Pyar shayari | प्यार वाली शायरी 2022 | बेहद प्यार वाली शायरी
मोमबत्ती को भी आख़िर में ही पता चलता है कि उसे उस,
धागे ने ख़त्म किया जिसको वो सीने में छुपाए रखती थी
--------------------------------------
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
धागे ने ख़त्म किया जिसको वो सीने में छुपाए रखती थी
--------------------------------------
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।
--------------------------------------
कसम तेरे प्यार की प्यार बढ़ाने वाली शायरी
दूसरो से सुना था कि जिंदा लाश भी होती है
आज खुद को महसूस कर रही हूं..!!🥺🍺
--------------------------------------
किसी ने धूल क्या झोंकी आंखों में.....
आज खुद को महसूस कर रही हूं..!!🥺🍺
--------------------------------------
किसी ने धूल क्या झोंकी आंखों में.....
मुझे अब पहले से बेहतर दिखने लगा है❤️🩹😔
--------------------------------------
इरादा तो नहीं है ख़ुद-कुशी का
मगर मैं ज़िंदगी से ख़ुश नहीं हूँ
--------------------------------------
वो तूं से तुम,,तुम से आप पर उतर रहा है
यकीनन नाराज लगता है जो लगातार रंग बदल रहा है😢
--------------------------------------
बहुत प्यार करने वाली शायरी फोटो
दिखने में बड़ी गुलजार थी गलियां यार की...!
हैरत में हूँ मैं अपने पैरों के छाले देखकर...!!
हैरत में हूँ मैं अपने पैरों के छाले देखकर...!!
--------------------------------------
आँखों से अश्क़ सूखे तो कलम की स्याही पर आ गए,
आँखों से अश्क़ सूखे तो कलम की स्याही पर आ गए,
बड़े बेरहम से हादसे थे,वो जो मुझे लिखना सीखा गए।
--------------------------------------
ये वक्त जरूर बदलेगा लेकिन हमारी दोस्ती नही,
तू सबसे खास है मेरे लिए लेकिन
हर बार जिक्र करना जरूरी नहीं।
--------------------------------------
बहुत प्यार करने वाली शायरी
जो जितना शांत होता है वह
उतना ही अधिक बुद्धि का प्रयोग करता है ।
--------------------------------------
वो ज़रा निगाहें तो उठायें , कह दूं मैं प्यार का सलाम ...
और निगाहें झुकने से पहले ही , सरी उम्र लिख दूँ उनके नाम ...
--------------------------------------
तुम्हारा अहम होने का वहम भी टूटेगा,
सामने वाले की जरूरत तो पूरी होने दो..!!
--------------------------------------
तुम दिल में रहो इतना ही बहुत है,
मुलाकात की हमें इतनी जरूरत भी नहीं है..!!💗
--------------------------------------
जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी
सूरज ढ़ला तो, कद़ से उंचे हो गये साए ,
कभी पैरों से रौंदी थी ,यहीं परछाईंया हमने ....,
--------------------------------------
रेत पर नाम कभी लिखते नहीं रेत पर नाम कभी टिकते नहीं,
लोग कहते हैं हम पत्थर दिल हैं
लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं..!!
--------------------------------------
किंतु, परंतु, लेकिन, अगर, मगर, काश नहीं करते
निभाने वाले कभी बहानों की तलाश नहीं करते !
--------------------------------------
आज अल्फ़ाज़ नहीं मिल रहे साहिब
मोहब्बत लिख दिया है महसूस कीजिए
--------------------------------------
--------------------------------------
सच्चे दिल से प्यार करने वाली शायरी
बिखरे पड़े हैं हर्फ कई, तू समेट कर इन्हे अल्फाज़ कर दे,
जोड़ दे बिखरे पन्ने को, मेरी जिंदगी को तू किताब कर दे।
--------------------------------------
सादगी तो हमारी जरा देखिये,
--------------------------------------
सादगी तो हमारी जरा देखिये,
एतबार आपके वादे पे कर लिया ..
बात तो सिर्फ़ एक रात की थी मगर,
बात तो सिर्फ़ एक रात की थी मगर,
इंतज़ार आपका उम्रभर कर लिया ..
--------------------------------------
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर
--------------------------------------
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर
तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर
--------------------------------------
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
--------------------------------------
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
--------------------------------------
प्यार भरी शायरी प्रेमिका के लिए
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है
--------------------------------------
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है
--------------------------------------
जमीन से आसमान तक,
जहां प्यार मेरा पलता है,
वहां दिल खुद भी नहीं जानता की,
वो तुम्हें कितना प्यार करता है...!!
--------------------------------------
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
तुम्हें लिखने से पहले आईने में हर रोज
पढ़ लेती हूँ तुमको थोड़ा थोड़ा
--------------------------------------
लिखनी हैं मुझे एक दुनिया
--------------------------------------
लिखनी हैं मुझे एक दुनिया
सिर्फ तेरे नाम की
--------------------------------------
नफ़रत की एक बात बड़ी अच्छी होती हैं कि,
यह मोहब्बत की तरह कभी झूठी नहीं होती,😔
--------------------------------------
उम्मीदों पर अब हमें भरोसा नहीं रहा...
लोग वादों से मुकर जाते हैं... तो इसका भला क्या...!!
--------------------------------------
--------------------------------------
नफ़रत की एक बात बड़ी अच्छी होती हैं कि,
यह मोहब्बत की तरह कभी झूठी नहीं होती,😔
--------------------------------------
उम्मीदों पर अब हमें भरोसा नहीं रहा...
लोग वादों से मुकर जाते हैं... तो इसका भला क्या...!!
--------------------------------------
गहरे प्यार की शायरी
पढ़ना सीखिए... मुस्कुराते चेहरों की हक़ीक़त 'मैकू'...
लोग गला काट देते हैं... गले मिलनें के बहानें...!!
--------------------------------------
Dard sabka h yahan
लोग गला काट देते हैं... गले मिलनें के बहानें...!!
--------------------------------------
Dard sabka h yahan
Koi likh rha h to koi pdh rha h🙂🍂
--------------------------------------
तारीफ़ें नुक्सान ही करेंगी आपके ज़हन को...
हद से ज्यादा नमक भी भोजन बेकार कर देता है...!!
--------------------------------------
तुम मान क्यों नहीं लेते कमियाँ ख़ुद की...
इतनीं भी बड़ी बात तो नहीं किसी में कोई बुराई होना...!!
--------------------------------------
पहली प्यार की शायरी
मुरशद,😊 तुझे पा लेते तो किस्सा ही खतम था❤️
तुझे खोया है तो यकीनन कहानी लंबी चलेगी......
--------------------------------------
मेरी मंज़िल मेरी हद बस तुमसे तुम तक,
तुझे खोया है तो यकीनन कहानी लंबी चलेगी......
--------------------------------------
मेरी मंज़िल मेरी हद बस तुमसे तुम तक,
ये फक्र है कि तुम मेरी हो मगर,फ़िक्र है कि कब तक..
--------------------------------------
तेरी मजबूरियाँ दुरुस्त मगर
तू ने वादा किया था याद तो कर ..
--------------------------------------
पुरानी यादों का अब, कोई पहरेदार नहीं मिलता,
चाय की दुकानों पर, अब वो पुराना यार नहीं मिलता.....
इन पत्थर के महलों में, अब पत्थर दिल ही बसते हैं,
गांव की चौपालों पर,अब पहले सा मौहौल नहीं मिलता...!!
--------------------------------------
खतरनाक प्यार भरी शायरी
हमारी खामोशी हमारी आहट है
हमारी आंखें हमारी चाहत हैं
हमारी जिंदगी अगर खूबसूरत है
तो उसकी वजह बस आपकी मुस्कुराहट है
--------------------------------------
ज़रा ये धुप ढल जाए , तो हाल पूछेंगे
--------------------------------------
ज़रा ये धुप ढल जाए , तो हाल पूछेंगे
यहाँ कुछ साये, खुद को खुदा बताते हैं
--------------------------------------
पत्ते खुद से ना हिलते ना है हवा हिलाती है
लड़के बिगड़ते ना यह लड़कियां बिगाड़े है😂😂😂
--------------------------------------
अब मेरा सब कुछ तू है, मेरी जमीन मेरा आसमान तू है,
मैं तो बस एक जिस्म हूं, मगर इस जिस्म की जान तू है...!!
--------------------------------------
शाम की प्यार भरी शायरी
दर्द देता है, उसके मुंह से गैर की बातें बताना...
क़यामत है ख़ामोशी से क़यामत का गुजर जाना ...
--------------------------------------
देर से मिलना
लेकिन दूर तक चलना..
--------------------------------------
जिस क़दर जिसकी क़दर की हमने,
--------------------------------------
जिस क़दर जिसकी क़दर की हमने,
उस क़दर उन्हीं से बेक़दर हुए हम....!!
--------------------------------------
क्या हसीन इत्तेफ़ाक था तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थे, किसी काम के नहीं रहे...!!!😊
--------------------------------------
रोमांटिक प्यार भरी शायरी
बेवफा तो वो खुद हैं पर इल्ज़ाम किसी और को देते हैं
पहले नाम था मेरा उनके लबों पर
अब वो नाम किसी और का लेते हैं
--------------------------------------
वफ़ा के नाम से वो अनजान थे
--------------------------------------
वफ़ा के नाम से वो अनजान थे
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे
--------------------------------------
मेरी आवाज उसे सुनाई नहीं देती
अब तो कोई उम्मीद भी दिखाई नहीं देती
एहसास उसे और सब लोगों का है
बस मेरी ही तन्हाई उसे दिखाई नहीं देती
--------------------------------------
❝सजा यह है की आंखो से छिन गयी है नींदे,
जुर्म ये था की ज़िंदगी के ख्वाब देखे थे।❜❜
--------------------------------------
प्यार भरी शायरी स्टेटस
❝कहते हैं की जब कोई किसी को बहुत याद करता हैं तो तारा टूट कर गिरता हैं,
एक दिन सारा आसमान ख़ाली हो जायेगा ओंर इल्जाम मुझ पर आएगा।❜❜
--------------------------------------
❝नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में,
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।❜❜
--------------------------------------
❝❛दर्द कहां मोहताज़ होता है शब्दों का,
बस दो बूंद आंसू चाहिए बयां करने के लिए,
जीने को हज़ार बहाने चाहिये,
बस ईश्क काफी है मरने के लिए।❜❜
--------------------------------------
❝❛किसी का ना होना इतनी तकलीफ नहीं देता,
जितना उसका होकर भी ना होना तकलीफ देता है।❜❜
--------------------------------------
किसी के हंसने की वजह बनो
एक दिन सारा आसमान ख़ाली हो जायेगा ओंर इल्जाम मुझ पर आएगा।❜❜
--------------------------------------
❝नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में,
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।❜❜
--------------------------------------
❝❛दर्द कहां मोहताज़ होता है शब्दों का,
बस दो बूंद आंसू चाहिए बयां करने के लिए,
जीने को हज़ार बहाने चाहिये,
बस ईश्क काफी है मरने के लिए।❜❜
--------------------------------------
❝❛किसी का ना होना इतनी तकलीफ नहीं देता,
जितना उसका होकर भी ना होना तकलीफ देता है।❜❜
--------------------------------------
किसी के हंसने की वजह बनो
यहां हर शख्स अंदर से रो रहा है
--------------------------------------
बहुत खूबसूरत है तुम्हारे इंतज़ार का आलम ,
--------------------------------------
बहुत खूबसूरत है तुम्हारे इंतज़ार का आलम ,
बेक़रार सी आँखों में इश्क,बेहिसाब लिए बैठे हैं.!!
--------------------------------------
तुम्हारा होना जिंदगी में रौनक की तरह था
तुम्हारा जाना रंगतों के रूठने की तरह है....
--------------------------------------
उसे फुरसत नहीं मिलती ज़रा सा याद करने की,
उसे कह दो हम उसकी याद में फुरसत से बैठे हैं
--------------------------------------
शायरी को देख कर मेरी लोग कहते हैं कोई तो होगा...
हम भी दिल में मुस्करा देते हैं, काश कोई तो होता....
--------------------------------------
*किसी के उतने ही रहो...
*जितना वो तुम्हारा है...
--------------------------------------
*वो दिल हमारा तार-तार करते हैं !*
--------------------------------------
तुम्हारा होना जिंदगी में रौनक की तरह था
तुम्हारा जाना रंगतों के रूठने की तरह है....
--------------------------------------
उसे फुरसत नहीं मिलती ज़रा सा याद करने की,
उसे कह दो हम उसकी याद में फुरसत से बैठे हैं
--------------------------------------
शायरी को देख कर मेरी लोग कहते हैं कोई तो होगा...
हम भी दिल में मुस्करा देते हैं, काश कोई तो होता....
--------------------------------------
*किसी के उतने ही रहो...
*जितना वो तुम्हारा है...
--------------------------------------
*वो दिल हमारा तार-तार करते हैं !*
*हम भी रफ़ू दिल बार-बार करते हैं !!*
--------------------------------------
ये दस्तूर है शहर -ए- मोहब्बत का...
जिसे सिद्दत से चाहो, वो कभी नहीं मिलता...!
--------------------------------------
जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो
ऐसा ना हो कोई बुराई निकल आए
जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो
मुमकिन है कोई अच्छाई नजर आ जाए.
--------------------------------------
नसीब से मिलते हैं दिल के रिश्ते निभाने वाले वरना...
हमसफर पा कर भी जाने कितने लोग उदास हैं...!!!
--------------------------------------
हम तो बचपन से इतने स्मार्ट है कि 😎😎
लड़कियों की बात छोड़ो मुझे तो टीचर भी कहती है
वहां से उठा और मेरे सामने आकर बैठ जाओ 😝😝😝
--------------------------------------
"मैं" खुद भी "अपने" लिए "अजनबी" हूं...,
.
मुझे "गैर" कहने वाले, "तेरी" बात मे "दम" है..!!!
--------------------------------------
अपनी कलम से हम दिल की बात करते है..
सीधे सीधे कैसे कहे हम तुम से प्यार करते है..
--------------------------------------
तुम्हारा पसंद आना इत्तेफाक़ था...
"मैं" खुद भी "अपने" लिए "अजनबी" हूं...,
.
मुझे "गैर" कहने वाले, "तेरी" बात मे "दम" है..!!!
--------------------------------------
अपनी कलम से हम दिल की बात करते है..
सीधे सीधे कैसे कहे हम तुम से प्यार करते है..
--------------------------------------
तुम्हारा पसंद आना इत्तेफाक़ था...
तुम्हारा ही पसंद रह जाना इश्क़ है...
--------------------------------------
ना जाने कौनसी शिकायतों के, हम शिकार हो गए....
जितना दिल साफ रखा, हम उतने ही गुनहगार हो गए....!!
--------------------------------------
मेरी आंखों में जो नमी है..
वजह तुम नहीं, तुम्हारी कमी है ।
--------------------------------------
छोड़कर तुझको हम तेरी सौत से दोस्ती कर ले......
इतना ना घुमा जिन्दगी की मौत से दोस्ती कर ले....
--------------------------------------
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
--------------------------------------
ना जाने कौनसी शिकायतों के, हम शिकार हो गए....
जितना दिल साफ रखा, हम उतने ही गुनहगार हो गए....!!
--------------------------------------
मेरी आंखों में जो नमी है..
वजह तुम नहीं, तुम्हारी कमी है ।
--------------------------------------
छोड़कर तुझको हम तेरी सौत से दोस्ती कर ले......
इतना ना घुमा जिन्दगी की मौत से दोस्ती कर ले....
--------------------------------------
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं. ..
--------------------------------------
बस सफर हमारा हैं, बाकी सफर के हिस्से हैं .
जो साथ चले वो हमसफर, जो छुट गए वो किस्से हैं ..
--------------------------------------
चाहत थी कि इन आंखों को एक चेहरा हसीन मिले,
किस्मत तो देखिए की आप महजबीन मिले...!!
--------------------------------------
कैसे किसी पर अब यकीन करूं
सब ने किया है यार गमगीन मुझे
कैसे सबकी आंखें नमकीन करो
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box