sorry shayari in english | सॉरी शायरी इन इंग्लिश
दर्द हो दिल में तो दुवा कीजिये दिल ही जब दर्द हो तो क्या कीजिये
हम को फ़रियाद करनी आती है आप सुनते ही नही तो क्या कीजिये.
--------------------------------------
Sorry shayari for wife in english
इश्क की नगरी में माफ़ी नहीं किसी को भी
इश्क उमर नहीं देखता बस उजाड़ देता है.
--------------------------------------
माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं होता के हम गलत और सही है
बलके असल मतलब ये है
के हम रिश्ता निभाने की सलायियत इस से जायदा है
--------------------------------------
BF se Sorry shayari in english
इस कदर मेरी मोहब्बत का इम्तिहान तो न लीजिये,
नाराज हो क्यों ये तो बता दीजिये,
माफ़ कर दो गर हो गयी है हमसे कोई भूल,
पर ऐसे दूर जा के सजा तो न दीजिये.
--------------------------------------
गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे?
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे?
--------------------------------------
Sorry Shayari for Friend
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा
ऐसे आने से तो बहेतर था न आना तेरा.
--------------------------------------
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए.
--------------------------------------
Sorry Shayari
बस एक माफ़ी तौबा कभी जो इससे सताए तुम को
लो हाथ जुड़े लो कान पकडे अब और कैसे मनाये तुमको
तुम्हारे आते ही इस नगर से हमें तानाफत सी हो गई
में शरारत भी कैसे सह लो के छोड़ रही है हवाएँ भी तुमको
--------------------------------------
मेरे खुवाबों में वो तीर चला कर काली गई
में सोया थ मुझ को जगह कर चली गई
मैंने पूछा चाँद कैसे निकलता है
वो अपने चहेरे से जुल्फें हटा कर चली गई
--------------------------------------
sorry shayari, 2 lines
आबाद रहेगी ये दुनिया हमारे बाद भी
हम नहीं होंगे तो कोई और हम सा होगा.
--------------------------------------
खता हो गई हो तो सजा भी सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यू है वजह भी बता दो.
--------------------------------------
Sorry shayari for gf in Hindi English
देर हो गई याद करने में ज़रूर लेकिन
तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो.
--------------------------------------
बड़ी मुश्किल से संभले हैं टूट जाने के बाद,
हम आज भी रो देते हैं मुस्कुराने के बाद,
आपसे मोहब्बत थी कभी बेइन्तेहाँ हमें,
मगर अहसास हुआ आपसे बिछड़ जाने के बाद Sorry.
--------------------------------------
सॉरी जान शायरी
फिजा को लग गई शायद तेरे आने की खबर
हमारे शहर में ऊथरा है कमाल का मौसम.
--------------------------------------
आबाद रहेगी ये दुनिया हमारे बाद भी
हम नहीं होंगे तो कोई और हम सा होगा
--------------------------------------
सच्चे दिल से सॉरी कहने वालों को माफ कर देना
क्योंकि आजकल कोई किसी की परवाह नहीं करता।
--------------------------------------
Sorry Shayari in Hindi for Girlfriend
प्यास ऐसी है के पी जाओं आँखें उसकी
नसीब ऐसा है के एक झलक भी नहीं
बे इत्नेहा मोहब्बत कोई हम से सीखें
जिसे टूट कर चाहा उसे खबर भी नहीं.
--------------------------------------
उससे ज़रूर माफ़ी मांगो जिससे तुम चाहते हो
उसे मत छोड़ो जो तुम्हें चाहता है
उस से कुछ न छुपाओ जो तुम पे ऐतबार करे
--------------------------------------
सॉरी शायरी
तेरे चहरे में मेरा ही नूर होगा फिर तू न कभी मुझ से दूर होगा
सोचों किया खुशी मिलेगी जान उस पल
जिस पल तेरी मांग में मेरा सिन्दूर होगा.
--------------------------------------
रखो नाराजगी दिल में,
दिल को साफ कर दो,
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा,
बेहतर है उन्हें माफ कर दो।
--------------------------------------
Best Friend Sorry shayari in English
पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं,
Sorry तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं,
तुम रूठी रहो हमसे, इस बात में दम नहीं।
--------------------------------------
जिंदगी की राह को हमेशा रखो साफ़,
किसी से माफी मांग लो,
तो किसी को कर दो माफ़।
--------------------------------------
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।
--------------------------------------
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से।
--------------------------------------
अजीब शब्द है SORRY!
इंसान कहे तो झगड़ा ख़त्म,
डॉक्टर कहे तो इंसान ख़त्म।
--------------------------------------
Sorry shayari for bf 2 lines In english
सॉरी बोल दियें वहाँ भी जहां हम गलत न थे क्योंकि,
मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी और उसे मुझे गलत साबित करने की।
--------------------------------------
जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता,
दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं।
--------------------------------------
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,
माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किये है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
--------------------------------------
वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे,
गलती मेरी होती और माफ़ी वह मांगते थे।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box