shayari sad shayari | शायरी सेड शायरी

0

shayari sad shayari | शायरी सेड शायरी  

shayari sad shayari | शायरी सेड शायरी

तुमने वादा तो किया था ख्वाब में मिलने का....

ये हमारी बदनसीबी कि हमें नींद ही नहीं आयी….....!

════════════❥❥════════════

इजहार तो नहीं कर पा रहें,

हां मगर मोहब्बत गज़ब की करता हूं.

════════════❥❥════════════

मोहतरमा...... 

हम तो जल्दी अपनी Dp नही बदलते....

महबूब क्या खाक बदलेंगे...!

════════════❥❥════════════

सच्ची मोहब्बत में एक उसूल होता हैं,,,
.
.
महबूब दिल भी दुखाये तो कुबूल होता हैं...

════════════❥❥════════════

मेरी नजर से कभी खुद को देखना

तुम खुद ही खुद पे फिदा हो जाओगे

════════════❥❥════════════

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है ….

दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है

════════════❥❥════════════

नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर..

कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए….

तो भी दिल धड़क जाता है….

════════════❥❥════════════

मुझे👧देख कर आसमान 🌌के तारे 🌟 भी.

मेरी तरफ गुस्से😈 से देख रहे है….

और पूछ रहे है “हमारा एक तारा🌟 तुम्हारे पास कैसे..?

════════════❥❥════════════

🌹मुश्किल भी तुम हो, हल भी तुम हो ,

होती है जो सीने में , वो हलचल भी तुम हो ..!!🌹

════════════❥❥════════════

बहुत ही ​खूबसूरत ​लम्हा​ था वो …

जब उसने कहा था ​मुझे​ ​तुमसे​ ​मोहब्बत​ ​है​ 

​और​ ​तुमसे​ ​ही​ ​रहेगी​ 😘

════════════❥❥════════════

shayari sad shayari | शायरी सेड शायरी

जिन्दगी ने जगा रखा है यूँ ही
कोई मौत से बोले कि सुला दे मुझको...!!

════════════❥❥════════════

बोल तो दें कि तुमसे मुहब्बत है।
महफ़िल में हंगामा खड़ा हो जाएगा।

════════════❥❥════════════

Judai Shayari

सिर्फ इतना ही बता दे मेरे खामोश मसीहा...!!
मैं तेरे कितनी करीब से गुजरूँ...की तू बोल उठे...!!

════════════❥❥════════════

मेरे अल्फ़ाज़ ही मेरा किरदार बताते है..
किसी के दिल को छूते है और 
किसी के दिल को लग जाते है...
और मेरे दुश्मनों के दिल को चीर जाते हैं...❣️

════════════❥❥════════════

जला दो इस शहर क़ो मुझे सर्दी लग रही है,
साला नफरत ज्यादा और मोहब्बत कम लग रही है 🤣😂

════════════❥❥════════════

Sad Quotes

क्यूँ खुद से ही बग़ावत करते हो,,,??
मान क्यूँ नही लेते तुम्हे भी😘 इश्क़ है....!!

════════════❥❥════════════

तमन्ना-है-की हर-तमन्ना-मे-तू-ही-तू-रहे..,
तेरे-बगैर-मै-ना-रहूं-मेरे-बगैर-तू-ना-रहे....!!

════════════❥❥════════════

तुझे ये खबर तक न हुई ।
के एक उसे याद करने
के खातिर मैने क्या कुछ खोया है ।।🖤🖤🖤

════════════❥❥════════════

वो अपने होठों से उतरी हुई चाय देकर
मुझ पे एहसानों के पहाड़ गिरा देता है

════════════❥❥════════════

Fadu Sad Shayari in Hindi

तेरे आने से आई है रौनकें, रुख़सार पर..!
वरना बीमार को तो बस, दवाओं से काम था।।

════════════❥❥════════════

न आया तुझे सलीका, रस्म-ए-मोहब्बत निभाने का...!!
न आया हमें भी हुनर, तुझे भूल जाने का...!!!!

════════════❥❥════════════

नजरों ने बुलाया है नजरों में चले आईये...!!
ज़िद छोड़िये ना अपने घर में चले आईये...!!!!

════════════❥❥════════════

वो मेरा हमसफर भी था वो मेरा रहगुजर भी था...!!
मंजिलें ही एक न थीं, दरमियाँ ये फासला भी था...!!!!

════════════❥❥════════════

Sad Shayari 2022

दिल में,नजर में, रुह की गहराइयों में है...!!
वो शख्स आज भी मेरी तन्हाईयों में है...!!!!

════════════❥❥════════════

हम तो अभी मोहब्बत में जी भी ना पाए थे...!!
कि तुम ने नफरतों में जीना सिखा दिया...!!!!

════════════❥❥════════════

मुहब्बत हाथ में पहनी हुई चूड़ी की मानिन्द है 
संवरती है खनकती है खनक के टूट जाती है 

════════════❥❥════════════

नास्तिक हुआ करता था जो कभी ..
मेरी ज़िंदगी हो कर मेरे लिए ज़िंदगी की दुआ माँगता हैं.. 

════════════❥❥════════════

Sad Shayari For Boys

"वो मौका ही नहीं देता इज़हार करने का"
"वो जानता है कि मैं उसे पसन्द करती हूँ"

════════════❥❥════════════

अभी कुछ हि वक़्त बीता था के थोड़ा सम्भल पाये थे..
के जिंदगी तूने एक नया दर्द अता कर दिया ।।

════════════❥❥════════════

इंतजार तेरा खास मुश्किल नही है जिंदगी..
बस फिक्र है कि तुम आओ और मैं न मिलूँ..!!

════════════❥❥════════════

घुटन होने लगी जिन्दगी से ।
मोहब्बत बजह तू है जो जिन्दगी बोझ लगने लगी ।। 🖤

════════════❥❥════════════

बहुत सैड शायरी

मेरी पायल की आवाज़ से तो सब पहचान लेते है मेरे आने का...। 
बात तो तब है.. जब मेरी दस्तक से पहले तेरे दिल पे आहट हो...!

════════════❥❥════════════

दोस्तों के दिल में हूँ दुश्मनों के दिमाग में...!!
मुझे बेघर करने में तुम्हें कई साल लगेंगे......!!

════════════❥❥════════════

तुम्हें मुबारक हो दुनियां की शान-ओ-शौकत ।
हम फकीर है , हमारा श्यमशान महल है ।

════════════❥❥════════════

रे फकीरे बाँध दे कोई धागा नज़र-ए-उलफत का,,,
बेपनाह इश्क़ अब मेरी रूह में उतरने लगा है....!!

════════════❥❥═══════════

Sad Shayari

खुद ही डांटे खुद ही लगाए सीने से..,,
प्यार में कभी कभी ये रवैये अच्छे लगते हैं...!!!

════════════❥❥════════════

सभी मुबतिला ए मोहब्बत हैं लेकिन,,
किसी को किसी से मोहब्बत नहीं

════════════❥❥════════════

तुझको पाने में मसअला ये है तुझको खोने के वस्वसे रहेंगे......
एक मुद्दत हुई है तुझसे मिले तू तो कहता था राब्ते रहेंगे........

════════════❥❥════════════

उड़ा दी सारी ख्वाहिशें फिजाओं में कहीं.....
रंग सारे पसंद के ही मिले यह जरूरी तो नहीं

════════════❥❥════════════

sad shayari😭 life girl

जब रिश्तें रुलाने लगे तब इग्नोर करना सीखो
तुम्हारी जिंदगी बहुत आसान हो जायेगी

════════════❥❥════════════

मुझको तो एक हादसा ऐसा भी याद है
आँखों में आँखें डाल के लूटा गया था मुझे

════════════❥❥════════════

है जो तुझमे दम तो दे दे आज इन लबों पे हँसी,, !!! 
कल तो हम ख़ुद भी ढूँढ लेंगें " वजह मुस्कुराने की "!!!!

════════════❥❥════════════

sad shayari😭 life boy

गम इस कदर मिला की घबरा के पी गए
ख़ुशी थोड़ी सी मिली तो,, मिला के पी गए

यूँ तो आदत नहीं पीने की.... 
शराब को तन्हा देखा तो,, तरस खा के पी गए...!!!!

════════════❥❥════════════

सुनो... 

सिर्फ़ मुहब्बत से बात नहीं बनेगी
तुमको चाय भी बना कर पिलानी पड़ेगी,,!!

════════════❥❥════════════

हर वक़्त हथौड़ी हाथ मे हो तो
हर मसला कील नज़र आता है,,,,!!!!

════════════❥❥════════════

sad shayari😭 life 2 line

अकड़ दिखाते हैं पर अंदर से डरते हैं
हम आम आदमी हैं,, कई बार मरते हैं..!!!!

════════════❥❥════════════

किसी की आदत लगने में वक़्त नहीं लगता,,, 
मगर उस आदत को खत्म करने में..
पूरी ज़िंदगी लग जाती है....!!!!

════════════❥❥════════════

मुझे अपनी धुँधली तस्वीर ही पसंद है... 
साफ़ तस्वीरों में तो आप भी नज़र आते हैं..!!!

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !