dosti shayari in hindi copy paste
दावे🤔 दोस्ती के मुझे😱 नहीं आते यारो,💫
एक 😇जान है जब 💝दिल चाहें मांग लेना💥💥💥
___________________________
अपना 🤗तो कोई Friend 💫 नही है🤔
सब 😇साले कलेजे 💝के टुकडे है⭐⭐⭐
Zamane 😇ke sahare🤔 ki, zarurat hi😱 na padi,🤝
Apne🤝 doston ke kandhon 🤔se, kabhi fursat 🤨hi na mili💥💥💥
___________________________
Saare 😔gamon ki 💉dawa hum, paa 🤔 kar laute,😱
Kamino🤨 se jab bhi 🙏mile hum,🔥 muskura😁 kar laute.🌟🌟🌟
___________________________
दुनिया🌎 की बंदिशों को 🤪भूल जाते😱 हैं
दोस्तों🤝 के साथ जब🤔 भी, कुछ पल ⏳बिताते हैं 💫💫
में बहुत 🤔खुशनसीब हूं 😇जो तेरे जैसा 🤔दोस्त
मेरे ज़िन्दगी🌎 में आया, कोई🤨 भी दर्द ही💉 ज़िन्दगी में💥
तुझे हमसे🤔 मेरे पास ⭐में पाया🔥🔥🔥
___________________________
तुम😁 खुश होते हो🤝 तो हम मुस्कुरा😁 देते है💥
तुम 🤔अगर रोते हो😭 तो हम दुखी 😔हो जाते हैं😱
महसूस करके 💫देख, असली 🤝दोस्ती ऐसे ही होते है💥
फर्क तो 🤔अपनी अपनी 😁 सोच में है साहब,🤪
वरना 🙏दोस्ती भी 💝मोहब्ब्त से कम 🔥नहीं होती💥💥💥
___________________________
Mujhe 🤔dosti karni🤝 hai Waqt ke saath,⏳
Suna 🤔hai yeh acche🤝 acche ko😱 badal 🌟Deta hain⭐⭐
बचपन में🙏 मेरे दोस्तों के💫 पास घड़ी नही थी, 😱
लेकिन😇 समय सबके ⏳पास था🤝
आज 💫सबके पास⏳ घड़ी है पर समय 😱नहीं⭐⭐⭐
___________________________
एक 🙏अकेला गुलाब🌹 मेरा बगीचा हो 💫सकता है…💯
एक अकेला🙏 दोस्त मेरी🌎 दुनिया क्यू नही 💥💥
लोग 🤨रूप देखते है ,😱हम दिल 😍देखते है ,⭐
🤝लोग 🤔सपने देखते है🤨 हम हक़ीकत🌟 देखते है🙏
लोग दुनिया🌎 मे दोस्त देखते🤨 है,
हम😇 दोस्तो मे दुनिया🌎 देखते हैं🤝🤝
___________________________
सुदामा🤔 ने कृष्ण😇 से पुछा 😱
🤝दोस्ती का असली🤨 मतलब क्या है 😱
कृष्ण ने💫 हंसकर कहा 😁जहाँ मतलब होता 💥है, वहाँ दोस्ती😇 कहाँ होती है 🔥🔥🔥
में ख़ुशी तलाश कर रहा था,
और मुझे मेरा यार मिल गया।
दोस्ती उन से करो जिसे निभानी आती हो,
उनसे नहीं जिसे दिखानी आती हो।
कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफ़साने,
हमारे साथ जो होता है बस अच्छा नहीं होता है।
इस मतलबी दुनिया में
बे मतलब सा इश्क़ है तुमसे ।
हमने तो उन्हें दोस्त समझा था,
लेकिन उन्होंने तो हमें अपनी ज़िन्दगी बना ली।
वो मोहब्बत बहुत गहरी होती है,
जो शुरू ही दोस्ती से होती है।
वो तुम्हे सीढ़ियों सा इस्तेमाल कर मंज़िल तक पहुँच जायँगे,
और तुम्हे लगेगा की तुम तो दोस्ती निभा रहे थे।
मेरे आशिक़ का प्यार भी मेरे जुटे के निचे आ जाता है,
जब दोस्ती का ताज मेरे सर पर आ जाता है,
मेने इस रिश्ते को दोस्ती
उसने मोहब्बत का नाम दिया,
किस्मत देखिये, मुकम्मल दोनों में से कोई भी
ना हो सकी।
दोस्तों की कमी को पहचानते है हम,
दुनियाँ के गमों को भी जानते है हम,
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे..
आज भी हँस कर जीना जानते है हम
एक हसीन पल की जरूरत है हमें,
बीते हुए कल की जरूरत है हमें,
सारा जहाँ रूठ गया हमसे..
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की जरूरत है हमें
कुछ सालों बाद ना जाने क्या होगा,
ना जाने कौन दोस्त कहाँ होगा...
फिर मिलना हुआ तो मिलेगे यादों में,
जैसे सूखे हुए गुलाब मिले किताबों में.
कहने को तो वो बस नाम के दोस्त है,
लेकिन उनके बारे में कुछ गलत बोलने के लिए,
जुबां साथ नहीं देती।
लोग ख़ुद पर विश्वास खोने लगे है,
अब तो दोस्ती भी मतलबी होने लगे है।
Dosti naam hai sukh dukh ki kahani ka
Dosti naam hai sada muskurany ka
Ye koi pal bhar ki pehchan nahi
Dosti naam hai sada sath nibhana ka
Jahan judai ho wahan milan ka alag mazaa hai
Mehboob bewafaa ho to zindagi ek sazaa hai
Aap jaisa dost agar har kisiko naseeb ho
Ye to bas khuda ki razaa hai.
दिल में तुम्हारे अपनी कमी छोड जाऐंगे,
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड जाऐंगे,
याद रखना मुझे ढूँढते फिरोगे एक दिन,
जिन्दगी में देस्ती की कहानी छोड जाऐंगे.
दोस्ती नज़रों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
सितारों से हो तो उसे जन्नत रहते है,
हुसन से हो तो उसे महोब्बत कहते है,
और दोस्ती आप जैसे दोस्त से हो तो उसे किस्मत कहते है,
नहीं बन जाता कोई अपना ...... यूँ ही दिल लगाने से, करनी पड़ती है दुआ, ...सच्ता दोस्त पाने के लिए रब से, रखना संभालकर ये याराना अपना, टूट ना जाए ये किसी के बहकाने से
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है...!!!
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकी दोस्ती जरा सी नादान होती है
दोस्ती का रिश्ता दो अंजानो को जोड देता है,
हर कदम पर जिन्दगी को नया मोड देता है,
सच्चा दोस्त साथ देता है तब...
जब अपना साया भी साथ छोड देता है
छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठ पे तुम्हारी।
गलती थी छोटी दोस्ती करली जो कायर से,
गलती थी बड़ी की कर बैठे शायर से।
चिराग रोशन थे जो यारी के अब ढलने लगे है,
वादे मेरी खुद्दारी के अब खेलने लगे है,
चाँद लकीरे मेरे माथे पर तरक्की क्या पड़ी,
जो कल तक थे साथ मेरे, अब जलने लगे है।
दोस्ती रूह में उतरा हुआ इश्क़ है,
चाहे मुलाकाते कम हो लेकिन दिल की धड़कन बन कर साथ धड़कती है।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box