प्यारी शायरी | pyari Shayari
ये इश्क़ भी क्या गज़ब की चीज़ है..
जिसको हो जाए वो रोए रात भर,,,
और जिससे हो जाए वो सोए रात भर,,!!!
-------------------------------------------
बनारस का घाट हो तुम,,
तुम्हें छूने के लिए,, मुझे गंगा होना होगा,,!!
-------------------------------------------
मुझे नहीं चाहिए वो सात जन्मों वाला वादा..
बस तुम.. मेरे हर कल में रहना, आज की तरह,,!!
-------------------------------------------
नया प्यार शायरी
बहुत सादगी से हो रहे हैं गुम,,
तुम्हारे वादे.... तुम्हारे रास्ते....और तुम,,!!!
-------------------------------------------
बिछड़ गई हूँ मगर याद करती रहती हूँ...,
किताब छोड़ चुकी हूँ पढ़ाई जारी है...,🙂
-------------------------------------------
एक मिडिल क्लास लड़का वाकिफ होता है
अपने हालातों से!....
वो लड़की में मेहबूबा नहीं अपनी पत्नी तलाश करता है!.....
-------------------------------------------
छू जाते हो तुम मुझे कितनी ही दफ़ा ख्वाब बनकर..,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे नसीब में नहीँ..!
-------------------------------------------
बेहतरीन प्यार भरी शायरी
ख़याल में भी नही आता हमें ख़याल किसी और का,,
सिर्फ तेरे ही ख़याल में इतने बे ख़याल रहते है हम!!
-------------------------------------------
भरम था कि उसे इश्क़ है मुझसे,,,
वक़्त ने करवट क्या ली, जनाब अजनबी हो गये,,,,
-------------------------------------------
हथेलियों पर मेहंदी का "जोर" ना डालिये,,,
दब के मर जायेंगी मेरे "नाम" की लकीरें!!
-------------------------------------------
“ख़ामोशी से ज़िंदगी बसर कर रहे हैं हम,
गहरे समंदर में सफ़र कर रहे हैं हम।”
-------------------------------------------
प्यार भरी शायरी दो लाइन
अपने हक की हिफाजत करना खुद सीखो..!!
लश्कर का इंतिजार ज्यादातर जीत को हार मे बदल देता है.
-------------------------------------------
जो ज़ख्म देता रहे और फिर गिने भी नहीं,,
कहां मिलेगा भला तुम सा मेहरबां कोई
-------------------------------------------
प्यार भरी शायरी लिखी हुई
कितने अहसान है खुदा के हम पर..
किसी रोज पढ़कर सूरह रेहमान देख ना!!
-------------------------------------------
मैं भी प्रेम लिखती,,,
अगर मेरे अंदर भी.... सुकून होता..!!!!
-------------------------------------------
सच्चा प्यार करने वाली शायरी
तुझको औरों से छिपाया है हमेशा लेकिन,,,
साफ़ दिखता है तेरा नाम मेरी आंखों में...
-------------------------------------------
समा जाता है आंखों में वही जज्बों का भीगापन...
कहीं जब शाम ढलती है मुझे तुम याद आते हो...
-------------------------------------------
प्यार वाली शायरी
आ तुझे हाथ लगा कर कभी महसूस करूं
तू मेरे ख्वाब'ओं की ताबीर से मिलता है बहुत
-------------------------------------------
तुझपर मरने से अच्छा था,,,
हम किसी हादसे मैं मर जाते...!!!
-------------------------------------------
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
फिर उसके बाद_ कोई पैरहन नहीं बदला
पहन लिया तो उतारा नहीं मोहब्बत को
-------------------------------------------
मेरी उदास आँखो पर हंसने वालो
अपने बिछड़े तो सब रंग उतर जाते हैं...
-------------------------------------------
फिर एहसास ही कहां होता धूप छांव का,,
जब आ जाता है नज़रों में चेहरा आपका
-------------------------------------------
हुस्न हया के पर्दों में है,,
लोग उसे बिखरे बालों में तलाश करते हैं...!!!!
-------------------------------------------
रोमांटिक प्यार भरी शायरी
हवा के झोकों से भी मोहब्बत हो जाती है..,
तेरा ज़िक्र करते हुए जब वो मेरे कानों से गुज़रती हैं....!!
-------------------------------------------
उस पगले लड़के के संग जीना फुलवारी लगता है...,
और उस पगले लड़के के बिन मरना भी भारी लगता है...!!
-------------------------------------------
मेरे मेहँदी लगे हाथों पे तेरा नाम लिखा है..,
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है....!!
-------------------------------------------
उनके हाथो में मेहंदी लगाने का ये फायदा हुआ..,
उनके चहरे से हम रात भर जुल्फे हटाते रहे....!!
-------------------------------------------
खतरनाक प्यार भरी शायरी
मैं दुआएँ जमा करने में लगी हूँ क्योंकि...,
मैने सुना है दौलत ओर शोहरत किसी के साथ नही जाती..!
-------------------------------------------
शिकायतों के बीच भी इज्जत होती हैं..,
हर किसी से नहीं की जाती....!!
-------------------------------------------
प्यार भरी शायरी स्टेटस
नजरें झुका लेने से भला सादगी का क्या ताल्लुक..,
शराफत तब झलकती हैं जब नीयत मे पर्दा हो.....!!
-------------------------------------------
सुना है तेरे सामने सब हार जाते है..,
ए इश्क तू चुनाव क्यों नहीं लड़ता.....!!
-------------------------------------------
हद से ज्यादा प्यार शायरी
एक मुकम्मल शायरी हैं तू कुदरत की..,
तुझे गजल बना के जुबाँ पे लाने का दिल करता हैं......!!
-------------------------------------------
बहुत संभाल कर रखें हैं तुम्हारे ख्याल..,
एक तस्वीर, वो बेपनाह इश्क़ और कई साल.....!!
-------------------------------------------
शाम की प्यार भरी शायरी
मैंने धड़कन की तरह दिल में बसाया है तुम्हे..,
अब तुम्हारी मर्जी है धड़को या भड़को....!!😂😂😂
-------------------------------------------
मेरे पाँव में पायल की वही झंकार ज़िंदा है..,
मोहब्बत की कहानी में मेरा किरदार ज़िंदा है....!!
-------------------------------------------
सबसे प्यार भरी शायरी
मेरे वजूद में तू यारा कुछ इस कदर समाया है...
धूप मुझ पर है और जमी पर तेरा ही साया है....
-------------------------------------------
तुम्हारी बज्म की यूँ आबरू बढ़ा के चले...
पिए बैगर ही हम लड़खड़ा के चले....😉😍
-------------------------------------------
शाम-ए-गम करवट बदलता ही नही...
वक्त भी ख़ुद्दार है तेरे बगैर....
-------------------------------------------
गहरे प्यार की शायरी
जुल्फें बगावत पर है मेरी आज...
तेरे हाथों सँवरने की ज़िद्द है इन्हें...
-------------------------------------------
भरम था कि उसे इश्क़ है मुझसे,,,
वक़्त ने करवट क्या ली, जनाब अजनबी हो गये,,,,
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box