शायरी लव स्टोरी 2 Line | love Shayari
एक बार पी थी चाय किसी के हाथ की
सांसों में इलायची की महक आज भी है.🥀
-------------------------------------------
इतना घमंड किस बात का साहब
सांस किसी का इंतजार नहीं करती
या तो चलती है या चली जाती है...
-------------------------------------------
तुम्हारी हर एक बात मान ली है हमने
मुझे छोड़ने की जिद ठान ली है तुमने
सब कुछ तो दिया है यार ये भी देते हैं
अगर मेरी जान मांग जान ली है तुमने
-------------------------------------------
बरबाद कर देती है मोहब्बत
हर मोहब्बत करने वाले को,
क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता
और दिल बात नहीं मानता।
-------------------------------------------
तलब अपनी बढ़ाओ पहले फिर हम से प्यार करना,
इश्क जब ना संभले तुमसे तब ही हम से इजहार करना..
-------------------------------------------
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो
लेकिन जब वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है
जिसे वो दिल से प्यार करता हैं... ❤️
-------------------------------------------
मरने वालों को जीना सिखाते हो
जीने लगे हम तो जान निकाल लेते हो
आसमानों के ख्वाब दिखाते हो
और पैरों से जमीन छीन लेते हो
-------------------------------------------
Mana ki waqt sata raha hai..
Magar kese jina hai vo be bata raha hai .!!
-------------------------------------------
दिल को समझाने के लिए अब हम ये कहते हैं,
कि पा लेने से इश्क़ इश्क़ नहीं रहता।
-------------------------------------------
न अहसास बचे हैं, न अल्फ़ाज़ बचे हैं,
खो गयी है मुस्कान, बस राज़ बचे हैं।🥀🥀🌷
-------------------------------------------
तेरी तस्वीर, तेरी यादें ,तेरे ख्वाब, तेरी ही बातें....
मैं अपने ही मकान में किरायेदार सी हो गयी हूं !!
-------------------------------------------
वोह खफा हों, या हम खफा हों....
बस यही दुआ है, एक साथ ना खफा हों !!
-------------------------------------------
साथ छोड़ना हो तो मुझ में कमियां बहुत हैं...
अगर साथ निभाना है तो खूबियां भी कम नहीं !!
-------------------------------------------
तुम्हें मुहब्बत में सुकून मिल रहा है...
यकीनन तुम्हारे इश्क में कुछ कमी है !!
-------------------------------------------
गज़ब का खुमार लिए फिरते हैं आँखों में
जो भी नज़रें मिलाएगा मारा जाएगा
-------------------------------------------
लौट कर नहीं आयेंगे दुबारा.
जरा सोच समझ कर खोना मुझे .
-------------------------------------------
"लफ़्ज़ों" में भी "ज़िम्मेदारी" झलकनी चाहिए...!!
क्योंकि आपको "बहुत" से लोग "पढ़ते" है...!
-------------------------------------------
दुनिया ऐसी ही है,,,
तुम्हारा गुस्सा देखेंगी उसके पीछे का दुःख नहीं....💔
-------------------------------------------
मै चुप नही हूं ,
मेरा “मौन” बहुत कुछ कह रहा है ,
तुम सुन पाने में असमर्थ हो !!
-------------------------------------------
जो हमारे खिलाफ है वो अपना ध्यान रखे
ओर जो साथ है उनका ध्यान हम खुद रखेगे...
-------------------------------------------
हो कोई ऐसी सड़क जिसपे कोई न आता जाता हो....!!
बस बारिश हो, हम हों, तुम हो और सिर्फ 'एक' छाता हो....😊😘❤
-------------------------------------------
वो जब मेरे माथे को चूमते है...
गाल खुशी से लाल हो जाते हैं..!!❤️
-------------------------------------------
शायरी लव स्टोरी 2 Line
कभी देखा है खुदा को नज़दीक से तुमने...
कभी किसी को सीने से लगा कर तो देखो...
-------------------------------------------
इश्क़ बेशकीमती था मेरा...
लोग हीं बाजारू निकले...
-------------------------------------------
बरसों गुजारा है तुम्हें...
तुम मेरा आखिरी जमाना हो...
-------------------------------------------
अरे हम तुमको कैसे भूल सकते है ज़नाब
तुमसे ही तो सिखा तन्हाई मे याद करना ll
-------------------------------------------
खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2 lines
क्या कहें ज़िंदगी के बारे में .....
एक तमाशा था .. उम्र भर देखा ..😊
-------------------------------------------
किसी से मिलते ही उलझ गए तुम
किसी को ताउम्र उलझाए रखा..!!
-------------------------------------------
"तुम्हें भूलने की कोशिश करूँगी मैं,
हो सके तो तुम भी मुझे याद ना आना !!"
-------------------------------------------
एक एहसास मेरा ....
"ना तुम होते ना हम रोते,..!!
-------------------------------------------
टॉप लव शायरी
छोड़ो भी! पुरानी बातों में अब भी गुम कहाँ हो
मैं भी अब मैं कहाँ हूँ, तुम भी अब तुम कहाँ हो ll
-------------------------------------------
हमको दिल से भी निकाला गया फिर शहर से भी
हमको पत्थर से भी मारा गया फिर जहर से भी ll
-------------------------------------------
अब मेरे हाल पे क्यों तुमको परेशानी हैं
अब तो तुम मुझसे मोहब्बत भी नही करते lll
-------------------------------------------
मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी
कुछ तो हैं इस शहर में अगर मै छोड़ना चाहूं तो ये मुझे नही छोड़ता
मुझे अगर छोड़ता हैं तो मुझे वापस लौट के आना पड़ता हैं
भटकता फिर रहा था गम लिपट कर मुझसे ये बोला
कहा जाऊ शहर भर में तो सिर्फ़ तुझे जानता हूं....🥺💔
-------------------------------------------
“मत समझो...,
लेकिन ग़लत मत समझो!”
-------------------------------------------
"मेरे चुप रहने से नाराज़ ना हुआ करो,
गहरा समुंदर हमेशा ख़ामोश रहता है!"
-------------------------------------------
Kiss लव स्टोरी Romantic शायरी
वफ़ा की गलियाँ क्यूँ इतनी संकरी हैं,छोर ही मिलता नहीं
प्यार की ये पहली शरायत,प्यार इसके बिन पनपता नहीं
-------------------------------------------
चलिए ख़ैर वो कम से कम मुस्करा दिए,,,
मेरे ग़म आज के कुछ कम ही कर गए!!
-------------------------------------------
“हमारा रिश्ता भी पहाड़ों सा हो गया है...,
जब तक इधर से आवाज़ ना दो...उधर से आवाज़ नहीं आती!”
-------------------------------------------
चमन वीरान है ,अब तक गुँचें खिल नहीं पाए...
बड़ी ताख़ीर कर दी है किसी ने मुस्कुराने में....
-------------------------------------------
शायरी लव स्टोरी Status
जिंदगी अजीब मोड़ पर ले आई है,,,
तुम चुप हो मुझ से और मैँ चुप हूँ सबसे,,,,
-------------------------------------------
अकेले बैठे बैठे हंस रहे हो जनाब 😊
पागल हो, या मोहब्बत का इरादा हैं😍
-------------------------------------------
माफ़ करना आज जरा देर से आयी हूँ!
इस महफ़िल में!
आज कलम से नही दिल से लिखूंगी मैं!!
-------------------------------------------
खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2022
वो बुरा भी जो कहे, तो बुरा लगे ना हमें...
जाने इश्क़ ने क्या, पट्टी पढ़ा रक्खी थी....
-------------------------------------------
जाने कौन सी शौहरत पर आदमी को नाज़ है....
जो आखरी सफर के लिए भी औरों का मोहताज है...!!
-------------------------------------------
खूबसूरती का तो हर कोई आशिक होता है...
किसी को खूबसूरत बनाकर इश्क किया जाय तो क्या बात है..!!
-------------------------------------------
कदम तेरे तरफ़ खिच जाते है ।
मेरे रग रग मे तुम समाये हो ।।
-------------------------------------------
शायरी लव रोमांटिक
शिद्दत-ए-इश्क़ नहीं देखता महबूब पत्थर है या कोहिनूर है
गर इश्क इश्क है तो हर हाल में मंजूर है
-------------------------------------------
चाह कर भी साथ नहीं छोड़ रही जिंदगी ।
और बो था जिसने चाहकर छोड़ दिया ।
-------------------------------------------
तेरी पाकीज़ा निगाहों में फितूर आ जाएगा,,,
आइना मत देख, तुझमें भी ग़ुरूर आ जाएगा...!!
-------------------------------------------
2 line लव स्टोरी शायरी हिंदी में Instagram
उसने मेरा फोन number ले लिया ये उसका talent था,
अब उस number पर फोन नहीं लग रहा है ये मेरा talent है।...
-------------------------------------------
दोनों का कुछ भी नहीं हो सकता ...
मैं मुँह बनाने में माहिर और वो बातें ...
-------------------------------------------
शाम से माँगने लगते हैं रौशनी की भीख।
मैँ ख़ुद बुझी हूँ चराग़ों को क्या जलाऊंगी।
-------------------------------------------
गजब लव शायरी
ज़माना जानता है ये....कि मेरी रूह तुझमें बसती है ..
मेरे वज़ूद की ख़ुशबू यूँ तेरे साथ चलती है...!!
-------------------------------------------
लोगों की मोहब्बत पानी के बुलबुले जैसी है
ज्यादा देर नहीं रहती,
खुदा की मोहब्बत आबे-हयात है,
अमर है, कभी खत्म नहीं होने वाली..!!!
-------------------------------------------
जरूरतो को हमने हवा दी नही वरना,,,
आशियाने की फिकर मे रोशनी होती अपने घर में भी,,,,
-------------------------------------------
“बहाना एक ही बहुत होता है...,
निभाना हो...या जाना हो!”
-------------------------------------------
शायरी लव स्टोरी SMS
“वो मुझे चाहता है शिद्दत से...,
ये वहम जाता नहीं है मेरा हकीकत हैं!”
-------------------------------------------
छुपाए से कहीं छुपते हैं दाग़ चेहरे के,,,
नज़र है आइना-बरदार आओ सच बोलें,,,,
हमें गवाह बनाया है वक़्त ने अपना,,,
ब-नाम-ए-अज़्मत-ए-किरदार आओ सच बोलें,,,,
-------------------------------------------
हर सुबह इज़हार-ए-इश्क़ किया करते है...
हम चाय वाले है यारों
औऱ चाय से ही मोहब्बत किया करते है....
-------------------------------------------
अभी तक शायद कांच थे तभी तुझे चुभते थे...
दुआ करते है कि आईना बन जाये,कम से कम रोज हमे देखोगे तो सही.....!!
-------------------------------------------
Heart Touching शायरी लव स्टोरी
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर,,,
अदायें लाख तेरी, बेताब दिल एक मेरा....
-------------------------------------------
वो कीमत न् लगा सकें हमारी वफाओं की...
हम वफा करके बदनाम हो गये.....
-------------------------------------------
मेरी आह का तुम असर देख लेना...
वो आएँगे थामे जिगर देख लेना....
-------------------------------------------
हमसे ना मिला करो अदाकार की तरह,,,
हम चेहरा पढ़ लेते हैं अख़बार की तरह,,,,
-------------------------------------------
न्यू लव स्टोरी शायरी
एक ही शख्स से मतलब था......
वो भी मतलबी निकला....!!
-------------------------------------------
चांद से फूल से या मेरी ज़ुबाँ से सुनिए
हर तरफ आपका क़िस्सा हैं जहाँ से सुनिए ...l
-------------------------------------------
“ये भी अच्छा हुआ कि उसे पा ना सके।
हमारा हो के वो बिछड़ता...तो क़यामत होती।”
-------------------------------------------
एक फूल हैं जो मैयत मे चढ़ाने के लिये ।
मेरी रुख्सती में तुम चढ़ाओं ।।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box