10 सुविचार हिंदी में | hindi suvichar

.
0

10 सुविचार हिंदी में | hindi suvichar

कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है 
इरादों में दम हो तो मंजिल भी झुका करती है।

--------------------------------------

अच्छा result लाने के....
लिये बातो से नही रातो......
से लड़ना पड़ता है.....!!!

--------------------------------------

हिम्मत मत खोना 
बहुत आगे जाना है 
जिसने कहा था 
तेरे बस का नहीं है 
उन्हें कर के दिखाना है ।

--------------------------------------

जो व्यक्ति सिर्फ बोलता रहता है 
वह ज्ञानी नहीं कहलाता 
बल्कि जो व्यक्ति शांतिपूर्ण, 
प्रेमपूर्ण और निर्भय है 
वास्तव में वहीं ज्ञानी है।

--------------------------------------

अगर आप किसी चीज के सपने देख सकते है, 
तो आप उसे हासिल भी कर सकते है।

--------------------------------------

अपनी उड़ान के लिये किसी की राय ना मांगे 
बस अपने ऊपर विश्वास रखना।

--------------------------------------

वास्तव में वह व्यक्ति बुद्धिमान है जो 
क्रोध में भी गलत बात नहीं बोलता हैं.!!

--------------------------------------

दिलों मेरे वही बसते हैं जिनका का मन साफ़ हो, 
क्यूंकि सुई में वही धागा प्रवेश कर सकता है, 
जिसे धागे में कोई गाठ न हो...

--------------------------------------

पांव में यदि जान हो तो 
मंजिल हमसे दूर नही ,
आंखों में यदि पहचान हो तो 
इंसान हमसे दूर नहीं,
दिल मे यदि स्थान हो तो 
अपने हँमसे दूर नही है
भावना में यदि जान हो तो
भगवान भी हमसे दूर नहीं है ।।

--------------------------------------

आशाएं ऐसी हो 
जो मंजिल तक ले जाए 
मंजिल ऐसी हो 
जो जीवन जीना सिखा दे 
जीवन ऐसा हो 
जो संबंधों की कदर करें 
और संबंध ऐसे हो 
जो याद करने को मजबूर कर दे ।।

--------------------------------------

10 सुविचार हिंदी में | hindi suvichar

अपनी नजर हमेशा उस चीज पर रखो 
जिसे तुम पाना चाहते हो उस पर नही 
जिसे तुम खो चुके हो ।

🌺🌺☘️☘️🌹☘️☘️🌺🌺

--------------------------------------

जो आपको लगता है कि नही किया जा सकता है 

वह कही किसी के द्वारा किया जा चुका है...!!!

🌺🌺☘️☘️🌹☘️☘️🌺🌺

--------------------------------------

शानदार सुविचार हिंदी में

जवानी में इश्क होना लाजमी है पर वो इश्क बुक से हो जाए 

तो दिल टूटने पर जख्म नहीं कैरियर बनने का पुरस्कार मिलता है..

 🌺🌺☘️☘️🌹☘️☘️☘️🌺

--------------------------------------

प्रतिभा के बल पर कुर्सी प्राप्त की जा सकती है....

परंतु कुर्सी के बल पर प्रतिभा प्राप्त नही की जा सकती है..

 🌺🌺☘️☘️🌹☘️☘️🌺🌺

--------------------------------------

जवाब देना सीख जाओ 

लोग अपने आप औक़ात में रहना सीख जाएँगे...

🌺🌺☘️☘️🌹☘️☘️🌺🌺

--------------------------------------

10 सुविचार स्कूल में बोलने के लिए सुविचार

वो दिन भी क्या दिन थे झूठ बोला करते थे.... 

फिर भी मन के सच्चे थे.... 

ये तो उन दिनों की बातें है जब हम बच्चे थे....।

 🌺🌺☘️☘️🌹☘️☘️🌺🌺

--------------------------------------

जमाने मे आये हो तो जीने का हुनर भी रखना 

दुश्मनों का कोई खतरा नही बस अपनो पर नज़र रखना ..!

🌺🌺☘️☘️🌹☘️☘️🌺🌺

--------------------------------------

छोटे सुविचार इन हिंदी

कभी कभी ऐसे हालात हो जाते है...

सपना पूरा करने के लिए पढ़ा जाए जिम्मेदारियां पूरी की जाए..!!

🌺🌺☘️☘️🌹☘️☘️🌺🌺

--------------------------------------

20 सुविचार हिंदी में

किरदार अगर अच्छा हो तो क्रब का..

रास्ता भी पूछ के पहुंच जाते हैं लोग ।।

🌺🌺☘️☘️🌹☘️☘️🌺🌺

--------------------------------------

10 सुविचार हिंदी में Short

चिंता करने से कुछ नही बदलता 

हाँ मेहनत करने से जरूर बदल जाता है...!! 

🌺🌺☘️☘️🌹☘️☘️🌺🌺

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !