Alone Shayari 2 Line in Hindi | 150+ अकेलापन शायरी हिंदी में
सीने में जलन आँखों में तूफ़ान सा क्यूँ है
इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यूँ है
--------------------------------------
इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यूँ है
--------------------------------------
प्रेम होना ही सबसे बड़ी सफलता है
कोई असफल कैसे हो सकता है प्रेम में।
--------------------------------------
कोई असफल कैसे हो सकता है प्रेम में।
--------------------------------------
अकेलापन अलोन शायरी
धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो
--------------------------------------
दुनिया ने तेरी याद से बेगाना कर दिया
तुझ से भी दिल-फ़रेब हैं ग़म रोज़गार के
--------------------------------------
जितनी बुरी कही जाती है उतनी बुरी नहीं है दुनिया
बच्चों के स्कूल में शायद तुम से मिली नहीं है दुनिया
--------------------------------------
रात भर कर रहे थे तेरी तारीफ चाँद से,
चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया।
--------------------------------------
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो
--------------------------------------
दुनिया ने तेरी याद से बेगाना कर दिया
तुझ से भी दिल-फ़रेब हैं ग़म रोज़गार के
--------------------------------------
जितनी बुरी कही जाती है उतनी बुरी नहीं है दुनिया
बच्चों के स्कूल में शायद तुम से मिली नहीं है दुनिया
--------------------------------------
रात भर कर रहे थे तेरी तारीफ चाँद से,
चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया।
--------------------------------------
Alone Shayari 2 lines in english
वो चाँद है तो अक्स भी पानी में आएगा
किरदार ख़ुद उभर के कहानी में आएगा
--------------------------------------
घर को खोजें रात दिन घर से निकले पाँव
वो रस्ता ही खो गया जिस रस्ते था गाँव
--------------------------------------
कभी कभी तो छलक पड़ती हैं यूँही आँखें
उदास होने का कोई सबब नहीं होता
--------------------------------------
दुख की रात नींद नहीं आती,
और सुख की रात कौन सोता है।
--------------------------------------
किरदार ख़ुद उभर के कहानी में आएगा
--------------------------------------
घर को खोजें रात दिन घर से निकले पाँव
वो रस्ता ही खो गया जिस रस्ते था गाँव
--------------------------------------
कभी कभी तो छलक पड़ती हैं यूँही आँखें
उदास होने का कोई सबब नहीं होता
--------------------------------------
दुख की रात नींद नहीं आती,
और सुख की रात कौन सोता है।
--------------------------------------
Alone Sad Shayari in Hindi
कैसे थे लोग जिन की ज़बानों में नूर था
अब तो तमाम झूट है सच्चाइयों में भी
--------------------------------------
लड़कियां ब्याही जाती हैं
सरकारी नौकरों से
ज़मीनों से, दुकानों से,
बस वो ब्याही नहीं जाती
तो सिर्फ अपने प्रेमियों से।
--------------------------------------
अब तो तमाम झूट है सच्चाइयों में भी
--------------------------------------
लड़कियां ब्याही जाती हैं
सरकारी नौकरों से
ज़मीनों से, दुकानों से,
बस वो ब्याही नहीं जाती
तो सिर्फ अपने प्रेमियों से।
--------------------------------------
Feeling alone Shayari in English
जिस को तुम भूल गए याद करे कौन उस को
जिस को तुम याद हो वो और किसे याद करे
--------------------------------------
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।
--------------------------------------
जिस को तुम याद हो वो और किसे याद करे
--------------------------------------
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।
--------------------------------------
अलोन शायरी इन हिंदी
दिन बनाने में रात लगती है,
तुमको आसान बात लगती है!!
--------------------------------------
जब भी मिलती है मुझे अजनबी लगती क्यूँ है
ज़िंदगी रोज़ नए रंग बदलती क्यूँ है
--------------------------------------
प्यार किसी को करना लेकिन
कह कर उसे बताना क्या
अपने को अर्पण करना पर
और को अपनाना क्या
गुण का ग्राहक बनना लेकिन
गा कर उसे सुनाना क्या
मन के कल्पित भावों से
औरों को भ्रम में लाना क्या
--------------------------------------
तुमको आसान बात लगती है!!
--------------------------------------
जब भी मिलती है मुझे अजनबी लगती क्यूँ है
ज़िंदगी रोज़ नए रंग बदलती क्यूँ है
--------------------------------------
प्यार किसी को करना लेकिन
कह कर उसे बताना क्या
अपने को अर्पण करना पर
और को अपनाना क्या
गुण का ग्राहक बनना लेकिन
गा कर उसे सुनाना क्या
मन के कल्पित भावों से
औरों को भ्रम में लाना क्या
--------------------------------------
Alone Shayari 2 lines in Hindi
मैं इसलिए ज़िंदा हूँ कि मैं बोल रहा हूँ
दुनिया किसी गूँगे की कहानी नहीं लिखती
--------------------------------------
ये सोचना ग़लत है के’ तुम पर नज़र नहीं,
मसरूफ़ हम बहुत हैं, मगर बे-ख़बर नहीं
हम आपके इशारे पे घर-बार छोड़ दें ?
दीवाने हैं ज़रूर ! मगर इस क़दर नहीं !!
--------------------------------------
दुनिया किसी गूँगे की कहानी नहीं लिखती
--------------------------------------
ये सोचना ग़लत है के’ तुम पर नज़र नहीं,
मसरूफ़ हम बहुत हैं, मगर बे-ख़बर नहीं
हम आपके इशारे पे घर-बार छोड़ दें ?
दीवाने हैं ज़रूर ! मगर इस क़दर नहीं !!
--------------------------------------
Alone boy Shayari in Hindi
इन्तज़ार मत करो
जो कहना है कह डालो,
क्योंकि हो सकता है
फिर कहने का कोई अर्थ न रह जाय!
--------------------------------------
कितना आसान है यह कह देना
कि मेरा कोई नहीं है
और कितना कठिन
कि मेरा कोई है।
--------------------------------------
जो कहना है कह डालो,
क्योंकि हो सकता है
फिर कहने का कोई अर्थ न रह जाय!
--------------------------------------
कितना आसान है यह कह देना
कि मेरा कोई नहीं है
और कितना कठिन
कि मेरा कोई है।
--------------------------------------
Alone Shayari for girl
मैं चुप रहा तो और ग़लतफ़हमियाँ बढ़ीं
वो भी सुना है उसने जो मैंने कहा नहीं
--------------------------------------
मरना है यह तो तय है
पर कब और किसके हाथ यही संशय है
जो है सबसे नज़दीक उसी से सबसे ज़्यादा भय है
इतना बुरा समय है...
--------------------------------------
न जाने कब तिरे दिल पर नई सी दस्तक हो
मकान ख़ाली हुआ है तो कोई आएगा
मैं अपनी राह में दीवार बन के बैठा हूँ
अगर वो आया तो किस रास्ते से आएगा
वो भी सुना है उसने जो मैंने कहा नहीं
--------------------------------------
मरना है यह तो तय है
पर कब और किसके हाथ यही संशय है
जो है सबसे नज़दीक उसी से सबसे ज़्यादा भय है
इतना बुरा समय है...
--------------------------------------
न जाने कब तिरे दिल पर नई सी दस्तक हो
मकान ख़ाली हुआ है तो कोई आएगा
मैं अपनी राह में दीवार बन के बैठा हूँ
अगर वो आया तो किस रास्ते से आएगा
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box