लव शायरी हिंदी में 2022 2 line | shayari

0

लव शायरी हिंदी में 2022 2 line | shayari 

लव शायरी हिंदी में 2022 2 line | shayari

उनसे अब बात नहीं होती है,

जिनसे हर बात कहने की आदत थी हमें,

-------------------------------------------

हिंदी शायरी दो लाइन

तुम्हें पा लेते तो किस्सा ख़त्म हो जाता,

तुम्हें खोया है तो यकीनन  कहानी लम्बी चलेगी,

-------------------------------------------

Shayari 2 line love

ज़िंदगी से मिरी इस तरह मुलाक़ात हुई

लब हिले आँख मिली और न कोई बात हुई

-------------------------------------------

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई

“अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे

मेरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले.!”💔

-------------------------------------------

पॉजिटिव लव लाइफ लाइन इन हिंदी शायरी

मेरे बारे में बोलो खूब लेकिन सोच भी लेना, 

दिखाई दे रहा है जो वही बस सच नहीं होता,

-------------------------------------------

line love Shayari

"कौन कहता है कि मैं _पसंद नहीं किसी को"

"मुसीबतों से _पूछो कितना चाहती हैं वो मुझे"

-------------------------------------------

तेरी नजरों में मैं गलत ही सही,

अपनी नजरों में वफादार हूँ मैं,

-------------------------------------------

दो लाइन शायरी लव रोमांटिक

हमारे हाथ में कुछ भी नहीं रहा मौला

हमारे हक़ की मुहब्बत भी छीन ले गया कोई...!!!!

-------------------------------------------

बोलना पड़ जाए तो रिश्ता कैसा
  
अपने हो तो खामोशी समझो

-------------------------------------------

love Shayari 2 line

शिद्दत इंतजार की न पूछ ऐ मेरे दोस्त,, 

आंखें खुली हुई है मेरी, मरने के बाद भी !!

-------------------------------------------

तुम ऐसे कैसे किसी और के हो सकते हो

मै खुद जाकर खुदा से बात करूंगी।

-------------------------------------------

two-line Love Shayari

टूट जाता है वास्ता खुद से ..

तुझसे जब राबता नहीं हो पाता..!!

-------------------------------------------

मत टूट के चाहो उसे आग़ाज़-ए-सफ़र में

बिछड़ेगा तो एक एक अदा तंग करेगी...!!

-------------------------------------------

दास्तान-ए-ग़म-ए-दिल उन को सुनाई न गई

बात बिगड़ी थी कुछ ऐसी कि फिर बनाई न गई

-------------------------------------------

love Shayari English 2 line

मेरे ख्यालों में जब जब उतरता है तेरा वजूद...

मुझ में मैं नहीं रहती फिर रहता है तू मौजूद....

-------------------------------------------

एक लाइन शायरी Love

चूम कर रख ली मैंने, तुम्हारी यादों की किताब...

उनके राज़ छुपे हैं इसमें, उनके एहसास....

-------------------------------------------

खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2 lines

आज फिर उसने मुझे पागल कहा...

आज फिर हमारी ख़ुशी की इन्तेहां ना रही....

-------------------------------------------

खूबसूरत दो लाइन शायरी

आखिर तुम्हें क्यूँ लगता है कि मैं इंसाफ नहीं करती..

जब तुम रूठती हो तब मैं खुद से भी बात नहीं करती...!!

-------------------------------------------

जिंदगी शायरी दो लाइन love

करीबी इस क़दर भी मत बढ़ाओ की मर ही जाएं हम, 

कि जीने के लिए थोड़ी-सी दूरी भी जरूरी है.....।

-------------------------------------------

२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी Attitude

लगने दो महफिले, आज शायरी की जुबा करते है,,

तुम ग़ालिब की किताब उठाओ, हम हाले दिल बया करते है...!!😍🙈

-------------------------------------------

2 Line लव स्टोरी शायरी हिंदी में Instagram

तुम फिर आ गये मेरी शायरी में, क्या करूँ ?

न मुझसे शायरी दूर जाती है, न मेरी शायरी से तुम...!!!!

-------------------------------------------

२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी FB

न जाने कितनी तकलीफ़ो ने तराशा है, मुझे.!!

अब किसी तूफाँ से बिखर जाऊं, ये मुमकिन नही. !!!

-------------------------------------------

GF के लिए शायरी 2 लाइन

बस ये हुआ कि उस ने तकल्लुफ़ से बात की

और हम ने रोते रोते दुपट्टे भिगो लिए

-------------------------------------------

दिल गया रौनक़-ए-हयात गई

ग़म गया सारी काएनात गई

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !