दैनिक सुविचार इन हिंदी | denik suvichar hindi

0

दैनिक सुविचार इन हिंदी | denik suvichar hindi

दैनिक सुविचार इन हिंदी | denik suvichar hindi

आपके आने वाले "कल"
     का "नसीब" आपके
बीते हुए "कल" के "कर्मो"
      पर निर्भर करता है

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏

-------------------------------------------

अभिमान
तब आता है, जब हमें लगता है कि
हमने कुछ किया है !

और

सम्मान
तब मिलता है,
जब दुनिया को लगता है कि
आपने कुछ किया है!

🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺

-------------------------------------------

हिसाब सिर्फ ऊपर वाले ने ही सही लगाया है...

सबको खाली हाथ भेजा और खाली हाथ ही बुलाया है ।।

🌺🌸 आपका दिन शुभ हो 🌸🌺

-------------------------------------------

किसी की किस्मत अच्छी
   बोलने से पहले, एक बार
     उसके पीछे की मेहनत
        जरूर देख लेना

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏

-------------------------------------------

तुम अयोग्य या बदसूरत
     नहीं हो तुम्हारे पास
    सिर्फ पैसे या पद की
            कमी है।

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏

-------------------------------------------

जब जिंदगी में कुछ बड़ा
   करने की कोशिश करोगे
    तब , ना कोई ध्यान देगा
       ना कोई साथ देगा

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏

-------------------------------------------

बहुत सरल लगता है मुझको
कोई कठिन ये कार्य नहीं है,
तुम्हारे प्रति मेरे प्रेम में,
तुम्हारी उपस्थिति अनिवार्य नहीं है ।।

🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺

-------------------------------------------

हिसाब सिर्फ ऊपर वाले ने ही सही लगाया है...

सबको खाली हाथ भेजा और खाली हाथ ही बुलाया है ।।

🌺🌸 आपका दिन शुभ हो 🌸🌺

-------------------------------------------

*शक्कर को चाहे अंधेरे में खाएं या उजाले में, मुँह मीठा ही होता है।*

*उसी प्रकार अच्छे कर्मों को  हम अनजाने में भी करें, तो भी उसका फल मीठा ही होगा ।*

        🙏🏻💐 *सुप्रभात्* 💐🙏🏻
      🙏🏻💐 *जय श्री कृष्णा* 💐🙏🏻

-------------------------------------------

*जीवन की सबसे बड़ी*
     *गलती वही होती है*
    *जिस गलती से हम*
   *कुछ सिख नही पाते है*

      *🙏 सुप्रभात 🙏*
  *🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂*

-------------------------------------------

अपनी तुलना किसी से मत करना
जैसे चांद और सूरज की तुलना
नहीं की जा सकती
क्योंकि यह दोनों
अपने वक्त पर चमकते हैं ।।

🌺🌸 आपका दिन शुभ हो 🌸🌺

-------------------------------------------

*सपनो की उड़ान*
      *धरती से ही भरनी होगी,*
*ये मेहनत आज नही तो कल*
           *करनी ही होगी*
*रातो को सवेरा,और सवेरे को रात*
       *बनाना ही होगा*
*जहा पहुचने का सोच रहे हो तुम*
       *उसका रास्ता*
*खुद तुम्हे बनाना ही होगा।*

      *🙏 सुप्रभात 🙏*
  *🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂*

-------------------------------------------

*दिलों में वही बसते है जिनका मन साफ हो क्योंकि सुई में वही धागा प्रवेश कर सकता हैं जिस धागे में कोई गांठ ना हो...।*
        
       *🙏 सुप्रभात 🙏*
    *🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂*

-------------------------------------------

सुंदरता हो न हो, सादगी होनी चाहिए,
खुशबू हो न हो, महक होनी चाहिए,
रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए,
मुलाकाते हो न हो, बातें होनी चाहिए,

-------------------------------------------

यूँ तो उलझे है सभी, अपनी अपनी उलझनों में...
पर सुलझाने की कोशिश, हमेशा होनी चाहिए ...!!

🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺

-------------------------------------------

जब जिंदगी में कुछ बड़ा
   करने की कोशिश करोगे
    तब , ना कोई ध्यान देगा
       ना कोई साथ देगा

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏

-------------------------------------------

अपने PAST को इतना
      याद ना करो कि वो
  तुम्हारा FUTURE DECIDE
           करने लगे

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏

-------------------------------------------

*जिंदगी का कैल्कुलेशन*  *बहुत बार किया।*
      *लेकिन, "सुख-दुःख" का*
  *अकांउट" कभी समझा ही नहीं!*
*जब टोटल किया तो समझ आया...*
       *"कर्मो" के सिवा.....*
*....कुछ भी बैलेंस रहता नहीं !*

  *🙏🏼🌺शुभ प्रभात🌺🙏🏼*
*🙏🏼🌺 जय श्री कृष्णा🌺🙏🏼*
🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹

-------------------------------------------

स्वयं के जीवन मे अगर हम
दूसरे की सफलता को स्वीकार नहीं
करते तो,
वह ईर्ष्या बन जाती है
और
अगर स्वीकार कर लें तो
वो प्रेरणा बन जाती है ।।

🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺

-------------------------------------------

माता-पिता की सेवा करो,
दूसरों का आशीर्वाद प्राप्त करो,
बङों तथा शिक्षकों का आदर करो,
और अपने देश से प्रेम करो क्योंकि
इनके बिना जीवन अर्थहीन है।

-------------------------------------------

🌺 आज का सुविचार 🌺

  निंदा से घबराकर लक्ष्य
    को मत छोड़े क्योंकि
    निंदा करने वालों की
     राय लक्ष्य मिलते ही
        बदल जाती है

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏

-------------------------------------------

*एक दरवाजे पर लिखा था*.                     

कोई भीतर मत आना,*.             

आज मैं दुखी हूँ.."

-------------------------------------------

*पढ़े लिखे, समझदार लोग वापस लौट गए ।*.                                           

भीतर वही गया जो "दोस्त" था..।

   *🌹सुप्रभात🌹*
*🌹 जय श्री कृष्णा🌹*

-------------------------------------------

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है,
बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती ।।

🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺

-------------------------------------------

कभी हार मत मानना, आज मुश्किल होगा, कल और भी मुश्किल होगा पर कल के बाद आने वाला कल जरूर सुनहरा होगा ।।

🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺

-------------------------------------------

हमें किसी भी ख़ास समय
के लिए इन्तजार नहीं करना
चाहिए बल्कि अपने हर समय
को ख़ास बनाने की पूरी तरह
   से कोशिश करनी चाहिए

      🙏 सुप्रभात 🙏

-------------------------------------------

" दुनियां में एक ही चीज़ फ्री मिलती है, वो है टेंशन!

जो इससे दूर रहता हैं वही सफल होता है ।। "

-------------------------------------------

मासूमियत इतनी भी नही
   होनी चाहिए की लोग
आपके साथ वक्त गुजारे
और आप उसे म्होब्बत
             समझे

      🙏 सुप्रभात 🙏

-------------------------------------------

"जो अपने आप को रातों रात बदलते हैं, 
वही दिन के उजाले में चमकते हैं I
Good Night"

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !