प्यार में धोखा बेवफा शायरी 2022 2 लाइन
रात की खामोशी रास नहीं आती,
मेरी परछाईं भी अब मेरे पास नहीं आती,
कुछ आती भी है तो बस तेरी याद,
जो आकर भी एक पल भी मुझसे दूर नहीं जाती।
--------------------------------------
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई मकसद का तलबगार मिला।
Hamein Na Mohabbat Mili Na Pyar Mila,
Humko Jo Bhi Mila Bewafa Yaar Mila,
Apni To Ban Gayi Tamasha Zindagi,
Har Koyi Maksad Ka Talabgaar Mila.
--------------------------------------
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी
रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो।
--------------------------------------
उसको क्या सज़ा दूं,
जिसने मोहब्बत में हमारा दिल तोड़ दिया,
गुनाह तो हमने किया,
जो उसकी बातो को मोहब्बत का रंग दे दिया।
--------------------------------------
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
तू सितम कर ले तेरी हसरत जहाँ तक है
वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है।
--------------------------------------
प्यार में धोखा बेवफा शायरी ShareChat
बरसों गुजर गए हमने रो कर नहीं देखा,
आँखों में नींद थी मगर सो कर नहीं देखा,
वो क्या जाने दर्द-ए-मोहब्बत क्या है,
जिसने कभी किसी का होकर नहीं देखा।
--------------------------------------
आना टूटा रिश्ता लेकर
गुंजाइश की बात करेंगे___!!
--------------------------------------
ये जो सर नीचे किए बैठे हैं,
जान कितनों की लिए बैठे हैं¶
--------------------------------------
प्यार इकट्ठा दे दिया ...तो उन्हें सस्ता लगा
टुकडो़ में देते तो शायद कीमत समझ आती___!!❤️💞
--------------------------------------
बिछड ने पर मर जाऊंगा दर्द शायरी 2 लाइन
"तुम्हें हुस्न पर दस्तरस है
मोहब्बत - वोहब्बत बड़ा जानते हो
तो फिर ये बताओ कि तुम उसकी आंखों के बारे में क्या जानते हो "
--------------------------------------
ये ज्योग्राफिया, फ़लसफ़ा, साइकोलाॅजी, साइंस, रियाज़ी वगैरह
ये सब जानना भी अहम है मगर उसके घर का पता जानते हो ?
--------------------------------------
सब कुछ जान के भी चुप हैं,
ये कमज़ोरी नहीं फितरत है हमारी.!!🙂🙂
--------------------------------------
घाव को भरने के लिए ये ज़रूरी है कि
आप उसे खरोचना बंद कर दें..!! ;
--------------------------------------
जबरदस्त बेवफाई शायरी
नजरअंदाजी का बहुत शौक था उनको,
हमने भी तोहफे में उनको उन्हीं का शौक दे दिया।
--------------------------------------
नादान आयने को क्या खबर,
कुछ चेहरे, चेहरे के अंदर भी होते है। 💯🖤
--------------------------------------
नकाब है सबके चेहरे पर,
लोग मुस्कुराके धोखा देते है!💔🥀
--------------------------------------
बहुत सस्ती है दर्द
इसलिए हर कोई मुफ्त में दे जाता है..!!
--------------------------------------
मज़ाक का सहारा लेकर लोग दिल की बात कह जाते हैं !
--------------------------------------
दर्द शायरी 2 लाइन
आज़ाद कर दिए हमने
मनपसंद लोग, अब न कोई ख्वाइश रही न कोई रोग..😊
--------------------------------------
उस मोड़ पर आ गई है जिंदगी,
जहां मुझे कुछ चीजें पसंद तो हैं
पर अब चाहिए कुछ नही ।🖤🖤
--------------------------------------
Once you feel you are avoided by someone,
never disturb them again.
--------------------------------------
आपने तो आदत सी बना ली है हमे उदास करने की,
हम ही कबख्त बेवकूफ हैं जो बार बार आपको मौका देते हैं.!!🥺
--------------------------------------
बेवफा औरतों की शायरी
मुझे आज भी वही पसंद है,
जो नफरत के काबिल भी नही है___!!
--------------------------------------
Lord Krishna says,
दुनिया के सारे खेल खेल लेना
पर भूल कर भी किसी की भावनाओं के साथ मत खेलना क्यूँकि, ये वो गुनाह है,
जो मैं कभी माफ़ नहीं करता ..!
--------------------------------------
मेरे न होने का असर तुम पर
मेरे न होने के बाद ही दिखेगा.
--------------------------------------
हमारी ख़ामोशी को
हमारा घमंड मत समझना,
कुछ ठोकरें ऐसी खाई हैं
कि अब बोलने का मन नहीं करता💔
--------------------------------------
प्यार के मैसेज धोखा शायरी लव फोटो
खुश होण का ताबीज़ बणवाया है
उस फ़कीर नै ,भरोसे तै परहेज बताया है🙂💔
--------------------------------------
एक रोज़ कोई आएगा सारी फुर्सतें लेकर,
एक रोज़ हम कहेंगे ज़रूरत नहीं रही अब !💯
--------------------------------------
अरे... 🙂 जा मैडम 🧚
जिले अपनी जिंदगी💸⌛
तेरी जान छोड़ दी हमने •🦅
कहे... खुद हैं बेवफा💔
कलम तोड़ दी हमने✍️
--------------------------------------
मुबारक हो तनै
एक हासदा खेलदा बालक
बर्बाद कर दिया🙂💔
--------------------------------------
बेवफा प्रेमिका के लिए शायरी
मखा रै कयाते दूर होंगी
बोली मतलब खातिर यारी लाई थी
दादरी आले तू जमा
भोला बाला बालक था🙂
तनै जीना सिखान आई थीं....
--------------------------------------
उसका पहला इश्क़ कोई और था
पर उसने मुझे भी आख़िरी नहीं रखा💔
--------------------------------------
रो-रोकै आंधी हो ज्यागी
मैडम
यार मूडकै नहीं आणे ⚠️
--------------------------------------
हमनै भी देखी है या दुनिया आजमा क
धोखा देज्या हैं लोग करीब आके🙏
--------------------------------------
बेवफा शायरी दो लाइन
किसी सच्चे व्यक्ति का दिल तोड़कर
किसी तीसरे के पास खुशी ढूंढने जाते हैं,
वो लोग अक्सर धोखा खाते हैं ..!
--------------------------------------
Busy थी, Net Slow था, Bhrosa रखो,
इन 3 झूठी बातें सुन कर थक चुका था यार मैं..!!
--------------------------------------
जब चाहा Message किया ...
जब चाहा Ignore कर दिया,
मैं तो समझा प्यार किया....
पर तुमने तो सिर्फ Timepass किया..!!
--------------------------------------
लै मैडम छोड़ दिया तेरा हाथ....
जै तनै मेरे तै बड़िया की तलाश है.....!!
--------------------------------------
दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी
दवा भी चल रही है मर्ज भी बढ़ रहा है,
खुदा जाने कौन मेरे
मरने की दुआ कर रहा है....🙂
--------------------------------------
GB WHATSAPP USE कर क
न्यू कह स यार मैं ONLINE कम
आऊं सु
--------------------------------------
सब समझ आ गया मोहतरमा
20-21 साल का लड़का अचानक से पंखे पर क्यों
लटक जाता है.....,🥺🥺
--------------------------------------
पढ़के तेरी Chat पुरानी हांसी आजा है के
तू झूठ कितनी सफाई ते बोल्या करती थी
--------------------------------------
बेवफाई सुविचार
खुद पर मुझे इतना तो यकीन है
जो मुझे खोयेगा यकीनन एक दिन रोयेगा जरुर ..🙏
--------------------------------------
जब देखता हूं लोगो के हस्ते हुए चेहरे,
तो दुआ करता हु, इन्हे मोहब्बत ना हो..!!
--------------------------------------
यादें मरती नहीं,
मार डालती हैं. ..!!!
--------------------------------------
कौन समझ पाया है आजतक हमें
हम अपने हादसों के इकलोते गवाह हैं..!!
--------------------------------------
दर्द शायरी चार लाइन
यादाश्त कमज़ोर कर दे ,ए मेरे मालिक,
कुछ यादों को मैं शिद्दत से मिटाना चाहता हूँ..!!
--------------------------------------
अगर मौका मिला तुझे फिर से पाने का,,
तो ऐसे मौके को गवा देना ही अच्छा है..!!
--------------------------------------
जो डरा हि नहीं मुझे कभी खोने से,
वो क्या अफ़सोस करता होगा मेरे ना होने से.💔
--------------------------------------
हवा भी नही लगेगा ऐसा काट कर जायेगी
बात करेगी प्रेमी से नाम बुआ के लड़के का बताएगी...💯
--------------------------------------
बेवफाई के मैसेज
इश्क है वो मेरा,
और मैं मजाक हु उनके लिए..!!
--------------------------------------
मीठे लोगो से मिलकर मैने जाना
कड़वे लोग अक्सर सच्चे होते है
--------------------------------------
काश हमारी लाइफ में भी एक Delete का बटन होता
तो हम कुछ रिश्ते, कुछ झूठे लोग,
और कुछ यादों को ज़रूर Delete कर देते..!
--------------------------------------
किसी के उतने ही रहो, जितना वो तुम्हारा है..!!
जिसके बहुत ज़्यादा अपने हो,
उसे अपना नहीं बनाया करते।
--------------------------------------
बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend 2 Line
इतना मत तोड़ मुझे की मैं
किसी और से जुड़ जाऊँ___!!
--------------------------------------
खामोशी से मतलब नहीं, मतलब तो बातों का है,
दिन तो गुजर ही जाता है, मसला तो रातों का हैं !
--------------------------------------
मेरे त बार-बार यो feel
कराया जावे था की तेरी कोई ज़रूरत कोनी
--------------------------------------
चुप रहने पर भी लोग जल जाते है,
हम अपनी खामोशी में वो असर रखते है।
--------------------------------------
कभी सुकून था तेरी बातों में
अब तेरे जिक्र पे बात बदल देते हैं।
--------------------------------------
रंग छोड़ते कपड़े और रंग बदलते लोग,
कितने भी ब्रांडेड हो दिल से उतर ही जाते हैं !🖤
--------------------------------------
पहली गलती तू पास करी🤞
" दूजी फैर तू खास करी🤗
तीजा तेरे प विश्वास करया🤞
" बस आड़े तो जिंदगी का नाश करया😔
--------------------------------------
बदलना कौन चाहता है,
लोग Majboor कर देते हैं..!
--------------------------------------
दिलों से खेलने का दौर हैं
मोहब्बत जैसा कुछ नहीं
वफ़ा सिर्फ़ अब कहावत है
असल में रही नही |
--------------------------------------
तकलीफ वक्त नही,,
लोग देते हैं..!!
--------------------------------------
जिसको मिले थे हम,
उसको ज़रूरी नहीं लगे..!
--------------------------------------
लोग सोच रहे थे तमाशा होगा
हमने शांत रहके पूरा खेल ही पलट दिया !
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box