छोटे सुविचार हिंदी मे | chote suvichar hindi mein
अपना Time आएगा इस भरोसे पर मत रहो
अपना Time आता नहीं लाना पड़ता है..!
================================
हर ख़ुशी को ख़ुशी मत समझो हर गम को गम मत समझो
अगर ज़िन्दगी में कामयाब होना है तो खुद को किसी से कम मत समझो...!
================================
हिंदी छोटे सुविचार फोटो
जरूरी नहीं, रोशनी चिरागों से ही हो
बेटियां भी घर में उजाला करती हैं..!
================================
कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं
कुछ करना पड़ता है ..!
================================
स्कूल छोटे सुविचार
"मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें !!"
================================
जो पानी से नहाएगा वो सिर्फ लिबास बदल सकता है लेकिन जो पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदल सकता है..!
================================
अगर तुम गरीब पैदा हुए हो तो ये तुम्हारी गलती नहीं है,
लेकिन अगर तुम गरीब मर जाते हो तो ये तुम्हारी गलती है....!
================================
10 सुविचार हिंदी में
जिन्दगी में सब कुछ छोड़ देना
लेकिन मुस्कुराना और उम्मीद कभी मत छोड़ना...
================================
अपनी तुलना कभी किसी के साथ मत करना जो तुम कर सकते हो वो दुनिया का किसी का बाप नहीं कर सकता..!
================================
इस छोटी सी जिंदगी में बढ़ा सा सबक मिला है जनाब
रिश्ता सब से रखो पर उम्मीद किसी से नही...!
================================
बेस्ट छोटे सुविचार
पैर की मोच और छोटी सोच इंसान को कभी आगे नहीं बढ़ने देती..!
इसलिए लोगों की बातों पर ध्यान मत दीजिए और अपने सपने का पीछा कीजिए..!
================================
वक़्त तू कितना भी परेशान कर ले
हमे लेकिन याद रख किसी मोड़
पर तुझे भी बदल देंगे हम..!
================================
खुद को स्पेशल समझो
क्योंकि भगवान
कुछ भी फालतू में नहीं बनाता है..!
================================
10 छोटे सुविचार
किताबो से लगाव रखिए, यकीन
मानो ज़िन्दगी में कभी ठोकर नही खानी पड़ेगी..!
================================
वहां तूफान भी हार जाते हैं
जहां कश्तियां जिद पर होती है..!
================================
5 सुविचार हिंदी में
दूसरा मौका सबको मिलता है
ताबिश पहली बाजी सबने हारी होती है...!
================================
परिंदो को मंजील मिलेगी यकिनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
वो लोग रहते है खामोश
अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते है..!
================================
हिंदी सुविचार
याद रखना अगर आप सफल हो
तो आपको सब कुछ मिल जायेगा..!
इसलिए पहले कैरियर बना लो
================================
हम अपनी मिसाल खुद है
किसी और की तरह बनने का कोई शौक नहीं हमे...!
================================
Inspirational Suvichar
रिश्ते कम बनाईये लेकिन उन्हें दिल से निभाईये
अक्सर लोग बेहतर की तलाश में बेहतरीन खो देते हैं..!
================================
अगर आप सही हो ...
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा..!
================================
Suvichar in Hindi
कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं
कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं...!
================================
देरी से बनो लेकिन कुछ बनो जरूर
क्योंकि समय निकलते लोग
खैरियत नहीं हैसियत पूछेंगे..!
================================
भावनात्मक सुविचार
इंसान को खुद की नजर में सही होना चाहिए
दुनिया तो भगवान से भी दुःखी है...!
================================
मेहनत के आगे किस्मत की इतनी औकात
नहीं कि वो आपके सपने पुरे होने ना दे..!
================================
खूबसूरत सुविचार हिंदी
दुनिया कि सबसे अच्छी किताब हम स्वयं है।
ख़ुद को समझ लीजिए,
सब समस्याओं का समाधान मिल जाएगा..!
================================
बुरे दिन में सबने मजाक उड़ाया लेकिन
याद रहे कि दिन बदलने में देर नहीं लगती...!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box