sad shayari bf | सेड शायरी बीएफ
तलाश....
मैं भी तलाश में हूँ किसी अपने की
कोई तुम सी तो हो पर किसी और की ना हो..💌
--------------------------------------
साहब.....
वो लड़का उसके इश्क में झुका क्या की..
मोहतरमा ने उसे गिरा हुवा ही समझ लिया..💌
--------------------------------------
मोहब्बत...
हकिकत में हकिकत है हकिकत को खुदा जाने
मुर्शद...
मेरे दिल में मोहब्बत है तेरे दिल कि खुदा जाने..💌
--------------------------------------
कॉल पर.....
बात करू तो लड़ती है ना करू तो झगड़ती है
यार मेरी वाली तो कॉल पर भी थप्पड़ जड़ती है...💌
--------------------------------------
आशिक....
चार दिन का इश्क हम नहीं करते.
गांव के आशिक है हर किसी पर नही मरते...💌
--------------------------------------
कम्बख्त दिल ....
एक हसरत थी कि कभी हमे भी मनाये वो..
पर ये कम्बख्त दिल उनसे रूठा ही नहीं..💌
--------------------------------------
मन पसंद शख्स...
भाड़ में जाए मेरा मन पसंद शख्स...
मुर्शद...
जो मेरा बने मैं उस पर कुर्बान....💌
--------------------------------------
बिछड़ना....
और फिर यूँ रख लिया मैंने उनकी बातों का मान
उन्होंने कहा बिछड़ना है - हमने कहा खुदा हाफ़िज़..💌
--------------------------------------
इश्क...
इश्क - इश्क होता है साहिब हर
जगह दिल फेंकने को नहीं कहते हैं...💌
--------------------------------------
उलझते-सुलझते हुए ज़िन्दगी के ये लम्हें...!!
और खुशबू बिखेरता हुआ तेरा महकता सा ख़याल...!!!!
--------------------------------------
सैड सॉन्ग शायरी
बेइन्तहा इश्क़ है.. बेपरवाह उस लड़के से..!!
ख़ामोश लफ्ज़ लिए.. झांकता है खिड़की से..!!
ख़्वाहिश हसरतो का मेरे पास अंबार है..
सच कह रही हूँ.. उससे बेहद मुझको प्यार है.!!!!
--------------------------------------
Sad Shayari तुम्हारा साथ
उसने बालों में लगाया मेरे तो पता चला..!!
'की फूल किस लिए बनाये गए है..!!
--------------------------------------
मौहब्बत में हारी हुई लड़की ,
न शराब पीती हैं न सिगरेट फूकती हैं....
वो खुद को किसी अनजान के हवाले कर देती हैं.... 💔
--------------------------------------
बहुत ही सैड शायरी boy
“एक शाम कहा था अलविदा उसने,
तब से बस…हर शाम से डर लगता है !!
--------------------------------------
पुरानी चाहत के ज़ख्म भरे नही हैं अब तक
और एक लड़का पीछे पड़ा है, बड़े जतन से…!!.😒😒
क्या करूँ.....🤔🤔😂😂
--------------------------------------
एक आंसू गिरते ही हंस जाती हूँ मैं.....
मेरी कोशिश यही रहती है कि अब दूसरा ना गिरे....!!
--------------------------------------
वो शहर का सबसे आवारा लड़का था ......
जिसे मैने दुपट्टे के एक कोने से बांध रखा है.. 🙈
--------------------------------------
Gf Bf Sad Shayari in Hindi
वो किसी और से हँस हँस कर बात करता है
तकलीफ़ में देखा था मैंने उसे , अपने साथ 💔
--------------------------------------
जब हक़ीक़त है के हर ज़र्रे में तू रहता है।।
फिर ज़मीं पर कहीं मस्जिद कहीं मंदिर क्यूँ है।।
--------------------------------------
“अरमान तमाम उम्र के सीने में दफ़न है,
हम चलते फिरते लोग मज़ारों से कम नहीं!”
--------------------------------------
सर्द सुबह की,गर्म चाय के पहले घूँट से तुम,
ज़िन्दगी की 'आह' को 'आहा' कर देते हो...
--------------------------------------
Sad Shayari
आज भी दुनिया में अच्छे और प्यारे लोग है....😍😍
जैसे कि आप मुझे ही देख लो😜🤣🙈
--------------------------------------
कुछ सवाल है तुझसे ए जिंदगी
कौन सा कसूर है मेरा जो मुझे इतने दर्द दे रही
--------------------------------------
सीने से लगाने वाली शायरी
इश्क मुक्द्दर है कोई ख्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमे हर कोई कामयाब नही
जिन्हे मिली मंजिले उन्हे उंगुलियो पर गिन लो
जो बर्बाद हुए उनका कोई हिसाब नही💔
--------------------------------------
जो हसीन हुआ करते है साहिब
जिन्दगी मे वीरानियां भी उन्ही की निशानी है ।।
--------------------------------------
सैड शायरी इन हिंदी फॉर लव बेवफा
कहने को ज़िंदगी थी बहुत मुख़्तसर मगर
कुछ यूँ बसर हुई कि ख़ुदा याद आ गया
--------------------------------------
नाम क्यों लें किसी गली, किसी शहर का,
बस एक काम है, और काम से कहीं जा रहें हैं हम..!
--------------------------------------
पाँव फैलाये तो फिर देखी न चादर हमने___
तुझको चाहा तो औक़ात से बढ़कर चाहा___!!!
--------------------------------------
निश्छल बचपन को,ईश्वर... कहाँ समझ आता है
प्रभू भाव के भूखे हैं,उन्हें निर्मल भाव ही भाता है।
--------------------------------------
सैड शायरी हिंदी स्टेटस
दुआ करो कि ये सफ़र अब सफ़र न हो,
ख्वाहिशें चल पड़ी है..नए रास्तों पर !!
--------------------------------------
थम गया मेरे ख्वाबो का सफर,
रस्ते पर कुछ यूँ मिले..... तुम
--------------------------------------
मुझे...इंतजार है उनके आने का ,
इन बोझिल लम्हो को मीठी याद बनाने का..!!
--------------------------------------
सैड शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend
मैं ठीक हूँ..
कहने में,अक्सर कुछ भी ठीक नही होता,
तुम खुश रहो..
ये कहने वाली आँखों का मंजर अक्सर सूना होता...!
--------------------------------------
अपने चेहरे पे कोई भी दर्द मत लिखो...!!
क्योंकि वक़्त के पास न आंखें हैं, न एहसास है, ना दिल...!
--------------------------------------
जिंदगी का जख्म और ना दे मुझे सैड शायरी
न जाने छू के उसे कैफ़ियत क्या होगी...??
जिसको सोच के चेहरा गुलाब हो जाये...!!!!
--------------------------------------
हम तन्हा हैं ये मलाल अपनी जगह...!!
वो तन्हा है हमसे ये देखा नहीं जाता...!!!!
--------------------------------------
रुलाई शायरी
उसके हर ज़ख्म पर दिल निसार होता है...!!!
ज़ालिम कितना भी हो यार तो यार होता है...!!!!
--------------------------------------
लिबास ए मोहब्बत ना बदला कीजिए
इश्क़ बेहद संजीदा हैं हर एक से किया ना कीजिए
--------------------------------------
जब दुनिया छोड़कर जाएंगे हम याद आएंगे Shayari
इक मुहब्बत थी जिसे ज़ाहिर न किया हमने कभी,
इक ख़ज़ाना था जिसे ज़ेर-ए-ज़मीं रहने दिया..!
--------------------------------------
यूं मिटाया है तेरी याद को दिल से हमने,
जैसे बेवा कोई सिंदूर मिटा देती है!
--------------------------------------
जो हमें समझ न सका Shayari image
बहुत लड़े हम उससे...
पर उसकी यादों से हार गए...
--------------------------------------
लगा के आग मोहब्बत में हमने ये शौक पाले है....
कोई पूछे तो कह देना हम "शायराना अंन्दाज" वाले है
--------------------------------------
कभी मय-कदा कभी बुत-कदा कभी काबा तो कभी ख़ानक़ाह,
ये तेरी तलब का जुनून था मुझे कब किसी से लगाव था …….!!
--------------------------------------
आखिर उसने कह दिया शायरी
दर्द वो दिल की समझे नहीं
हम बेजुबां होते गये,
वफा मेरी मेरे दिल में ही रह गई,
और मुफ्त में बदनाम होते गये....
--------------------------------------
ग़म-ए-हयात में इस कदर बिखरी दिल की दुनियाँ
आँखें जब सोच के थक जाती हैं तो_रो देती हैं
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box