खूबसूरत दो लाइन शायरी | khubsurat shayari
सोचो! उन गमों ने मेरे दिल क्या हाल किया होगा
जो कागजों तक का सीना छलनी करते चले गए।
════════════════════════
खूबसूरत दो लाइन शायरी Attitude
काफी अरसे से हुआ है शुमार, मेरी आदतों में...
लौट आता हूं घर कभी का, मगर सो नहीं पाता ।
════════════════════════
तुम्हारा ये इश्क मेरा पीछा अपने आप छोड़ दे...!
बेहतर यही है हम सारे ख्वाब ख्यालात छोड़ दे !
════════════════════════
के खुदा ने बनाया है इश्क को भी पतझड़ की तरह..
शुरुआत और फिर अंत...शुरुआत और फिर अंत..!
════════════════════════
बेहतरीन लाइन
के मेरे हकीमों ने मेरे मरने का जो बतलाया है इक दिन,
गर बीत गया दिन मौत ना आई, तो मलाल बहोत होगा।
════════════════════════
जो संभल जाए इश्क में, शायद इश्क उन्होंने कभी किया ही नहीं,
बस दूर खड़े देखा है इश्क को,इश्क को कभी जिया ही नहीं।
════════════════════════
तेरी यादों के साथ, जीना भी मुश्किल,
मरने की कीमत, चुकाना भी मुश्किल।
════════════════════════
कुछ यादें हैं मुर्दा सी... कुछ जख्म है जिंदा जिंदा,
दर्द को भी रौंद लेता हूं बस वो मोहब्बत बाकी है।
════════════════════════
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी
आरजूओं के साथ गिरते संभलते रहते हैं,
मुझे मोहब्बत में धकेल कर गया है कोई ।
════════════════════════
सिसकियां भरती रही है, हमारी आहें रात भर..
बड़ी शिद्दत से तरसी है, बिचारी बाहें रात भर।
════════════════════════
जिंदगी शायरी दो लाइन
पढ़ा था किसी किताब में कहीं.. के कयामत सा कुछ है,
मगर इंतजार की ये रातें, क़यामत से बदतर आई हैं ।
════════════════════════
मेरे अकेलेपन ने एक वो जमाना भी देखा है
वो सोता था मुझे अपनी बाहों में भींच कर।
════════════════════════
तुम्हें देखा तुम्हें मिले तुम्हें जिया तुम्हें खोया
चार दिन की जिंदगी में कत्ल चार बार हुये।
════════════════════════
दो पंक्तियों की शायरी
गर जो महबूब होता तो लिख देते गजलें कई,
आसमा के चांद को ही, सराहें कैसे रात भर।
════════════════════════
तुमने देखा ही नहीं, पेड़ से पत्तों का गिरना,
कुछ यूं पतझड़ मुझे भी काट कर गुजरा है।
════════════════════════
मैंने देखा था तुझे कई बार, पलट कर लेकिन..
तेरी आंखों में फिर मिलने का इरादा ही नहीं था।
════════════════════════
दिल तोड़ कर तुझे जाने की इजाजत, आज भी है,
तुझे कभी मना ना कर पाने की आदत, आज भी है ।
════════════════════════
खूबसूरती शायरी 2 लाइन
अगली मुलाकात तक यही सहारा था,
कि वो मुस्कुरा देती थी, जाने से पहले।
════════════════════════
उदास दिन है, रात उदास, और मैं उदास हूं
गम चिंगारी, मन है घास, और मैं उदास हूं।
════════════════════════
2 लाइन हिंदी अच्छी आदत शायरी
बेफिक्री में तो ये दिन गुजरे, और चांद देख कर रातें,
तेरे बिन कितनी पतझड़ गुजरी, कितनी बीती बरसातें ।
════════════════════════
देख क्या असर हुआ है तेरी चाहत का,
बेवजह मुस्काना भी, आंखों में पानी भी ।
════════════════════════
जब से देखा लिया है हमने..मोहब्बतों का ये बाजारूपन..
चौक से कोई बोले इश्क-इश्क, हमारी हाय-हाय निकले!
════════════════════════
गमगीन शायरी दो लाइन
जिस इश्क की ठोकरों पर सब गिरते हैं, संभलते हैं,
उस ठोकर पर यारों, मैं अपने पैर ही तोड़ आया हूं।।
════════════════════════
मेरे हर जिक्र में रहो तुम, मेरी हर बात में रहो..
मेरे हर दिन में रहो तुम, मेरी हर रात में रहो !
════════════════════════
मेरे दिल को ताउम्र तेरा ही इंतजार रहेगा
मेरी कब्र तक को भी तुमसे प्यार रहेगा।
════════════════════════
दिल अगर टूट कर बिखर जाए तो अच्छा है,
जान अब मचलके निकल जाए तो अच्छा है।
════════════════════════
खूबसूरत दो लाइन शायरी Love
ये मोहब्बत जालिम है, अनजान हैं हम बहोत,
यूं हंसते दिखते हैं, मगर परेशान हैं हम बहोत।
════════════════════════
ऐसे लगा के चांद बादलों से बाहर आ गया,
अपने चेहरे से यूं लटों को हटाया ना कीजिए ।
════════════════════════
सैड शायरी दो लाइन
यूं तो हर गली मोहल्ले में मिल जाएंगे आशिक कई
मगर दीवाना वही जो हरेक दर्द खामोश सह गया ।
════════════════════════
समझ लिया है हमने, जीना क्या है.. मरना क्या है,
जिंदगी कट गई तेरे इंतजार में, अब करना क्या है ?
════════════════════════
बहला दो दिल या दहला दो कुछ तो करो,
नया जख्म दो या सहला दो कुछ तो करो।
════════════════════════
बेहतरीन 4 लाइन शायरी
कई गजलें लिखी उनकी इक तस्वीर देखकर,
लफ्ज लफ्ज बिखर गया उन्हें रूबरू देखकर।
════════════════════════
चैन और सुकून के आजकल दर कहां है,
जिसको कह सके घर अब वो घर कहां है।
════════════════════════
जुदा करो मत मुझको, अपनी बाहों में रखो,
दिल में जगह कम है, बेशक निगाहों में रखो।
════════════════════════
बचके रहना फूलों से, कांटे बहोत है इनके साथ,
शहर के सारे लाल गुलाब दिल्लगी के नहीं होते।
════════════════════════
शानदार दो लाइन शायरी
नहीं चाहिए दुनिया पूरी, बस एक कोना चाहता हूं,
इन गमों की तोड़ बेड़ियां, आजाद होना चाहता हूं ।
════════════════════════
हालत और हालात कब किसके हुए हैं..
चाहत और जज्बात कब किसके हुए हैं।
════════════════════════
दुनिया की सबसे खूबसूरत शायरी
तुम्हारी राह तकते-तकते, मैंने सोचा रात भर..
तुम आ नहीं पाए या.. तुम्हें आना ही नहीं था।
════════════════════════
छोड़ कर आपको कोई कैसे जा पायेगा,
रुखसती में यूं एक आंख दबाया ना करो
════════════════════════
जब तेरी याद आयी मैं उलझता चला गया,
मैं यार खुद-ब-खुद ही बिखरता चला गया।
════════════════════════
दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक
खोने लगा हूं मैं तुझमें कुछ इस तरह से,
सोच रहा हूं अब, के कहूं किस तरह से।
════════════════════════
उनके मुंह से इश्क की तारीफ सुनते सुनते
मुझे उन्हीं से इश्क हो गया।
════════════════════════
जब भी ये शाम ढले तो मेरे पास आना तुम..
मेरे दर्द की दो-चार खुराक़ साथ लाना तुम।
════════════════════════
हिंदी शायरी दो लाइन
हालातों से लड़ने में मुझे हार का जोखिम?
ऐसे ख्याल मेरे जहन में जरा भी नहीं आते
════════════════════════
तू वापिस आ तो सही के देख दिवाली फिर आई है...
इंतजार की मेरी पलकों पर वही सजावट आज भी है।
════════════════════════
फूलों ने छोड़ दी रंगत और दीयों ने उजाला
वो ऐसे रूठे मानो, फिजाएं बीमार हो गई।
════════════════════════
लाख दुआएं कर लो, हासिल क्या होना है,
किनारों को कभी दरिया ने मिलाया नहीं है।
════════════════════════
हार्ट लव शायरी
दिल बड़े खतरे में है, खबरदार करूं या ना करूं,
कुछ मशवरा दो यारों, मैं प्यार करूं या ना करूं।
════════════════════════
बैचेन इस कदर हुं, कि सोऊं ना रात भर,
आंखों से लिखता रहूं तेरा नाम चांद पर।
════════════════════════
शायरी इन हिंदी हार्ट टचिंग
मैं खामोश बैठा रहा.. कोई बुलाने नहीं आया,
इंतजार भरी आंखों को कोई सुलाने नहीं आया
════════════════════════
एक नजर देखके तुझे, थोड़ा मुस्कुराने लगे हैं,
लोग मुझको अब, तेरे नाम से चिढ़ाने लगे हैं।
════════════════════════
वो वादा करने से पहले ही बदल जाता तो अच्छा था,
हमारे इश्क का किस्सा ही टल जाता तो अच्छा था।
════════════════════════
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी
वो गुपचुप मोहब्बत जताने लगा हूं मैं,
तारों को तेरी बातें बताने लगा हूं मैं ।
════════════════════════
दरबदर हो जाती है राहें, मुकाम नहीं मिलता,
जंग और इश्क में कभी, आराम नहीं मिलता।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box