hindi shayari captions for instagram
आधे से कुछ ज्यादा हैं,पूरे से कुछ कम...
कुछ जिंदगी, कुछ इश्क
कुछ तुम और.....कुछ हम❤️
__________________________________
एक तुम हो......
जो हर किसी की नज़र में हो....
एक मैं हूँ......
जिसकी हर नज़र तुम हो....!!
🙂🖤
__________________________________
Hindi Captions for Instagram in English
मेरी नीम सी जिंदगी को शहद कर दे...
काश कोई मुझे इतना चाहे की बस हद कर दे...!!
🥺🖤
__________________________________
आँखो से तेरी जुल्फ का साया नही जाता
यै इश्क था क्या कहें अब भुलाया नही जाता
__________________________________
ये तलब इश्क़ की है
या तुम्हें पाने का नशा है...
जो भी है कमबख्त
सारा मन बस तेरी याद में लगा है...!!
__________________________________
Instagram Captions Hindi Attitude
लापता दिल का इश्तेहार दे दिया था मैंने भी अखबारों में।
इश्क़ से पहली दफ़ा नजर मिलायी थी जब।❤️
__________________________________
श्रृंगार करके तो सब खूबसूरत दिखते है,
तुम बिना श्रृंगार के भी बेहद खुबसूरत दिखते हो😘😘😘😘
__________________________________
अधर मौन हो,
नयनों में हो छवि तुम्हारी ..
उंगलियों के पोरों पर
हो छुअन की तपिश तुम्हारी..
साँसें हो महकी तुमसे
प्रेम की है ये भाषा सारी..
__________________________________
Captions for Instagram post
मेरा इतना प्यार
तुम क्यूं नहीं जान पाते...
अगर अट्रैक्शन होता...
तो तुम पल पल याद ना आते..!!
😒🖤
__________________________________
मैं पुछता हुं मिलोगी मुझसे
वो परवाह नहीं करती
वो ना नहीं करती
वो हां नहीं करती
और जिसके लिए लिखी है
मैंने हर एक लाईन अपनी
वो सुनती सब है लेकिन वाह नहीं करती...!!
🥺🖤
__________________________________
तुम अगर जान लो
मेरे दिल में जगह अपनी
दुनिया की सारी रोनकें
तुम्हें फिकी लगने लगेगी..!!
🙂🖤
__________________________________
Hindi Shayari Captions for Instagram
बहुत आम सा लड़का मैं
किसी की जिंदगी में शामिल नहीं..
मेरी मोहब्बत सिर्फ तुम्हारे लिए
शायद मैं तुम्हारी मोहब्बत के काबिल नहीं..!!
🥲🖤
__________________________________
मुझे तुमसे कुछ नही चाहिए!
फ़क्त इतना ध्यान रखना,
अगर ज़िन्दगी से थक कर कभी रो पडूँ।
तो पहला कन्धा तुम्हारा हो।
__________________________________
हिचकियां सताएं तो गुस्ताखी माफ़ करना,
मुझे तो आदत है तेरे ख्यालों में डूबने की...!!
🖤🖤
__________________________________
ये जो अदाएं है तुम्हारी, तुम क्या जानो
ये ही, मेरे दिल की धड़कन है सारी।।
__________________________________
Short Hindi Captions for Instagram
खुली जुल्फें तेरी सुकून की छांव लाती है,
तुम जो मिलो तो ये जिंदगी बहुत रास आती है।
__________________________________
अभी कुछ बात दिल में है, कुछ मेरे है कुछ उनके है,
जज्बात अभी दिल में है, कुछ ख्वाबों में कुछ हकीकत में,
अभी कुछ राज मन में है, कुछ किताबो में कुछ अफवाहों में है
__________________________________
वो अब बहुत प्यार से बात करते है,
लगता है उनको भी प्यार हो गया किसी से।
__________________________________
Caption for myself
जब भी देखते है वो मुस्करा देते है,
वो भी मुझे हर बार अपना बना लेते है।
__________________________________
कभी रूक ना सकेगा तुमसे सिलसिला मेरी मोहब्बत का
मेरा इश्क तुम्हारी हां या ना का मोहताज नहीं...!!
😌🖤
__________________________________
मुझे मोहब्बत करनी आती नहीं है यार
बस तुम्हें देखा तुमसे बातें की
तुम अच्छी लगी उसके बाद कुछ भी अच्छा नहीं लगा...!!
😕🖤
__________________________________
Instagram captions for girls
हां यहां क़दम कदम पर लाखों हसीनाएं है...
पर तेरे आगे कुछ भी नहीं सब ख़ाक बराबर...!!
😁🖤
__________________________________
तुम्हारा नाम boro plus+ रख दूं क्या...
तुम्हारे बिना जिंदगी रूखी रूखी सी लगती है...!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box