shayri ki dayri love | शायरी की डायरी लव

0

shayri ki dayri love | शायरी की डायरी लव

shayri ki dayri love | शायरी की डायरी लव

आना पड़ जाता है आसमां से भी टूट कर तारों को 

जब ज़मीन पर मोहब्बत का इंतहान होता है 

--------------------------------------

लेखनी से लेख तो हर कोई लिखता है 

हर कोई लेखक तो नही 

कुछ शायर भी है जो हाल ऐ दिल बयां कर देते है

--------------------------------------

Shayri Ki dayri in Hindi Sad

बड़ा फर्क है किस्मत और हुनर में साहब!

हुनर सड़को पर नाच करता है और किस्मत महलों में राज 

--------------------------------------

ब्यूटीफुल हिन्दी लव शायरी

इश्क और प्यार की बाते है दबा के ही रखा करो दिल में

ये मोहब्बत जो है ढिंढोरा पीट देती है मोहल्ले में 

--------------------------------------

Shayri Ki dayri Attitude Boy

गर मोहब्बत है तो सामने आया करो

यूं ख्वाबों में आना अच्छा तो नही

--------------------------------------

शायरी की डायरी Image

हाथ मिलाने से अच्छा था नजर मिला लेते 

कुछ अपनो से बाते इशारे में भी होते है 

--------------------------------------

Shayri ki dayri Dosti

इशारों में भी हमे कुछ बाते समझाया गया 

की तुम गैर हो और अपनो को चाय पिलाया गया 

--------------------------------------

लव शायरी अप्प

बेगाना हमने नही किया किसी को 

जिसका भी दिल भरता गया वो हमे छोड़ता गया 

--------------------------------------

शायरी की डायरी 2021

शायर होने का नुकसान का नुकसान भी मुझे हुआ 

मैने उनसे कहा मोहब्बत है तुमसे 

और उसने कहा 👏वाह👏 वाह !

--------------------------------------

Shayri ki dayri Attitude

अच्छी लगी ये मोहब्बत की गलियां 

जिंदगी रही तो एक बार और मोहब्बत करेगे हम भी 

--------------------------------------

मेरी डायरी स्टेटस

मैने मोहब्बत भी दो लोगो से किया 

एक जो मेरी ना हो सकी  और 

दूसरा जिसका मैं न हो सका 

--------------------------------------

Shayri ki dayri English

शहर में उनके आज हलचल सी मच गई 

सुना है कोई नैनो से दिल चुराने वाला आया है 

--------------------------------------

मेरी डायरी Motivation

तुम खुद को अपने संभाल रखा करो 

ना जाने क्यों तुम मेरे ख्यालों में आ जाती हो 

--------------------------------------

Shayri ki Dayri

बहक जाया करता हूं तुम्हारे आ जाने पर 

तुम नजरो से एक पर ओझल ना होया करो 

--------------------------------------

शायरी की डायरी डाउनलोड

हम बुरे है आप के लिए पर हमारी आदतें बुरी नही 

हम घर से दूर तो रह लेंगे पर चाय से कोई दूरी नही 

--------------------------------------

Shayri ki dayri Love Image

मैं शायरी नही लेख लिखता हू

लोगो को नही दिल को देख लिखता हूं

जिंदगी लिखनी बाकी रहेगी हमेशा

चेहरे पर आई हुई उदासी और मुस्कान हर एक लिखता हूं

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !