दर्द भरी जुदाई शायरी | dard bhari judai shayari

0

दर्द भरी जुदाई शायरी | dard bhari judai shayari 



 

                          

दर्द भरी जुदाई शायरी | dard bhari judai shayari

ना नीम, ना हकीम, ना किसी आलिम से हल होंगे, 
ये मेरे दिल के मसले हैं मुर्शिद, उसी जालिम से हल होंगे.... 
   
--------------------------------------

तुझे तरतीब में कैसे रखें हम,
तेरी भरमार होती जा रही है🌹❤️

--------------------------------------

मेरी ख्वाईश है के तुम मुझे ऐसे चाहो, 
मुर्शिद
जैसे कोई दर्द मे सुकून चाहता हो, 

--------------------------------------

इश्क़ में हर लम्हा ख़ुशी का एहसास बन जाता है,
दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है,
जब नशा मोहब्बत का हो तो आईना भी ख्वाब बन जाता है

--------------------------------------

दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी

उनपे रफ्ता रफ्ता हम मरने लगे,
ज़रा ज़रा करते करते,
बेपनाह प्यार करने लगे।।♥️♥️♥️

--------------------------------------

गलती से भी ना गलती करना तुम,
जब इश्क की गलियों में चलना तुम,
इश्क किया है तो सिर्फ इश्क करना तुम,
और कुछ की भी गुंजाइश न छोड़ना तुम ।।

--------------------------------------

तुम्हारे सर्द रवैया से साफ़ लगता हैं, 
हमारा साथ ज़ुरूरी नहीं सफ़र के लिए, 
कही पर बैठ कर पीते हैं चाय का एक कप,
उसके बाद बिछड़ते है उम्र भर के लिए .... 

--------------------------------------

आँखे गहरा राज़ उसकी, 
बाते करुगी मैं आज उसकी, 

--------------------------------------

जुदाई शायरी 2 लाइन

3 चीज़े देती थी सुकून मुझको, 

उसका कॉल, 
उसका मेसेज, 
और आवाज़ उसकी....

--------------------------------------

मैं अपनी मोहब्बत शिद्दत से निभा रहा हूँ ,
आजकल मैं तुझे ख़्वाबों में चाह रहा हूं...!!

--------------------------------------

मेरी जान तुम्हारे पास भले हुस्न हो, 
खूबसूरत आँखे हो, दिल कश दाढ़ी हो, 
और जान लेवा मुस्कुराहट हो, 
लेकिन अगर मुझ जैसी चाहने वाली ना हों ना
तो ये सब फिज़ूल है, 

--------------------------------------

अगर जान जाओ तुम मेरी अज़ीयत
तो यकीन् मानों मुर्शिद तुम्हें मेरी हँसी पे तरस आए..... 

--------------------------------------

दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई शायरी

कुछ चलता ही नहीं तेरे सिवा ,
तू मेरी आधारकार्ड हो जैसे.!!

--------------------------------------

मेरे दिल की आरजू है कि हम तुम्हें इस कदर देखा करें,
बस तुम ही तुम मेरे सामने रहो हम जिधर भी देखा करें...!!

--------------------------------------

फिर से बेताब है मोहब्बत की दहलीज़ पे जाने को,
कमबख़्त ये दिल आमादा है फिर से बर्बाद होने को।

--------------------------------------

और फ़िर मेरा मुख़्लिस होना ही  
मुझे बर्बाद कर गया 
और वो बेवफ़ा हो कर भी आवाद हो गया

--------------------------------------

बिछड़ने पर शायरी

(ये अल्फ़ाज़ उसके लिए जो मेरे दिल मे बसा है)
और फ़िर उसका मुख़्लिस  होना भी उसे बर्बाद कर गया और मैं बेवफ़ा हो कर भी आवाद हो गई

--------------------------------------

मैं अपने बेटे को शिखाउगी, मोहब्बत मे वफा़ करना... 
के मुर्शिद अगर किसी से मोहब्बत हो जाए..
तो उस लड़की से निकाह करना.....
ज़िंदगी की पहली ख्वाईश होनी चाहिए.... 

--------------------------------------

Dard e judai shayari in hindi

उसके सामने सब फीका है, 
जो भी उसकी तारीफ़ मे कह सकूँ, 
मैं सबसे दूर रहती हु ताकि उसके करीब रह सकूँ... 

--------------------------------------

इतनी सी बात पर मैं उसे छोड़ दूगी क्या... 
  वो लाख किसी गेर का ही सही, 
     मगर मेरी जान तो है.... 

--------------------------------------

रिश्तों की दर्द भरी शायरी

खुदा किसी को इतनी खुदाई ना दे, 
के खुद के सिवा कुछ दिखाई ना दे.... 

--------------------------------------

जिससे पे बीतती है बस बही जानता है, 
        के मुर्शिद.... 
अब ये दिल तस्सलियों से कहा मानता है... 

--------------------------------------

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

ज़माने पे भरोसा करने वालों, 
सुनो.... 
भरोसे का जमाना जा रहा है.... 

--------------------------------------

आप जैसा चाहेंगे मैं बैसी बन जाउंगी
         मुर्शिद
बस आप वादा करें कभी तन्हा छोड़ कर नहीं जायेगे... 

--------------------------------------

मोहब्बत भरी शायरी

उससे कहना मेरी सज़ा मे थोड़ी कमी कर दे, 
 मुर्शिद... 
आदतन मुजरिम नहीं हु, बस गलती से इश्क़ हुआ था... 

--------------------------------------

Ye इतनी cuteness तुम्हारी ही है 
या उधार ले कर आते हो
मरी ही जायेगे किसी दिन तुम पर ...
थोड़ा तो मेरा ख्याल किया करो, 

--------------------------------------

जुदाई शायरी हिंदी

ख़्वाबों से इश्क़ है मुझे,
और तेरे इश्क़ से है,हर ख़्वाब मेरा...!!

--------------------------------------

हमें पायल बहुत पसंद है.....
मुर्शिद, 
आप कभी मुझसे पहने का पूछते क्यो नहीं... 

--------------------------------------

बिछड़ने का गम शायरी

और कुछ बेटियां अपने दिल का कतल कर सकती है......
अपने हाथो से ही अपनी चाहत को दफ़न कर सकती हैं... 

--------------------------------------

तुम्हारे चेहरे से रोशन हो जाती हैं रातें मेरी,
मुझे किसी चांद का इंतजार नहीं होता...!
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !