love quotes in hindi text | लव कोट्स इन हिंदी
मुझे नहीं चाहिए वो सात जन्मों वाला वादा..
बस तुम.. मेरे हर कल में रहना, आज की तरह,,!!
--------------------------------------
बहुत सादगी से हो रहे हैं गुम,,
तुम्हारे वादे.... तुम्हारे रास्ते....और तुम,,!!!
--------------------------------------
Love quotes in English
बिछड़ गई हूँ मगर याद करती रहती हूँ...,
किताब छोड़ चुकी हूँ पढ़ाई जारी है...,🙂
--------------------------------------
ये इश्क़ भी क्या गज़ब की चीज़ है..
जिसको हो जाए वो रोए रात भर,,,
और जिससे हो जाए वो सोए रात भर,,!!!
--------------------------------------
बनारस का घाट हो तुम,,
तुम्हें छूने के लिए,, मुझे गंगा होना होगा,,!!
--------------------------------------
एक मिडिल क्लास लड़का वाकिफ होता है
अपने हालातों से!....
वो लड़की में मेहबूबा नहीं अपनी पत्नी तलाश करता है!.....
--------------------------------------
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
दूर दूर तक मेरा वाला नज़र नही आ रहा है..?
कही किसी ने उसे चुरा तो नहीं लिया..?
🤔 🧐😳😳
--------------------------------------
कुछ चीज़ें बिखरी ही रहें तो ही आनंद देती हैं
जैसे ये नीला आसमान में इसी लिए सुंदर है कि समेटा नहीं जा सकता।
ख़ैर...तुम्हारी यादों को क्या ही कहें 💔
--------------------------------------
छू जाते हो तुम मुझे कितनी ही दफ़ा ख्वाब बनकर..,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे नसीब में नहीँ....!!
--------------------------------------
ख़याल में भी नही आता हमें ख़याल किसी और का,,
सिर्फ तेरे ही ख़याल में इतने बे ख़याल रहते है हम!!
--------------------------------------
Feeling लव कोट्स
भरम था कि उसे इश्क़ है मुझसे,,,
वक़्त ने करवट क्या ली, जनाब अजनबी हो गये,,,,
--------------------------------------
हथेलियों पर मेहंदी का "जोर" ना डालिये,,,
दब के मर जायेंगी मेरे "नाम" की लकीरें!!
--------------------------------------
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for husband
“ख़ामोशी से ज़िंदगी बसर कर रहे हैं हम,
गहरे समंदर में सफ़र कर रहे हैं हम।”
--------------------------------------
जो ज़ख्म देता रहे और फिर गिने भी नहीं,,
कहां मिलेगा भला तुम सा मेहरबां कोई
--------------------------------------
Romantic Love Quotes in Hindi
मैं भी प्रेम लिखती,,,
अगर मेरे अंदर भी.... सुकून होता..!!!!
--------------------------------------
तुझको औरों से छिपाया है हमेशा लेकिन,,,
साफ़ दिखता है तेरा नाम मेरी आंखों में...
--------------------------------------
रोमांटिक लव कोट्स
समा जाता है आंखों में वही जज्बों का भीगापन...
कहीं जब शाम ढलती है मुझे तुम याद आते हो...
--------------------------------------
दर्द की दास्तान कह रही है ये आंखें तुम्हारी
दिल को दूखाता है अक्सर ये तुम्हारी बातें..
तुम आओ बैठो सहूलियत से पास हमारे
मिलती है बेहद तुम्हारी हमारी जज़्बातें।
--------------------------------------
Love quotes in hindi English
तुझपर मरने से अच्छा था,,,
हम किसी हादसे मैं मर जाते...!!!
--------------------------------------
फिर उसके बाद_ कोई पैरहन नहीं बदला
पहन लिया तो उतारा नहीं मोहब्बत को
--------------------------------------
मेरी उदास आँखो पर हंसने वालो
अपने बिछड़े तो सब रंग उतर जाते हैं...
--------------------------------------
फीलिंग लव कोट्स English
फिर एहसास ही कहां होता धूप छांव का,,
जब आ जाता है नज़रों में चेहरा आपका
--------------------------------------
हुस्न हया के पर्दों में है,,
लोग उसे बिखरे बालों में तलाश करते हैं...!!!!
--------------------------------------
वो सामने हों तो मौजू गुफ़्तगू ना मिले,,
वो लौट जाए तो हर गुफ़्तगू उसी से है
--------------------------------------
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for wife
मेरी रातों की नींद चुराने आये हो थोड़ा दूर रहो मोहतरम,
लगता है तुम कब्रिस्तान में घर बनाने आये हो।।
--------------------------------------
हवा के झोकों से भी मोहब्बत हो जाती है..,
तेरा ज़िक्र करते हुए जब वो मेरे कानों से गुज़रती हैं....!!
--------------------------------------
उस पगले लड़के के संग जीना फुलवारी लगता है...,
और उस पगले लड़के के बिन मरना भी भारी लगता है....!!
--------------------------------------
डीप इमोशनल लव कोट्स
मेरे मेहँदी लगे हाथों पे तेरा नाम लिखा है..,
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है....!!
--------------------------------------
उनके हाथो में मेहंदी लगाने का ये फायदा हुआ..,
उनके चहरे से हम रात भर जुल्फे हटाते रहे....!!
--------------------------------------
मैं दुआएँ जमा करने में लगी हूँ क्योंकि...,
मैने सुना है दौलत ओर शोहरत किसी के साथ नही जाती....!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box