aansu shayari 2 lines | आंसू शायरी
दर्द जो भी है, उसे दिल में दबा रहने दो..
मुझे चलो छोड़ो, मुझमें ही छुपा रहने दो।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हमारे साथ जिंदगी में.. ये अजब ही सा खेल चला,
वो रोज बिछड़ता रहा, और मैं रोज मरा कई बार।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अकेले रोना शायरी
हजारों मेरे मसले हैं.. बारी-बारी से निपटने हैं,
हर एक पैर को हजारों पैर नाप-नाप चलने हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तेरी यादें अक्सर बुलाती है मुझे,
कभी हंसाती कभी रुलाती है मुझे।
प्यार का ये सिला मिला है मुझे,
तेरी गलियां अक्सर घूमाती है मुझे।
तू नहीं है तो फिर तेरी यादें क्यों,
ख्यालों के मेले भटकाती है मुझे।
तेरी यादें तेरी तरह पाबंद नहीं,
कदमों में राहें उलझाती है मुझे।
तेरी यादें अक्सर बुलाती है मुझे,
कभी हंसाती कभी रुलाती है मुझे...
आसां थी जिंदगी मुश्किल कर दी,
तन्हाइयों में अक्सर भुलाती है मुझे।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आसु शायरी
वो बेवफा सही मासूम बहोत था, उसे सहारा ज़रूर दूंगा
दिल अगर मुमकिन हुआ, उसे फिर दोबारा ज़रूर दूंगा।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
उस चांद जैसी ही है तेरी फितरत,
कुछ सामने है तो कुछ अंधेरे में है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
प्यार में आंसू शायरी
एक उम्र हो गयी.. इश्क में मायूसी को..
और जिंदगी अभी भी गमों के घेरे में है!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
यारों अब इश्क तो करके देख लिया है,
गुनाह और क्या निगाहों से करवाने है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खून के आंसू शायरी
मेरी दुनिया में क्या कमी है तेरी नजर में..
किसलिए तेरा लौटने को जी नहीं करता!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जो एक मुस्कुराहट के बदले बड़ा रुलाते हैं..
कुछ लम्हे वो खुशी के न मिले तो अच्छा है!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दर्द के आंसू शायरी
दिल में कई बड़े गहरे घाव कर जाता है,
इन्सां का क्या है, जीता है, मर जाता है!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मैं रोज वैसे ही दौड़ता हूं तुम तक..
तुम रेलगाड़ी की तरह छूट जाते हो।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खुशी के आंसू शायरी
हम दीवारों से कहते हैं..खुश रहा करो,
हर बार यही कहे है घर में वजह तो हो।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ये रात ये तन्हाई, ये दिल के धड़कने का शोर,
ये आहें ये आंसू, ये जिस्म का रोता पोर पोर!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आंसू आए तो खुद पूछना
दुनियादारों की नजर में दीवाना कहलाता हूं...
तेरी यादों का हाथ पकड़ दुनिया घूम आता हूं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तेरा नहीं तो छोड़ दे
तेरा हूं तो मान ले
जिंदगी तू इम्तिहान ले!
अरख परख ठोक बजा
क्या हूं मैं जान ले
जिंदगी तू इम्तिहान ले!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आंसुओं की कीमत
लोगों का क्या है कुछ भी कहते हैं,
मुझे यकीं नहीं तुमने दगा दिया है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आ जाओ तुम्हें इक नजर देखना है,
जान का है जोखिम मगर देखना है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे, ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए
तेरी हर खुशी हर गम में शरीक रहूंगा मैं मगर,
इसके आगे किसी तरह का वादा कुछ नहीं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जो हमने चाहा था बस वही कुछ नहीं हुआ,
हमसे जितना हुआ उतने से कुछ नहीं हुआ।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box