sad dp shayari | सेड डीपी शायरी

0

sad dp shayari | सेड डीपी शायरी 

sad dp shayari | सेड डीपी शायरी

तुम्हारे बगैर ये वक़्त, ये दिन और ये रात, 
जान मेरी, गुजर तो जाते है मगर गुजारे नहीं जाते...!!!

════════════❥❥════════════

इश्क़ करते हो तो बस हल्के से इशारा करो,
ज़रूरी नहीं कि खुलकर तमाशा करो...!!!

════════════❥❥════════════

So sad dp shayari

ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता,
एक ही शख़्स था जहान में क्या...!!!

════════════❥❥════════════

सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं,
और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं...!!!

════════════❥❥════════════

Sad Shayari Dp

आख़िर क्या गुज़री होगी उसके दिल पर,
जब ना-पसंद शख़्स ने उसका घुंघट उठाया होगा...!!!

════════════❥❥════════════

नज़र जो कोई भी तुझ सा हसीं नहीं आता,
किसी को क्या मुझे ख़ुद भी यक़ीं नहीं आता...!!!

════════════❥❥════════════

Life Sad Shayari Dp

जो कभी मेरे अल्फ़ाज़ ना समझ पाया,
वो भला मेरी ख़ामोशी क्या समझेगा...!!!

════════════❥❥════════════

अक्सर जिद्द को पकड़े रहने से,
 हाथ और साथ दोनों छूट जाते हैं..!!!

════════════❥❥════════════

तुम किसी की नहीं हो सकती,
मैंने तुम्हे अपना बना के देख लिया...!!!

════════════❥❥════════════

Sad dp shayari boy

आधा सच ये है के वो मुझ पे किसी की निग़ाह तक बरदास नही कर सकता, 
पूरा सच ये है, उसने मुझे मुक्मल् किसी के लिए छोड़ दिया 

════════════❥❥════════════

खैरियत नहीं पूछते मेरी, मगर ख़बर रखते हैं..
 मैंने सुना है कि वो, मुझ पर ही नज़र रखते हैं ... 

════════════❥❥════════════

sad shayari😭 life girl

शरारत ना होती तो शिकायत ना होती,
नैनों में किसी की यूं नजाकत ना होती,
ना होती बेकरारी ना होते हम यूं तन्हा,
ज़हान में ये कम्बखत मोहब्बत ना होती.

════════════❥❥════════════

वो भी किस्तों में दिखाती है मुझे अदाएं अपनी,
मुर्शिद वो होने भी नहीं देती मुझे पूरा पागल।।

════════════❥❥════════════

Very Sad Shayari Image

लौटा जब वो बिना जुर्म की सजा पाकर
सारे परिंदे रिहा कर दिए उसने घर आकर...😔💔

════════════❥❥════════════

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक्क नहीं।

════════════❥❥════════════

Love Sad Shayari Dp

गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हिरा है,
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।

════════════❥❥════════════

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, 
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम, 
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन 
मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम

════════════❥❥════════════

New sad Shayari DP for boys

वो आय मेरी कब्र पर अपने हमसफ़र के साथ।
कौन कहता है दफनाए हुए को जलाया नहीं जाता।

════════════❥❥════════════

*निगाहें कुछ इस क़दर मशरूफ़ रहीं तुम्हारे दीदार में*
*"उम्रभर आगरा में रहकर भी हमने ताजमहल नहीं देखा*

════════════❥❥════════════

Sad Shayari Image Download

*_आखें तो कैदखाने से बाहर ना आ सकी,_* 
*_पर जिन्दगी के खवाब अन्धेरे में पल गए,_*

════════════❥❥════════════

तेरे नाम का गुलाल हवा में उड़ा दिया!
अपनी मोहब्बत का रिश्ता दूर से ही निभा दिया...❤️

Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !