प्यार में धोखा बेवफा शायरी | bewafa Shayari
कोई और तुम्हें चाहे तो दिल हमारा जलता है
पर गुरूर है इस बात का कि तुम पर हर कोई मरता है
════════════════════════
पर गुरूर है इस बात का कि तुम पर हर कोई मरता है
════════════════════════
क्या सोचकर पूछा तुमने कि धोखा तो नहीं दोगे,
और जवाब क्या दें हम, जब सवाल ही नहीं उठता...
════════════════════════
और जवाब क्या दें हम, जब सवाल ही नहीं उठता...
════════════════════════
प्यार के मैसेज धोखा शायरी लव फोटो
तुम वही सपना हो जिसे देखकर
कुछ यूं लगता हैं के... Tum jaisa कोई अपना हो....
════════════════════════
भुला नही पा रहा जबसे तुझे लिखने लगा हूँ ,
माँ ठीक कहती थी लिखने से देर तक याद रहता है...
════════════════════════
आ न पायें वो अबतक,
════════════════════════
भुला नही पा रहा जबसे तुझे लिखने लगा हूँ ,
माँ ठीक कहती थी लिखने से देर तक याद रहता है...
════════════════════════
आ न पायें वो अबतक,
जिसका मैं इंतजार किये बैठी हूँ,
हर कोई आता है दरवाजे पर रोज,
हर कोई आता है दरवाजे पर रोज,
पर वो नहीं आते जिनकी,
दस्तक का मैं इंतजार किये बैठी हूँ ||
════════════════════════
दस्तक का मैं इंतजार किये बैठी हूँ ||
════════════════════════
पति को धोखा देने वाली शायरी
कहानी भी खुशमिजाज थी उनकी।
पर ना जानें क्यों वो किरदार अपना ना हुआ।।
════════════════════════
दिल पर क्या गुजरती है किसी से बिछड़ने के बाद,,,
कभी हार कर देखना सब कुछ जीतने के बाद...
════════════════════════
प्यार में धोखा स्टेटस
छोड कर जाना सोची समझी साजिश थी ...
वर्ना तुम तो झगड़ा भी कर सकती थी...!
════════════════════════
सब्र जितना था कर लिया मैंने,
अब तू न आना लौटकर तो बेहतर है....
════════════════════════
प्यार में धोखा बेवफा शायरी ShareChat
खामोशी आप समझोगे नहीं
और बयान मुझसे होगा नहीं.....💔💔
════════════════════════
लम्हों का इश्क नहीं सदियों की इबादत है......
कैसे करें सिकायत.....हर सांस को तेरी चाहत है!!!
════════════════════════
और बयान मुझसे होगा नहीं.....💔💔
════════════════════════
लम्हों का इश्क नहीं सदियों की इबादत है......
कैसे करें सिकायत.....हर सांस को तेरी चाहत है!!!
════════════════════════
प्यार में धोखा खाने की शायरी
जख्म खाते है और मुस्कुराते है हम,
हौसला अपना खुद आजमाते हैं हम..,
════════════════════════
प्यार, इश्क़ और मोहब्बत होता अपने आप हैं........❤️❤️
गोर कीजिएगा जनाब आप लोग😁
प्यार, इश्क़ और मोहब्बत होता अपने आप है,
दोस्तो मेरी ज़िन्दगी बेकार है
क्युकी धोका हमेशा मेरे साथ हैं।।।🤞🤞💔💔
════════════════════════
जुबा खामोश होती है, नज़रों से बात होती है
गोर कीजिएगा आप लोग😁
जुबां खामोश होती नज़रों से बात होती हैं,
शायद इसी मोहल का नाम मोहब्बत होती हैं।।।❤️❤️
════════════════════════
हौसला अपना खुद आजमाते हैं हम..,
════════════════════════
प्यार, इश्क़ और मोहब्बत होता अपने आप हैं........❤️❤️
गोर कीजिएगा जनाब आप लोग😁
प्यार, इश्क़ और मोहब्बत होता अपने आप है,
दोस्तो मेरी ज़िन्दगी बेकार है
क्युकी धोका हमेशा मेरे साथ हैं।।।🤞🤞💔💔
════════════════════════
जुबा खामोश होती है, नज़रों से बात होती है
गोर कीजिएगा आप लोग😁
जुबां खामोश होती नज़रों से बात होती हैं,
शायद इसी मोहल का नाम मोहब्बत होती हैं।।।❤️❤️
════════════════════════
विश्वास पर धोखा शायरी
मझे मालूम नहीं है उनसे मोहब्बत हुई कैसे,
बस इतना मालूम है कि वो मिल गए
तो ज़िन्दगी जन्नत बन गई।।❤️❤️
════════════════════════
करेगा जमाना कदर हमारी भी एक दिन देख लेना...!!
बस जरा ये भलाई की बुरी आदत छुट जाने दो...!!!
════════════════════════
अलविदा कहते हुए जब उनसे कोई निशानी मांगी,
वो मुस्कुराते हुए बोले की जुदाई काफी नहीं है क्या,
════════════════════════
प्यार में धोखा इमेज
*इस मोहब्बत की किताब के,*
*बस दो ही सबक याद हुए,*
*कुछ तुम जैसे आबाद हुए,*
*कुछ हम जैसे बरबाद हुए।*
════════════════════════
रूठ जाने की अदा... हमें भी आती है...
ए काश कोई होता.. हमें भी मनाने वाला...!!
════════════════════════
प्यार के मैसेज धोखा शायरी लव शायरी दोस्ती
साथी वो नहीं होता जो जीवनभर साथ निभाये,
साथी तो वो ही है जो जीवन के कुछ पलों में भी,
जीवनभर का साथ दे जाए !!
════════════════════════
मुझे मोहब्बत की तहज़ीब ना सिखाओ
मैनें कई साल उसे बिना देखे चाहा हैं ।😊
════════════════════════
पीठ पीछे धोखा शायरी
तोड़ दिया हैं हर एक मोड़ पे दिल मेरा,
क्या खूब तुने मेरी वफाओं का सिला दिया हे
════════════════════════
दिल दुखाया करो इजाज़त है,
भूल जाने की बात मत करना ..
════════════════════════
तन्हाई की ये राते भी कट ही जाएगी ईतने भी हम मजबूर नहीं,
दोहरा कर तेरी बातों को कभी हस लेंगे कभी रो लेंगे
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box