2 line लव स्टोरी शायरी हिंदी में instagram
इतना कहां मशरूफ हो गए हो तुम...
अब तो, दिल दुखाने भी नहीं आते...
════════════════════════
तहलका 2 line शायरी
मेरी हर ख़ुशी परेशाँ.... मेरी हर निगाह प्यासी,
काश! तू भी कभी देखे, मेरा ग़म मेरी उदासी!!
════════════════════════
नही रही शिकायत अब मुझे तेरी नजरअंदाजी से,
तू बाकियों को खुश रख हम तन्हा ही अच्छे हैं...!!
════════════════════════
मयखाने से, शराब से, साकी से, जाम से,
अपनी तो ज़िंदगी शुरू, होती है शाम से!!
════════════════════════
लाजवाब शायरी २ लाइन
रहता नहीं इंसान तो मिट जाता है ग़म भी
सो जाएँगे इक रोज़ ज़मीं ओढ़ के हम भी
════════════════════════
मर्ज बड़ा है तबीब से हल ना होगा
हबीब से मुलाकात हो तो बात बने
════════════════════════
हमने तुम्हारे बाद जलाया नहीं चिराग....
तुम क्या समझ रहे थे कि हम दिल जलाएँगें..
════════════════════════
वाखूबी से निभाओ किरदार-ए-जिन्दगी ।
पर्दा कब गिर जायें कोई खबर नहीं ।।
════════════════════════
शायरी लव स्टोरी 2 Line
दिल मे आया था कोई ,
शायद जल्दी मे था, चला गया !!
════════════════════════
कहानी को, कोई मोड़ तो दो ना!
बुरे हैं हम, तो हमको छोड़ दो ना!
════════════════════════
दो लाइन हिन्दी शायरी Instagram
तेरे इस सादगी को देख कर ये उलझन है,
कौन सा फूल चुनु तेरी बंदगी के लिए !!
════════════════════════
ना होने का एहसास सबको है,
मौजूदगी की क़द्र किसी को नहीं!!
════════════════════════
तू बात समझा कर मेरी
सुन तो पूरी दुनिया लेती है
════════════════════════
2 line लव स्टोरी शायरी हिंदी में instagram
लब ए गौर से पढ़ना मेरे अशआर साहब….
हम वो हैं जो पन्नों पे अपना दिल उतार देते हैंं...!
════════════════════════
अभी तक मैं ये सोचती रही कि ऐसी कौन सी बात है जो उसे बुरी लग गयी है ..
ये तो सोचा ही नही की किसी और की कोई बात उसे अच्छी लग गयी हो..
════════════════════════
दुआ दिल से जो निकले कारगर हो
यहाँ दिल ही नहीं दिल से दुआ क्या..?
════════════════════════
कुछ तबीअ'त ही मिली थी ऐसी चैन से जीने की सूरत न हुई
जिस को चाहा उसे अपना न सके जो मिला उस से मोहब्बत न हुई
════════════════════════
दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक
तुझसे दूर जाने की बस यही सज़ा हो...
तेरे कदमों में सर हो और मेरी कज़ा हो...!!
════════════════════════
गंगा का पानी छिड़क दो मेरे ख़त पर, साहेब,,,
भटकती हुई रूह है उसमें, मेरे अल्फ़ाज़ों की,,,,
════════════════════════
एक लाइन शायरी
"जाने क्या था जाने क्या है जो मुझसे छूट रहा है,
यादें कंकर फेंक रही हैं और दिल अंदर से टूट रहा है..!"
════════════════════════
उसने भी कई रोज़ से ख़्वाहिश नहीं ओढ़ी,,,
मैंने भी कई दिन से इरादा नहीं पहना,,,,
════════════════════════
तेरे "इश्क़" ने दिया "सुकून" इतना;
कि तेरे "बाद" कोई अच्छा न लगे;
तुझे करनी है "बेवफाई" तो इस "अदा" से कर;
कि तेरे बाद कोई "बेवफ़ा" न लगे......!!
════════════════════════
लव शायरी हिंदी में 2022 2 Line
तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है
मुलाकात का जाने क्या आलम होगा...॥
════════════════════════
वो मेरा आईना है या मैं उसकी परछाई हूँ
मेरे ही घर में रहता है मुझ जैसा ही जाने कौन...
════════════════════════
किस दुनिया में जाकर तलाशें उसको...
मासूमियत अब क्यों ख़्वाब सी हो गयी....
════════════════════════
आप आए हैं हाल पूछा है...
हम ने ऐसे भी ख़्वाब देखे हैं....
════════════════════════
खूबसूरत दो लाइन शायरी
जिस दिन मैं इस दुनिया से चली जाऊँगी ना..!!
सबके गिले-शिकवे अपने साथ ले जाऊँगी..!!
════════════════════════
चलिए फ़िर किसी की आँखों मे नूर भरते हैं..,
अपने उम्र भर के सपनों को चूर करते है....!!
════════════════════════
Zindagi shayari two line
ख़ुशी की आँख में आँसू की भी जगह रखना
बुरे ज़माने कभी पूछ कर नहीं आते...!!!
════════════════════════
मेरे मिज़ाज़ का नहीं है ..... कसूर कोई,
तेरे सलूक ने बदल दिया है लहजा मेरा!!
════════════════════════
तेरे मनपसंद झुमके पहनाऊं तेरे कानों में
हाय कितनी प्यारी ख्वाईश हैं न मेरे हाथो की
════════════════════════
शायरी लव रोमांटिक 2 Line Attitude
जितनी हवा भरने पे गुब्बारे भी फूट जाए
उतनी हवा से तो मेरी जां चौबीसों घंटे मुंह फुलाए रखती हूं मैं 🤩😝🙈
════════════════════════
कर देते श्रृंगार वो हमारा , अपनी शायरियों से
जब हम बैठ जाते हैं उनके सामने मोहब्बत बन के...😍
════════════════════════
2 line caption for Instagram in Hindi
कहानी उसकी अब बेहतर हुई हैं,
किरदार मेरा सूली पर चढ़ा कर!!
════════════════════════
कैसे भूलेंगे हम ........... उस चेहरे को,
जिसने हर लम्हा नया चेहरा दिखाया हमें!!
════════════════════════
पॉजिटिव लव लाइफ लाइन इन हिंदी शायरी
मुझे याद आ रहे हैं,
मुझे भूल जाने वाले!!
════════════════════════
एक दूजे की मुस्कुराहटों में रहते हैं,
और कहीं अब ठिकाना नहीं हमारा.!!
════════════════════════
Instagram Shayari 2 Line Attitude
गम देकर ....... ये दिलासे कैसे!
ये तसल्ली कैसी, ये तमाशे कैसे!!
════════════════════════
काश ...... कोई तो ऐसा हो,
भीतर से भी बाहर जैसा हो!!
════════════════════════
दिल -ओ-जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
बस एक बार कह दे "अमानत हूँ तेरी!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box