कुछ कर दिखाने की शायरी | Hindi shayari junoon motivational

कुछ कर दिखाने की शायरी | Hindi shayari junoon motivational 

कुछ कर दिखाने की शायरी

जीत के "खातिर" बस जूनून चाहिंये।   
जिसमे उबाल हो ऐसा_खून चाहिये।।   
यह #आसमान भी आयेगा जमीन पर,
बस इरादो मे जीत की ''गुँज'' चाहिये

--------------------------------------

लक्ष्य #बनाना अदृश्य को दृश्य में 
बदलने का पहला_कदम है । 
इस #पड़ाव को तुम्हे खुद ही आगे 'बढ़ाना' होगा. 
मतलबी लोगो का #इंतज़ार मत करो. 

--------------------------------------

सफलता और संघर्ष की शायरी

ले ''मशालें'' चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के,
अब अंधेरा जीत लेंगे लोग मेरे_गांव के..।

--------------------------------------

वो #व्यक्ति हारी हुई बाज़ी भी जीत जाता हैं, 
जिसके पास ‘जुनून’ का खात्मा नहीं हुआ होता हैं.
अगर आप "महानता" हासिल करना चाहते हैं
तो #इजाज़त लेना बदं करिये . ||

--------------------------------------

रास्ते #खुद ही बनाए उस शख़्स ने जिसमें ‘जुनून’ था
जीत की 'जलन' तो देखो पड़ोसियों को ना #सुकून था

--------------------------------------

कुछ कर दिखाने की शायरी English

#हौसलें की शाख़ पर, ख़्वाब एक मेला है
फूल सब ‘जुनून’ के है,चाँद भी अकेला है
#मंजिल को मुझे पाना है

--------------------------------------

अभी चलने का "इरदा" किया है
नहीं मानूंगा हार मैं कभी भी
बस ये मैंने_खुद से वादा किया है।  

--------------------------------------

#जिंदगी में कुछ पाना है
तो ''मेहनत'' करने की ज़िद करलो। 

--------------------------------------

लोग "आलसी" नहीं होते। 
बस उनके लक्ष्य #कमजोर हैं – 
यानि ऐसे लक्ष्य जो उन्हें "प्रेरित" नहीं करते। 

--------------------------------------

कुछ कर दिखाने का जज्बा

जब मैं कोई_सीन कर रहा होऊं 
तो बस मेरे साथ #अच्छे से रहिये. 
मैं बड़ी कारें, होटल के बड़े -बड़े कमरे नहीं चाहता. ||

--------------------------------------

जितने मुँह_उतनी बातें हैं 
बढ़े क्यूँ ना जुनूं, सबने "दीवाना" बना रक्खा है दीवाने को कादिर.

--------------------------------------

हालात से टकराने का जज्बा रखो,
मुश्किलों में मुस्कुराने का जज्बा रखो,
अगर रूठ जाए तुम्हारे दिल का रेगिस्तान,
तो रेत की दीवार बनाने का जज्बा रखो।

--------------------------------------

जुनून मोटिवेशनल शायरी

अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,
तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,
जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,
उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।

--------------------------------------

फूलों की तरह मुस्कुराना जिंदगी में,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिंदगी में ,
जीत कर खुश हुए तो क्या खुश हुए,
हार कर भी मुस्कुराना जिंदगी में।

--------------------------------------

सोचने पर मजबूर कर देने वाली शायरी

सोच को बदलो सितारे बदल जायेंगे,
नजर को बदलो नज़ारे बदल जायेंगे,
कश्तियाँ बदलने से कुछ नहीं होता,
दिशाओं को बदलो किनारे बदल जायेंगे।

--------------------------------------

लग गयी आग जमाने में तो बचा क्या है,
अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है,
मेहनत से ही यहाँ सबकुछ मिलता है दोस्तो,
इन हाथों की लकीरों में रखा क्या है।

--------------------------------------

संगठन को मजबूत करने की शायरी

तेरा आत्मबल भी गिराया जायेगा,
तुझे नीचा भी दिखाया जायेगा,
तेरे दुश्मनों का तो यही मानना है,
कि तुझे ऐसे ही हराया जायेगा।

--------------------------------------

कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है,
जितना गहरा अधिक कुआँ हो,
उतना मीठा जल मिलता है।

--------------------------------------

आशावादी शायरी

एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी
स्माईल करे तो, जितने वाला
अपनी जीत की खुशी खो देता है।

--------------------------------------

मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूँ मैं
मंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नही हूँ मैं

--------------------------------------

नन्ही सी चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है,
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

--------------------------------------

दो लाइन में बहुत कुछ सीखा देने वाली शायरी

रो कर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है,
ज़िन्दगी में कुछ खो कर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मज़ा ही कुछ और आता है।

--------------------------------------

ज़िन्दगी हसीन है, ज़िन्दगी से प्यार करो,
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार हैं आपको,
बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो।

--------------------------------------

दिखाने वाली शायरी

जुनून’ एक जिद है आपके "लक्ष्य" को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है
कोई काम तब तक "असम्भव" लगता है ज़ब तक उसे #प्रेक्टिकली ना किया जाए.

--------------------------------------

अगर अपनी_तरह से जिंदगी जीना कहते हो तो ‘जुनून’ से दोस्ती जरूर कर लेना।

--------------------------------------

दिल ना #उम्मीद नहीं
#नाकाम ही तो है
लंबी है गम की_शाम
मगर 'शाम' ही तो है। 

--------------------------------------

लाख बदल लो आइना
चेहरा नहीं बदलता,
हथेलियों पर खींचने से लकीरें,
मुक़दर नहीं बदलता,
सोच से ही है सब कुछ,
बिन सोचे कुछ नहीं बदलता।

--------------------------------------

मुश्किलों में भाग जाना बड़ा आसान होता है,
हर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है।
डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में सारा जहान होता है॥

--------------------------------------

जोश भरी शायरी

बैठे-बैठे ज़िन्दगी बर्बाद ना कीजिये,
ज़िन्दगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए,
रोके अगर आसमान हमारे रास्ते को,
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए।

Baithe-Baithe Zindagi Barbaad Na Kijiye,
Zindagi Milti Hai Kuch Kar Dikhaane Ke Liye,
Roke Agar Aasman Humare Raaste Ko,
To Taiyaar Ho Jao Aasman Jhukane Ke Liye.

--------------------------------------

अभी तो केवल शहनाइयां बजी है,
ढोल बजने अभी बाकी है।
अभी तो केवल गौरैयों ने उड़ान भरी है,
असली बाज की उड़ान अभी बाकी है

--------------------------------------

जुनून’ सवार था किसी के अंदर "जिंदा" रहने का
जनाब #नतीज़ा ये आया कि हम अपने 'अंदर' ही मर गए

--------------------------------------

उसे_लगता है की मेरी उड़ान कुछ 'कम' है
मुझे #यकीन है की ये आसमान कुछ 'कम' है। 

--------------------------------------

मेरे लिए धर्म #काम के प्रति निष्ठा है 
और "निष्ठापूर्वक" काम करना धार्मिक होना है.

--------------------------------------

असल में वही जिंदगी की चाल समझता है,
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है॥

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ