मोहब्बत की गम भरी शायरी हिंदी में | mohabbat ki gum bhari shayari hindi mein
जो कभी हंस के बाते करते थे वो अब इल्ज़ाम देते हैं
वक़्त की बात है लोग बदले गिन-गिन के लेते हैं..!!💔🍺
════════════════════════
किसी को इतना मत चाहो के उसे भुला न सको
जिंदगी इन्सान और महोब्बत तीनो बेवफा होते है..!!💔
════════════════════════
गम भरी शायरी लिखी हुई हिंदी में
जरुरी नहीं की हर रिश्ता बेवफाई के साथ ही ख़त्म हो
कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए भी तोड़ने पड़ते है..!!
════════════════════════
जिसको सुनाना चाहूँ वो तो सुनती नही
ज़माना ख़ामख़ा कान लगाए बैठा है..!!💔🍺
════════════════════════
ये दुनिया है यहाँ बाते करने के लिए
प्यार को छोड़ दिया जाता है..!!💔🍺
════════════════════════
मोहब्बत भरी शायरी
अगर कोई जोर देकर पूछेगा हमारी मोहब्बत की कहानी
तो हम भी धीरे से कहेंगे प्यार को तरस गए हम..!!💔🍺
════════════════════════
दिल टूटा है तो अपनी ही गलती से
उस ने कब कहा था की तू हमसे प्यार कर..!!🍺 💔
════════════════════════
दिखावे की मोहब्बत का बाज़ार चलता है यहाँ
सच्चे एहसास रोज खुदखुशी करते है..!!🍺💔
════════════════════════
उम्र गुज़र गयी तराज़ू के पलड़ों में
कभी पैसा कम था कभी रिश्ते भारी थे..!!💔🍺
════════════════════════
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला..!!🍺💔
════════════════════════
सजा यह है की आंखो से छिन गयी है नींदे
जुर्म ये था की ज़िंदगी के ख्वाब देखे थे..!!🍺💔
════════════════════════
दूर जाने का गम शायरी
तेरे हुस्न पर तारीफों भरी किताब लिख देता
काश तेरी वफा तेरे हुस्न के बराबर होती..!!🍺💔
════════════════════════
आँसूं तो हमारी अाँखो में कबसे दबे थे
बस तेरी बेवफ़ाई ने इनहे बहने की वजह दे दी...!!💔🍺
════════════════════════
जिंदगी गम भरी शायरी
तेरे आँसूं झूठे थे जो मेरे सामने निकले थे
वो मेरे लिए नहीं किसी और के लिए निकले थे..!!💔🍺
════════════════════════
वो वक्त गुजारने को आये थे मेरी जिंदगी में
हम जिंदगी ही गुजारेंगे उसकी याद में..!!💔🍺
════════════════════════
लड़कियों की शायरी गम भरी
लोग कहते हैं नफ़रत ख़राब चीज़ है
तो मोहब्बत ने कौनसा झूला झुलाया है हमे..!!💔🍺
════════════════════════
मुहब्बत में क्यों वेब्फ़ाइ होती है
सुना था प्यार में गहराई होती है
टूट कर चाहने वाले के नसीब में
क्यों सिर्फ फिर तन्हाई होती हैं..!!🍺💔
════════════════════════
प्यार वाली गम भरी शायरी फोटो
दिल की किताब मेँ हूं बंद फूल की तरह
दामन से साफ़ कर मुझे न धूल की तरह
धड़कन न हो सका तो भी रहूँगा दिल में ही
एक याद की तरह नही तो भूल की तरह..!!🍺💔
════════════════════════
मोहब्बत छोड़ने की शायरी
तेरी मोहब्बत भी किराये के घर की तरह थी
कितना भी सजाया पर मेरी नहीं हुई..!!💔🍺
════════════════════════
रस्सी जैसी ज़िंदगी, तने-तने से हालात हैं
एक सिरे पर है ख्वाहिशें, दुसरे पर औकात हैं..!!💔🍺
════════════════════════
गम शायरी दो लाइन
इन्साफ ज़ालिमों की हिमायत में जायेगा
ये हाल है दोकले लोग अदालत में आयेंगे..!!💔🍺
════════════════════════
उसने कल बहुत बातें की
मेरी एक बात टालने के लिए..!!🍺💔
════════════════════════
गम भरी शायरी स्टेटस
प्यार दो पल मे खत्म ना होता Darling.... 🥺
जो दिल से करता है उसकी पूरी उम्र खा जाता है... 💔🥃
════════════════════════
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.. 💔🥃
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box