सोच बदलने वाली शायरी | new hindi shayari

0

सोच बदलने वाली शायरी 

सोच बदलने वाली शायरी

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है। 

--------------------------------------

जिंदगी में कैसा भी मोड़ आये 
कभी हिम्मत मत हारना, 
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही 
तुम्हे हर कठिनाई से बाहर निकालेगी। 

--------------------------------------

खुद को बहोत कुछ समझने वालों को
हम कुछ नही समझा करते।

--------------------------------------

गिरते आँशुओ की परवाह कौन करता है…
यहाँ तो सब दिखावे के दीवाने है।

--------------------------------------

जुनून मोटिवेशनल शायरी

हार तो वो सबक है जो 
आपको बेहतर होने का मौका देगी। 
जो हिम्मत करते हैं कुछ कर दिखाने की 
वही कामियाबी की दौड़ में कुछ कर गुज़रते हैं। 

--------------------------------------

गुरु का ज्ञान और समुद्र दोनों गहरे होते है,
फर्क सिर्फ इतना है, समुन्द्र की गहराई में लोग
डूब जाते है और गुरु के ज्ञान में लोग तर जाते है।

--------------------------------------

उम्र थका नहीं सकती 
टोकर गिरा नहीं सकती,
अगर जितने की ज़िद हो तो 
परिस्थितियां भी हरा नहीं सकती। 

--------------------------------------

इतिहास बदलने वाली शायरी

वो जिसकी_याद मे हमने खर्च दी #जिन्दगी अपनी,वो शख्श आज मुझको 'गरीब' कह के चला गया!

--------------------------------------

दोस्ती_किस से न थी किस से मुझे #प्यार न था 
जब बुरे #वक़्त पे देखा तो कोई "यार" न था

--------------------------------------

क्या कहु उस_दिल के बारे मे ।
जो ज़िंदगी भर हमारी साथ_निभाता है  ।
पर वो #कब किसी और के पास चला जाता है ।
स्वंय उसे भी #पता नहीं चलता ।

--------------------------------------

मेहनत अगर आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !

--------------------------------------

सोच वाली शायरी

कुछ पल बैठा करो माँ बाप के पास,
हर चीज़ नहीं मिलती मोबाईल के पास.

--------------------------------------

बड़ी अजीब सी है सहरो की रोशनी,
उजाले के बावजूद चहरे पहचानना मुश्किल है। 

--------------------------------------

भरोषा, प्यार और आशीर्वाद दिखाई नहीं देता 
लेकिन असम्भव को भी संभव बना देता है। 

--------------------------------------

बहुत_आसान है दर्द को छुपाना,
पर नहीं आसान किसी #अपने को भुलाना।
दिल की "यादाश्त" बुराई को खत्म करती है 
और #अच्छाई को बढ़ाती है

--------------------------------------

वक्त बदलने वाली शायरी

मेरे "दिल" ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी #वफ़ा माँगी है,
जिस "मोहब्बत" को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो #अदा माँगी है।

--------------------------------------

जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं,
एहसास होने लगता हैं,
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे.

--------------------------------------

मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.

--------------------------------------

दुसरो के बारे में उतना ही बोलो
जितना खुद के बारे में सुन सको.

--------------------------------------

हार न मानने वाली शायरी

दूसरों को इतनी #जल्दी माफ़ कर दिया करो,
जितनी जल्दी आप उपरवाले से 
अपने लिए_माफ़ी की उम्मीद रखते हो.

--------------------------------------

#काश एक दिन ऐसा भी आए; 
वक़्त का_पल पल थम जाए;
सामने बस तुम ही रहो;

--------------------------------------

बदल_गए वो लोग
जिनसे पहली #मुलाकात में लगा था, कि
ये #जिंदगी भर साथ देंगे।

--------------------------------------

जिंदगी में डर की लहरों से भागकर
नौका पार नही होती.
अपने सपनों को पाने के लिए
लड़ने वालों की कभी हार नही होती.

--------------------------------------

प्रेरणादायक मोटिवेशनल शायरी

समय हर समय को बदल देता है !
बस समय को थोड़ा समय चाहिए.

--------------------------------------

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें.

--------------------------------------

अगर जिंदगी में कुछ पाना है,
तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं। 
शरीर की ताकत मायने नहीं रखती 
आपका हौसला मायने रखता है। 

--------------------------------------

उदाशियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में 
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और रहता है।   

--------------------------------------

हर हाल में खुश रहना शायरी

नसीहत वो सत्य है,
जिसे कोई गौर से नहीं सुनता 
और तारीफ वह धोखा है… 
जिसे सब पुरे ध्यान से सुनते है। 

--------------------------------------

जब मन खराब हो
 तब बुरे शब्द ना बोलें,
 क्योंकि.. खराब मन को
 बदलने के मौके बहुत मिल जायेंगे
 लेकिन शब्दों को बदलने के मौके   फिर नहीं…मिलेंगे.

--------------------------------------
 
कर्मों से डरिये ईश्वर से नहीं 
क्योकि ईश्वर माफ़ कर देता है 
कर्म माफ़ नहीं करते।

--------------------------------------

मुश्किलों पर शायरी

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते.

--------------------------------------

खुद को खुद ही खुश रखे
यह जिम्मेदारी किसी और को ना दे.

--------------------------------------

मेरी "जेब" मे जरा सा छेद क्या हो गया !!!
सिक्कों से ज़्यादा तो #संबंध सरक गये”

--------------------------------------

#ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में #भीड़ इतनी भी न थी..
पर रोक दी "तलाश" हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं थे, #बदल गये थे

--------------------------------------

जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी

आप हमें "भुला" दे कोई गम नहीं
जिस दिन हमने आपको भुला_दीया समझ लेना
अब #आपको याद करने वाला कोई नहीं

--------------------------------------

जो व्यक्ति खुदको कंट्रोल कर सकता है 
वो ज़िन्दगी में कुछ भी कर सकता है.

--------------------------------------

बदलाव पर सुविचार

जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं.

--------------------------------------

बच्चे को उपहार ना दिया जाए,
तो वह कुछ ही समय रोयेगा,
मगर संस्कार ना दिए जाए,
तो वह जीवन भर रोयेगा.

--------------------------------------

आज के दौर पर शायरी

अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया.

--------------------------------------

एक और ईट गिर गई दीवार-ए-जिंदगी से,
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो.

--------------------------------------

ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
लेकिन शर्त यह है, की जो घिसेगा वही चमकेगा.

--------------------------------------

जीवन की गहराई पर शायरी

जिसके साथ आप हस सकते हो,
उसके साथ आप पूरा दिन बिता सकते हो,
लेकिन जिसके सामने आप रो सकते हो,
उसके साथ आप पूरी जिंदगी बिता सकते हो.

--------------------------------------

कठिन रास्तो से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाता है.
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !