whatsapp about motivation lines | व्हाट्सएप मोटिवेशनल लाइन्स
जिस प्रकार आज लगाया गया छोटा सा पौधा
भविष्य में विशाल वृक्ष बनता है,
उसी प्रकार वर्तमान में किये गए हर छोटे प्रयास
भविष्य में बड़े परिवर्तन की ओर ले जाते हैं।
━━━━✧❂✧━━━━
सो गए तो फिर उन ख्वाबों का क्या होगा?
जो दुनिया को देने हैं, उन जवाबों का क्या होगा..?
━━━━✧❂✧━━━━
हानि लाभ तो चलता रहेगा हौसला
और खुद पे भरोसा कम मत होने देना!
━━━━✧❂✧━━━━
खामोशी से की गई मेहनत
एक दिन जरूर शोर मचाती है।
━━━━✧❂✧━━━━
मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी इमेजेज
कद्र न करने वालो को ज़िंदगी से
निकाल देना ही बेहतर है!
━━━━✧❂✧━━━━
इम्तेहान तेरे खत्म नहीं होंगे,
मेहनत कर ये वक्त अभी नहीं रुकेगा।
━━━━✧❂✧━━━━
किताबों से दोस्ती कर वो
तुझे एक दिन बड़ी पार्टी देगी।
━━━━✧❂✧━━━━
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
जो प्रयत्न करते है,
वह कुछ न कुछ पा ही लेते है।
जैसे कोई मेहनत करने वाला
गोताखोर गहरे पानी में जाता है
और कुछ न कुछ लेकर आता है।
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है,
जो डूबने के भय से किनारे पर ही
बैठे रह जाते हैं और कुछ नहीं पाते।
━━━━✧❂✧━━━━
जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।
━━━━✧❂✧━━━━
मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी
भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।
━━━━✧❂✧━━━━
मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया
क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसिबतों से अकेले ही निपट सकता हूं।
━━━━✧❂✧━━━━
जीवन की अधिकांश गलतियां जल्दबाजी में लिए गये फैंसलों के कारण होती है;
सोचें, विश्लेषण करें और फिर उस पर काम करें।
━━━━✧❂✧━━━━
जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।
क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।
━━━━✧❂✧━━━━
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Motivational
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..
━━━━✧❂✧━━━━
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर, कसम खाता हूं,
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर..
━━━━✧❂✧━━━━
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी.
━━━━✧❂✧━━━━
ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,,,,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।
━━━━✧❂✧━━━━
बेशक हर दिन अच्छा नहीं होता, लेकिन हर दिन कुछ ना कुछ अच्छा जरूर होता है।..
━━━━✧❂✧━━━━
मोटिवेशनल स्टेटस फॉर व्हाट्सएप्प इन हिंदी
जीवन में हमेशा मुस्कुराने की वजह नहीं मिलती। लेकिन आपकी मुस्कान, दूसरों के मुस्कुराने की वजह जरुर होती है।..
━━━━✧❂✧━━━━
मुनाफे का तो पता नहीं लेकिन
बेचने वाले तो यादों को भी
कारोबार बना कर बेच देते है!
━━━━✧❂✧━━━━
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी
उस काम को करने में हैं
जिसे लोग कहते हैं
तुम नहीं कर सकते!
━━━━✧❂✧━━━━
रुकावटें सबके रास्ते में होती हैं
कोई थक कर किस्मत को कोसता है
तो कोई किस्मत से लड़कर
अपनी तकदीर लिखता है..!
━━━━✧❂✧━━━━
Motivational Status in Hindi 2 Line
अगर आप Failure को Attention
नहीं देंगे तो आपको कभी भी
Success नहीं मिलेगी!
━━━━✧❂✧━━━━
जिंदगी जख्मों से भरी है
वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले
जिंदगी से जीना सिख लो।
━━━━✧❂✧━━━━
अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में और
बुरी यादें दिल में रखते है!
━━━━✧❂✧━━━━
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और
जुनूनी बनिए विश्वास रखिए,
परिश्रम का फल सफलता हि है!
━━━━✧❂✧━━━━
मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी Download
अपने सपनों की मंजिल पाने के लिए
अपने आप को इतना
मजबूत करके चलना कि रास्तों की
परेशानी आपको तोड़ ना सके!
━━━━✧❂✧━━━━
किस उम्र तक पढ़ा जाए और किस उम्र से ,
कमाया जाए ,यह शौक़ नहीं हालात तय करते हैं।
━━━━✧❂✧━━━━
📌 सुविचार 📌
🎯 जीवन में ही लोग असफल होते हैं एक वो जो सोचते हैं लेकिन करते नहीं दूसरे वो जो करते हैं पर सोचते नहीं।🎯
...............
कोशिश करो क्योंकि कोशिश ना
करना ही सबसे बड़ी विफलता हैं !
━━━━✧❂✧━━━━
Winner वो होता हैं जो बार बार हारने
के बाद भी एक बार और प्रयास करें ।
━━━━✧❂✧━━━━
समझदारी तजुर्बों से आती हैं ,
उम्र बढ़ने से नहीं …..!
━━━━✧❂✧━━━━
इंतज़ार करने वाले को सिर्फ़ उतना ही मिलता
हैं ,जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं!
━━━━✧❂✧━━━━
2 line motivational status in English
जो अपने कदमों की क़ाबिलियत पर विश्वास
करते हैं वो अक्सर मंज़िल तक पहुँचते हैं !
━━━━✧❂✧━━━━
इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं हैं,
मजा तो तब हैं जब आपके किरदार से ख़ुशबू आए !
━━━━✧❂✧━━━━
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती हैं जो रास्ता
आसान लगता हैं लेकिन उसका मतलब यह
नहीं कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती हैं !
अपने रास्ते ख़ुद चुनियें क्यों कि आपको
आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता !!
━━━━✧❂✧━━━━
बीच रास्ते से लौटने का कोई फ़ायदा नहीं
क्यों कि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी !
तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय कर आप
आपने लक्ष्य तक पहुँच सकते हो !!
━━━━✧❂✧━━━━
रॉयल स्टेटस इन हिंदी Motivational
सफलता हमारा परिचय दुनियाँ
को करवाती हैं और असफलता
हमें दुनिया का परिचय करवाती हैं
━━━━✧❂✧━━━━
मुसीबतों से भागना , नई मुसीबतों
को निमंत्रण देने के समान हैं जीवन
में समय - समय पर चुनौतियों एवं
मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं
एवं यही जीवन का सत्य हैं ….!
━━━━✧❂✧━━━━
सपने वो नहीं हैं जो हम नींद में देखते हैं ,
सपने तो वो हैं जो हमें नींद ही नहीं आने देते !
━━━━✧❂✧━━━━
विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई
दुनियाँ में प्रकाश लाया जा सकता हैं !
━━━━✧❂✧━━━━
1 लाइन स्टेटस इन हिंदी Motivational
शांत समुंद्र में नाविक कभी भी
कुशल नहीं बन पाता हैं …!
━━━━✧❂✧━━━━
जिस काम में सफल होने की सम्भावना ज़्यादा
हो उसको करने पर हम सफल होते हैं लेकिन
जिस काम में असफलता की संभावना ज़्यादा
हो उसको करने पर हम श्रेष्ठ होते हैं ।।
━━━━✧❂✧━━━━
एटीट्यूड मोटिवेशनल शायरी
पेड़ कभी डाली काटने से नहीं सूखता
पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता हैं ,
वैसे ही इंसान अपने कर्म से नहीं बल्कि
अपनी छोटी और गलत व्यवहार से हारता हैं ।
━━━━✧❂✧━━━━
जरा सा पैर फिसला तो इल्ज़ाम
उसी चप्पल पर लगाया सब ने महीनों
तपती ज़मीन और करो से बचाया जिसने ।
━━━━✧❂✧━━━━
मोटिवेशनल स्टेटस English
शहरों का अजीब लिबाज़ हैं ,
लोग कुतें को पाल लेते हैं पर
माँ-बाप को वृद्धा आश्रम छोड़ आते हैं …
━━━━✧❂✧━━━━
शिक्षा ऐसा वृक्ष है जो दिल में उगता है
दिमाग़ में पलता है और ज़ुबान से फल देता हैं
━━━━✧❂✧━━━━
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन
एक सपने से टूटकर चकनाचूर हो
जाने के बाद दूसरा सपना देखने के
हौंसले को ही ज़िंदगी कहते हैं ….
━━━━✧❂✧━━━━
ग़लतियाँ करने से मत डरो ,
प्रयास करते रहो क्यों कि एक
बार में कोई Perfect नहीं होता हैं ।
━━━━✧❂✧━━━━
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box