dhoka shayari 2 lines | धोखा शायरी
कभी अनजान राहों पर भी मेरा नाम लिखते थे...
वो मेरे शहर में बसते हैं अब अजनबी बन कर....
--------------------------------------
"बेख़याली, बेपरवाही, बेखुदी!
क्या-क्या कराएगी ये दिल्लगी!!"
--------------------------------------
उलझते हैं अब वह बेसबब हर एक बात पर मुझसे...
कभी जो मेरे कहने पर सुबह को शाम लिखते थे..
--------------------------------------
धोखा शायरी दो लाइन
जज्बातों में बहने का, जमाना चला गया ..!
अब तो जो सौदा करने में माहिर है ,वहीं खुश है..!!😔
--------------------------------------
ये इश्क भी बड़ी उलझन है,,
मिले तो दर्द ना मिले तो दर्द।।
--------------------------------------
बड़े करीब थे वो लोग,
जिन्होंने दूरियों के मायने समझाये
--------------------------------------
कहाँ जाते हो अभी साथ गुज़ारो कुछ दिन
हम पे मुश्किल कोई आये तो किनारा कर लेना
--------------------------------------
अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी sms
ऐ मोहब्बत मुझ को ऐसा हौसला ख़ैरात कर...
उस को बाज़ू से पकड़ कर कह सकूँ कि बात कर....
--------------------------------------
अब के वादा ये लिया है खुद से
राबता कोई ना होगा तुझसे 🙂
--------------------------------------
झूठ और धोखा शायरी
लम्बी रात... उनकी याद... और ये नींद का बोझ...
दर्द-ए-जुदाई की कसम...
मोहब्बत ना करते तो.. कब के सो चुके होते...!!
--------------------------------------
सुन मुझे, मोहब्बत के नाम पर लम्बी कहानियाँ मत सुना
बस इतना बताओ तुम मुझसे मोहब्बत करते हो या नहीं...
--------------------------------------
प्यार में धोखा खाने की शायरी
आँसू छुपाना था इसीलिए पीछे मुड़ गए,,,
कोई उसको बताये...
हर बार पीठ दिखाने का मतलब बेवफा नहीं होता...
--------------------------------------
ये तेरे दीदार से पहले की बात है..!!
हम जैसे लोग मोहब्बत से दूर रहते थे..!!
--------------------------------------
परिवार से धोखा शायरी
वो मेरा हो के भी महरूम रहा मुझसे,
क्या कोई मेरी तरह जीत के हारा होगा।
--------------------------------------
राख में भी नहीं जीने देते चैन से लोग.......
दो दिन बाद आकर वहाँ से भी आधा ले जाते है.।
--------------------------------------
पीठ पीछे धोखा शायरी
उदासी.... बेचैनी.... घुटन.... तन्हाई
उफ़्फ़ ये ख्वाहिशों मुझे कहाँ ले आईं
--------------------------------------
न दे तबीब दवा दर्द में कमी के लिए,,,
कि दिल का रोग ज़रूरी है ज़िंदगी के लिए
--------------------------------------
पति से धोखा शायरी
ये वफ़ा की सख़्त राहें .. ये तुम्हारे पाँव.. नाज़ुक... !
न लो इंतक़ाम मुझसे .. मिरे साथ-साथ.. चल के... !!
--------------------------------------
नही है हम इतने हसीन कि हर किसी के दिल मे बस जाये..
पर जिसके साथ चल पडे़ जिन्दगी उसी के नाम पर कर जायेगें ,,,
--------------------------------------
प्यार में धोखा बेवफा शायरी 2022
मेरी तस्वीर बनाओ तो सब रंग भरना मोहब्बत के !
मगर जब आंख बनाओ तो आंसूं रवाँ रखना,,,
--------------------------------------
माज़ी को अपने हाल पे तौला करोगे तुम
वो लड़की बेमिशाल थी बोला करोगे तुम
--------------------------------------
विश्वास पर धोखा शायरी English
भरोसा तो सिर्फ सक्रीन शॉट पे हैं...
झूठ तो लोग मां कसम खा के भीं बोल देते हैं
--------------------------------------
इश्क़ हैं तो रूह से महसूस करो
जिस्म की खुश्बू तो कुत्ते भी सूंघ लेते हैं
--------------------------------------
दोस्ती में धोखा शायरी
तुम किताब-ए-जिंदगी का एक पन्ना खाली रखना..
कभी जो याद आऊँ मैं तो मेरा नाम लिख लेना।
--------------------------------------
मेरे चाहत की हद ना पूछो तुम।
हमने तो तुमको उस वक़्त भी चाहा है
जब सब से ज्यादा तुमने रुलाया है।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box