Happy Bhai Dooj Sms Wishes, Bhai Dooj Shayari

0

Happy Bhai Dooj Sms Wishes, Bhai Dooj Shayari 

Happy Bhai Dooj Sms Wishes, Bhai Dooj Shayari

प्रेम से सजा हैं ये दिन 
कैसे कटे भाई तेरे बिन 
अब ये मुस्कान बोझ सी लगती हैं 
तू आजा अब ये सजा नहीं कटती हैं❗

--------------------------------------

Bhai Dooj Wishes in English

भाई दूज के शुभ अवसर पर
आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं
आपके जीवन में सुख शांति और
समृद्धि हमेशा बनी रहे
भाई दूज की बधाई

--------------------------------------

भाई दूज का ये दिन बड़ा ख़ास है
मन आस्था और सच्चा विश्वास है
खुश रहे यूँ ही, बहन तू
इस भाई के मन में, बस यही आस है
हैप्पी भाई दूज

--------------------------------------

Happy Bhai Dooj wishes in english

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना
अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना
तेरी बहुत याद आती है मेरी प्यारी बहना
भाई दूज की शुभकामनाएं

--------------------------------------

बचपन के वो दिन वो प्यारी शाम भाई कर दी है 
ज़िंदगी अब मैंने तेरे नाम कर दी है, 
तुझी से है सुबह की शुरुआत और 
तेरे ही नाम से होती है मेरी शाम❗

--------------------------------------

Happy bhai dooj shayari english

बाँध के हमे रेशम की डोरी तुम से वो उम्मीद है जोड़ी नाज़ुक है जो कांच के जैसी पर जीवन भर जाए न तोड़ी जाने ये सारा ज़माना , ज़माना भैया मेरे❗

--------------------------------------

बहन चाहे भाई का प्यार नहीं चाहे महंगे उपहार रिश्ता अटूट रहे सदियों तक मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार❗

--------------------------------------

Bhai Dooj Wishes in Hindi

आज का दिन बहुत खास है
बेहना के लिये कुछ मेरे पास है
तेरे सुकुन की खातिर ओ बहेना
तेरा भैया हमेंशा तेरे साथ है

--------------------------------------

भाई-दूज "Bhai Dooj" का यह त्यौहार आपके जीवन में आपार खुशिया लाये, भाई बहन का प्यार और एक दुसरे के लिए अटूट विश्वास हमेशा बना रहे❗

--------------------------------------

Bhai Dooj Shayari in english

भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज, 
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज❗

--------------------------------------

आरती की थाली मैं सजाऊँ
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना में करूँ
कभी न तुझ पर आएं संकट ऐसी प्रार्थना मैं सदा करूँ

--------------------------------------

भाई दूज शायरी इन हिंदी

भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो, और वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो❗

--------------------------------------

याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहिन का प्यार
इसी प्यार का प्रतिक है
भाई दूज का त्यौहार

--------------------------------------

हैप्पी भाई दूज शायरी

भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब
भाई दूज की शुभ कामनायें

--------------------------------------

भाई की शिकायत क्या किसी से करू 
भाई इस दिल की दुनिया में रहता है 
मैं भी उसे भाई कहती हु वो भी मुझे बहिन कहता है❗

--------------------------------------

भाई दूज स्टेटस इन हिंदी

बहन चाहे भाई का प्यार नहीं चाहे महंगे उपहार, रिश्ता अटूट रहे सदियों तक मिले मेरे भाई को खुशियां अपार❗

--------------------------------------

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ

--------------------------------------

भाई दूज का है त्योहार बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार❗
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !