jaye
Woh Qatra Hi Bohut Hota Hai
--------------------------------------
कुछ दर्दे इश्क तो हमें भी बयां कर लेने दो...
इज़हार ना सहीं,इक तरफा प्यार ही कर लेने दो.!!🥀✍🏽
--------------------------------------
Heart broken Shayari in Hindi for Boyfriend
Uske दिल में... मुझे एक alag मुकाम chahiye था...
Yaaro...
Koi मंदिर ka प्रसाद thori था... Jo line में lag जाता...
--------------------------------------
दर्द मेरा तू नहीं समझी तो फिर समझेगा कोन....
मेरे हक में तू नहीं बोली तो फिर बोलेगा कोन...!😔💔🥀
--------------------------------------
तेरे प्यार ने मुझे बहुत कुछ सिखला दिया
डरता था पहले सब्दो से आज तूने मुझे शायर बना दिया ।
--------------------------------------
ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी 1 line
Sun... Oyyy... Ladki...
इजाज़त na मांग... Verna तुझको रोक loonga में...
Jaana... यूँ छोड़ kar jaa... Ke... मुझे खबर tak ना ho...
--------------------------------------
💛 Ek raaz mohobbat ka shine me chupaya he
Izhar laboo par he dil keh nahi paya he
Sharmayein shi najro ka samjho to ishara tum
Jhukti hui palko ne fir tujhko bulaya he
Ek raaz mohobbat ka shine me chupaya he 💛
--------------------------------------
Boy ब्रोकन हार्ट शायरी
Ab tum mujhe bure lagne lage ho
Mere andar ka shayar mar gaya kya
Mein ab aaina kam hi dekhti hoon
Mera khud se bhi ab ji bhar gaya kya
Me ab rehti hu aksar khoyi khoyi
Koi mujh par bhi jaduu kar gaya kya
--------------------------------------
Koi usko prem ki chadar udha kar le gaya
Or ham rishte ka shman karte reh gaye
--------------------------------------
Jo zahir na kar sake wo dard kasa
Jo dard ko samjha na sake wo humdard kaisa
--------------------------------------
4 Line Broken Heart Shayari
Suno...
चेहरे ki baat नहीं thi... Magar उसके haath में...
Yaaro...
ऎसी koi लकीर thi... Hum जिसके फकीर the...
--------------------------------------
Suno...
मुझे uski udaasi ने bataaya...
Ab बिछड़ jaana ज़्यादा ज़रूरी he...
--------------------------------------
ख़ामोशी से चले जाने वाले
ज़िन्दगी भर दिल मे शोर मचाते है
--------------------------------------
बात सिर्फ मोहब्बत की थीजो तुमसे हो गई
वर्ना मेरा गुजारा तो सांप वाली गेम से भी हो जाता था
--------------------------------------
Broken Heart Shayari Copy paste
ना कोई मंजिल है ना कोई किनारा है....
ना हम किसी के ना कोई हमारा है..!!💔🥀✍🏿
--------------------------------------
हक़ से मिले अगर तो उसकी नफ़रत भी है,
क़बूल मुझे ।
ख़ैरात में मिले प्यार से परहेज़ है मुझे ।
--------------------------------------
नफ़रत करना तो कभी सिखी ही नहीं
हमने दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर....
--------------------------------------
प्यार का मतलब यॆ नही होता कि
आपकी कोई Girlfriend या Boyfriend हो !
" प्यार " का मतलब यॆ होता हॆ कि कोई SPECIAL हो
जिसकी आप फिक्र करो और जिसे आपकी फिक्र हो
--------------------------------------
वो भी तड़प ना जाये तो इस “इश्क़” पे लानत,
बस मुझसे एक बार निग़ाह मिलाने की देरी है....
--------------------------------------
Sad Shayari
अच्छा सुनो ना! जरूरी नही हर बार शब्द ही हो..
कभी ऐसा भी हो ,मैं सोचू और तुम समझ लो..!
:
ये ही मोहब्बत है...!
--------------------------------------
उसकी शिद्दत किसी इबादत से क्या कम होगी,
जो आपके साथ होकर आपके लिए दुआ मांगे,
और आपके साथ ना होकर भी ।
--------------------------------------
देखकर हाल.. मेरी नाकाम-ए-मुहब्बत का दोस्तों,
टूटकर मेरी हथेली से लकीरें बिखर पढीं..!
--------------------------------------
सादगी तो देखिए इन आंखों की,
हमसे बचने की कोशिश में......
हमें ही बार बार देखती है ।🤗🙂🙂
--------------------------------------
Broken Heart Shayari Emoji
ऐसा दिल हम रखते ही नहीं....
जो तुम्हारे अलावा किसी और को चाहे...!!
--------------------------------------
मैं इबादत क़बूल समझू अपनी,
अगर एक झलक तेरी तेरे क़रीब से मिल जाये..
--------------------------------------
अफ़सोश के सिवा कुछ बचता नही मोहब्बत में
कभी किस्मत तो कभी महबूब दग़ा कर जाता है
--------------------------------------
टिके है विश्वास के धागों पर जो रिश्तें,,,,,,
भूलकर भी उन्हे कभी उलझने न देना....
--------------------------------------
लव शायरी हिंदी में
तू बदली कसम खाकर
और मैं बदला ज़ख्म खाकर
--------------------------------------
मुझको सूली पे चढ़ाकर भी दुखी है दुनिंया,
वो मेरी मौत नहीं,आँखों में डर देखना चाहते है..!!🙂🙂
--------------------------------------
कैसे रोने दे सकता हूं उस इंसान को ,
जिसे मेने खुद रो रो कर मांगा था....!❣❣
--------------------------------------
बड़े मेले की छोटी सीे दुकान हूं मैं,,,,,
अपनों की भीड़ में गुमनाम हूं मैं.....
--------------------------------------
Broken Heart Shayari, Hindi
“kya sitam hai ki ab teri surat,
ghaur karne pe yaad aati hai.”
--------------------------------------
“jo naseeb mein hai, woh chal kar aayega,
jo nahin hai, woh aa kar bhi chala jayega.”
--------------------------------------
खुलने लगे हैं शहर आओ मुलाक़ात करेंगे,
‘मोबाइल’ मत लाना हम ‘बात’ करेंगे।
--------------------------------------
"जिसके हिस्से में रात आयी है,
यकीन जानिये उसके हिस्से में चाँद भी होगा"..!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box