दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई sms
जब उसकी ज़िंदगी में कोई और आ गई,
तब मैं अपना ही शहर छोड़ आई.....
-------------------------------------------
तुम्हारी निगाहों में देखा तो जाना,
यहीं है ठहरना यहीं है ठिकाना।
-------------------------------------------
सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में
हमारी कहानी हमी को पता है,
बर्बाद जवानी हम ही को पता है,
सबको पता है हम ज़िंदा है मग़र
कैसे है ज़िंदा हम ही को पता है......
-------------------------------------------
मेरी अधूरी कहानी की
मुकम्मल दास्तान हो तुम...❣️❣️
खाली पड़े दिल के मकान के
खुबसूरत मेहमान हो तुम...❣️❣️
-------------------------------------------
रिश्तों की दर्द भरी शायरी 2 Line
प्यार को प्यार से लिखना अच्छा लगता है,
इश्क़ करने से ज्यादा ज़ेहन में रखना अच्छा लगता है ।
-------------------------------------------
तो क्या ये तय है तुझे उम्र भर नहीं मिलना,
तो फिर ये उम्र ही क्यों तुझ से अगर नहीं मिलना.…
-------------------------------------------
दिन छोटे और रातें लंबी हो चली हैं,
मौसम ने सपनों का वक़्त बढ़ा दिया है...
-------------------------------------------
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
इश्क में सुकून कहाँ सिर्फ बेकरारी ही बेकरारी है,
हिस्से में कभी हमारे तो कभी तुम्हारी बारी है !!!
-------------------------------------------
ये जूनून ये इश़्क बना रहे मेरा,दिल तुझ पर
ही फ़िदा रहे,
ना हो फ़िक्र किसी जहान की ना ज़ेहन में कोई तेरे सिवा रहे।
-------------------------------------------
प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में
मेरे पास जादू है शब्दो का,
बिखेर दूँगा तो फ़िजा महकेगी..!!
-------------------------------------------
हम इस लिए ही तो पलकें बिछाए रहते हैं,
बहुत अज़ीज़ हो तुम हम को शायरी की तरह।
-------------------------------------------
जज्बातों में ढल के यूं दिल में उतर गया,
बन के मेरी वो आदत,अब खुद बदल गया!!
-------------------------------------------
किसी की याद में दर्द भरी शायरी हिंदी में
इश्क़ का रिश्ता बंधा है तुमसे,
मेरी ज़िंदगी का हर किस्सा जुड़ा है तुमसे,
तुमसे ही हमेशा जुड़े रहते हैं मेरे हर लम्हे के ख़याल,
मेरी ख्वाहिशों का आशियाना सजा है तुमसे ।।
-------------------------------------------
तेरे इश्क़ में भी,ठंड जैसी मजबूरी है,
कितना भी बचूं,पर लगना जरूरी है...!!!!
-------------------------------------------
लड़कों की शायरी दर्द भरी
मैं मोहब्बत के इरादे से नही आया हु,
मैं फ़क़त शेर सुनाऊंगा और चला जाऊंगा...!!
-------------------------------------------
उफ्फ कैसे मैं ताल्लुक़ छिपा के रखूं,
उफ्फ! उस लड़की की बातें है बताने वाली .. ❤️
-------------------------------------------
जब लहजे बदल जाएं तो वज़ाहतें कैसी,
नए मयस्सर हो जाएं तो पुरानी चाहतें कैसी।
-------------------------------------------
दर्द भरी शायरी लिखी हुई
देखो तुम्हारी अना ने क्या किया
किसी ने मोहब्बत करनी छोड़ दी....ये दोस्त...
मैंने इजहारे ए इश्क़ क्या कर दिया
अपने तो कदर ही करना छोड़ दि.....ये दोस्त...
-------------------------------------------
तुमने जबसे अपनी पलकों पर रक्खा,
कालिख को सब काजल काजल कहते हैं ।
-------------------------------------------
दर्द भरी बातें
तुम ही तुम बिखरे हो मुझमे,
मेरी रूह से मेरी सांस तक....!!
-------------------------------------------
साँसो ने गुजारिश की है, तुम मेरे पास आ जाओ,
हर एहसास के जर्रे में, लम्हे में तुम समा जाओ,
बेजान सी धड़कनें है, तेरी बाहों के सुकून के बिना,
आकर इस दिल को..... अपनी धड़कनों से मिला जाओ।
-------------------------------------------
जिससे शिकायत है, उसी से मोहब्बत है,
मतलब जो दर्द है, वही दवा है ...!!!
-------------------------------------------
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
मेरी आंखे तेरी तस्वीर से जा लगती हैं,
सुबह उठकर सब अख़बार नहीं पढ़ते है।
-------------------------------------------
वापसी तुम पे फर्ज़ थोड़ी है,
ये मोहब्बत है कर्ज़ थोड़ी है!
-------------------------------------------
किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 Line
बाखुदा तू कितनी खूबसूरत है,
तुझे हर रोज मैं लिख कर बताऊंगा,
ये चमकते तारे फ़लक में ही रहने दे,
तूझे मैं मेरी चाहत से रूबरू कराऊंगा।।
-------------------------------------------
पन्ने पन्ने पर तेरी इबादत, तेरा फसाना, तेरी कहानी,
किताब जहाँ जहाँ से खोली, मोहब्बत तेरी ही निकली।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box