insta shayari caption | इंस्टा शायरी कैप्शन
लफ्ज़ लफ्ज़ तेरी याद का मेरे जहन में दर्ज़ है...
तेरा इश्क़ ही इलाज़ है तेरा इश्क़ ही मर्ज़ है।
--------------------------------------
मुझे तुमसे बस एक अमानत चाहिए,
तुमसे ज्यादा तुम्हारी मोहब्बत चाहिए,
कह दो तो ज़माने से बगावत कर लूं,
दिल में रहने की बस इज़ाज़त चाहिए।
--------------------------------------
Captions for Instagram post
पहले तो ये चुपके चुपके यूँ ही हिलते डुलते हैं,
दिल के दरवाज़े हैं आखिर खुलते खुलते, खुलते हैं...!!!!
--------------------------------------
जो लोग दिल मे उतरते हैं उन्हें संभाल कर रखिए,
और जो लोग दिल से उतर गए हैं उनसे संभल कर रहिए।
--------------------------------------
Captions for Instagram in english
मुहब्बत फासलों में ही छुपी है शायद,
मिलने पर तो हर चीज़ आम सी लगती है।
--------------------------------------
क्यों मान लूं मैं "खुद" को तुमसे वंचित,
कि साथ रहना ही तो "पाना" नहीं होता।
--------------------------------------
Hindi Shayari Captions for Instagram
बाद तेरे किसी का मैनें ध्यान नहीं रखा,
किसी की इज़्ज़त नहीं की,मान नहीं रखा,
यूं तो रहे दस्तरस में कई अजीज़ लोग भी,
मगर बाद तेरे किसी का नाम जान नहीं रखा।
--------------------------------------
सुनिए आप मेरे ख्वाहिश-ए -इतवार हो जाइए,
सुबह की मीठी चाय संग अखबार हो जाइए।
--------------------------------------
Captions in Hindi
ना करीब आ ना तो दूर जा, ये जो फासला है यही ठीक है,
ना गुज़र हदों से ना हद बता, ये जो दायरा है यही ठीक है !
--------------------------------------
मेरे लफ़्ज़ों में जब तू शामिल हुआ,
मेरा लिखा भी पढ़ने के काबिल हुआ ।
--------------------------------------
Short Hindi Captions for Instagram
ये किस्सा दिल का है जो बड़ी ख़ामोशी से कहता है,
मेरे लफ़्ज़ों के आईने में सिर्फ तेरा ही चेहरा रहता है...❤️
--------------------------------------
मेरे दिल का कागज़ बहुत सादा था साहिबा,
तुझे लिखने के बाद बेशकीमती हो गया.....!
--------------------------------------
Instagram Captions for boys
अपनी बर्बादी का साज़ो सामान तैयार कर आओ,
जाओ किसी से इश्क़ का इज़हार कर आओ।😉
--------------------------------------
रास नहीं अब मुझे गुलों की सुगंध,
मुझको अब तेरी सांसो की खुशबु ही पसन्द है।
--------------------------------------
Instagram Post Shayari
कितनी बार कहें मेरी शायरियों का किरदार हो तुम ..!
--------------------------------------
इश्क की दुनिया के कायल सब हैं,
कोई बोलता है,कोई छुपाता है, मगर घायल सब हैं ।
--------------------------------------
इसमें मेरी नहीं तेरी तौहीन हैं, समझ
प्यासा रहूँ अगर मैं हसीं लब के बाद भी..!
--------------------------------------
Instagram Captions Hindi Attitude
तुम्हे खुद में छिपाना अब तकरीबन नामुमकिन,
छलक पड़ते हो तुम मेरी हर बात में,मेरे हर एहसास में...!!
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
गहने, कंगन, झुमके, के बिना भी में तुम्हें सजा सकता हूं,
मैं शायर हूं, अपने लफ्जों से ही दुल्हन बना सकता हूं।
--------------------------------------
Instagram captions for girls
चाहने वालों के दिल में हूँ दुश्मनों के दिमाग में,
मुझे बेघर करने में तुम्हें कई साल लगेंगे।
--------------------------------------
यू ही नहीं रहती दिलो में बेचेनिया,
ज़िंदगी से हर पल समझौतें करने पड़ते हैं......
--------------------------------------
डुबाने ही बैठा है.....हर शक्स यहाँ,
कोई तो ऐसा दे....ये खुदा जो दरिया साथ पार कराए.....
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box