किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yaad mein dard bhari shayri

0

किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yaad mein dard bhari shayri

किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yaad mein dard bhari shayri

कौन कहता है इश्क बस गम देता है,
सही से निभाओ तो ज़िंदगानी बना देता है।

=============================

कितनी खुशनसीब वो रातें होती हैं,
जिनमें तुमसे मुलाकातें होतीं हैं।

=============================

सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में

तेरी वफ़ा क्या है तेरी सदा क्या है,
क्या है तेरा इश्क तू ही जाने
लेकिन मैं क्या हूँ मेरी मोहब्बत क्या है,
ये तो मैं जानू और मेरा खुदा जाने।

=============================

रोज फूल बिखरतें हैं रोज बहार छाती है,
रोज सूरज ढलता है और रोज शाम हो जाती है,
तेरी याद में रात करबट बदल बदल के कट जाती है,
रोज यादों का सहारा तो सजता है,
पर रोज मुलाकात नही हो पाती है।

=============================

इश्क कभी सूरत का मोहताज़ नही होता है,
ये तो दो दिलो का सरताज होता है,
इस दिल को सूरत तो अच्छी लगने लगती है,
जो दिल सच्चे दिल से एक दूजे से जुड़ा होता है।

=============================

रिश्तों की दर्द भरी शायरी

मेरी एक ख्वाबों की दुनिया है जिसमे मैं खो गया,
हल्का हल्का सा होश भी है पर मैं मदहोश हो गया,
न जाने क्या रिश्ता है हमारा और उनका,
सोचता हूँ दूर चला जाऊं तुझसे,
पर तुझमे ऐसा क्या है मैं तेरा ही हो गया।

=============================

तुम मुझसे इतने दूर चले गए हो,
मेरे दिल मे यादों का मेला लगा गए हो,
सोचता हूँ मैं इस जमाने से दूर हो जाऊं,
लेकिन मुझ पर इंतेज़ार का पहरा लगा गए हो।

=============================

तेरे हर गम को अपनाना चाहता हूँ,
तुझे ज़िन्दगी की हर खुशी देना चाहता हूँ,
तेरी ज़िन्दगी में कभी न आएं उदासियां,
इसलिए तुझसे मोहब्बत करना चाहता हूँ।

=============================

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

मेरे दिल मे तो मोहब्बत का आगाज़ है,
मेरे तो बात करने का क्या अंदाज़ है,
जब तक इश्क को ठोकर नही लगती,
उससे पहले कहते हैं लोग, हमें अपनी मोहब्बत पर बड़ा नाज़ है।

=============================

वो ज़िन्दगी ही क्या होती होगी जिसमें मोहब्बत न हो,
और वो मोहब्बत ही क्या होती होगी जिसमें तन्हाईयां न हो,
और वो तन्हाईयां ही क्या होती होगी जिसमें तुम न हो,
और वो तुम ही क्या होगे जिसके साथ हम न हो।

=============================

आपके करीब आये तभी आपको जान पाए,
तुझसे दिल लगाया तभी तो तुझे समझ पाए।

=============================

किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 लाइन

उसके इश्क का नशा इतना गहरा था,
हमे पता ही नही चला कब हम खो गए,
उसके प्यार का इतना असर हुआ मुझ पर,
हमे पता ही नही चला कब हम उनके हो गए।

=============================

लफ़्ज़ों में सब कुछ कहना ही मोहब्बत नही होती,
सिर्फ किसी को पा लेना ही मोहब्बत नही होती,
हम इस दुनिया मे हज़ारों के साथ रहते हैं,
सिर्फ साथ रहना ही मोहब्बत नही होती।

=============================

मैं तुम्हे इस दिल की एक बात बताना चाहता हूँ,
मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्हे अपना बनाना चाहता हूँ।

=============================

अपने मोहब्बत भरे रिश्ते को कुछ इस तरह बचा लिया करो,
कभी तुम रूठ जाया करो, कभी उन्हें मना लिया करो

=============================

किसी की याद में दर्द भरी शायरी हिंदी में

हमसे रूठे है इस कदर हम उन्हें मनाये कैसे,
अपनी इश्के वफ़ा अब उन्हें दिखाए कैसे।

=============================

याद किसे कहतें हैं वो वेबफा क्या जाने,
जो खुद ही मोहब्बत ठुकरा दिया करते हैं,
यादों की कीमत तो उनसे पूछो,
जो सिर्फ यादों के सहारे जिया करते हैं।

=============================

जब उन्होंने हमसे बेपनाह इश्क किया था,
तो हमे ये क्यूँ उम्र भर का गम दिया था,
कभी हम सोचते थे उनकी मोहब्बत में मिट जाएंगे,
लेकिन उन्होंने हमसे इस तरह मुँह मोड़ लिया था।

=============================

उनसे मोहब्बत करने की हमने सजा पाई है,
कुछ भी हमने न इसमे पाया हमने तो अपनी दुनिया लुटाई है।

=============================

रिश्तों की दर्द भरी शायरी 2 Line

अब तो मुझे तुझसे इश्क करने से भी डर लगता है,
कहीं में तुझे खो न दूँ हर पल इसी बात का डर लगता है,
सोचता हूँ मेरे दिल से तेरे ख्याल कहीं दूर न हो जाये,
इसलिए अब तो रातों में सोने से भी डर लगता है।

=============================

अब तो हमारे पास टूटे हुए ख्यालों का सिलसिला बचा है,
और अब न जाने उनके और हमारे बीच क्या रिश्ता बचा है,
वो इस तरह से हमसे छिप गए हैं जैसे कोई चाँद हो,
और हम इस तरह उन्हें ढूंढते रहे गए जैसे हम कोई सितारा हो।

=============================

अगर दौलत का नशा चढ़ने लगे,
और शोहरत सर चढ़ने लगे,
तब इंसान चूर चूर हो जाता है,
और जब नशा इश्क का चढ़ने लगे,
तब इंसान बहुत मजबूर हो जाता है।

=============================

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी इमेज

अगर मुझसे मोहब्बत है तो आज तुझे ये बताना पड़ेगा,
महफ़िल भी सजी है मेरे प्यार को आज जताना पड़ेगा,
अगर नही है मुझसे कोई भी मोहब्बत तेरे दिल मे,
इस दिल के हजारों टुकड़ों को आज करना पड़ेगा।

=============================

न जाने वो क्यूँ मुझसे खफा हो जातें हैं,
मुझे लगता है शायद वो मुझे आजमाते हैं,
उनकी यादों को तो हम इस तरह सीने से लगा रखेंगे,
चाहे भले ही वो मुझे दूर से बुलातें हैं।

=============================

हम तो हर एक गम को अपने सीने में दबाये रखने का जुनून रखते हैं,
अपनी ज़िंदगी को तेरे इश्क़ में सवारने का जूनून रखते हैं,
उनसे मुलाकातों का सिलसिला कुछ इस तरह से हो,
उस मुलाकात में सारी उम्र गुजारने का जुनून रखतें हैं।

=============================

मोहब्बत की गम भरी शायरी

प्यार का क्या मतलब है, प्यार वो हीरा है जिसे खोजने वाला चाहियें, प्यार तो वो खुशी है जिसे बाटने वाला चाहियें, प्यार तो एक एहसास है जिसे महसूस करने वाला चाहिए, प्यार तो एक वेज़ुबां लव्ज़ है जिसे बोलने वाला चाहिए, प्यार तो वो रिश्ता है जिसे अपनाने वाले चाहिये

=============================

किसी को भी किसी से प्यार कैसे हो जाता है,
किसी पर भी ये दिल जांनिसार कैसे हो जाता है,
कैसे ये दिल किसी की एक झलक को तरसने लगता है,
और कैसे एक अजनबी सारा संसार हो जाता है।

=============================

अपना दर्द शायरी

तुम्हारी इन प्यारी आँखों का दीदार करूं, ये जी चाहता है।
तुमसे मैं अपनी मोहब्बत का इज़हार करूँ, ये जी चाहता है।
तू कुछ इस तरह से मेरे तन मन मे बस जाने की कोशश करना, मैं तेरे इश्क़ में हद से गुज़र जाऊँ, ये जी चाहता है

=============================

तेरी ज़ुल्फ़ों की छाओ मिले तो इनमें पूरी शाम गुजारा करूं, पूरी उम्र का सफर उस एक पल के सहारे गुजारा करूं।

=============================

जिंदगी की दर्द भरी शायरी

ज़िन्दगी में कभी तू उदास मत होना,
क्योंकि हमेशा मैं तेरे साथ हूँ,
मेरी याद आये अपनी पलके बन्द कर लेना,
मैं तेरे कहीं आस पास हूँ।

=============================

जब उनका जिक्र छिड़ जाता है,
तो एक इत्र सा फ़िज़ाओं में महक जाता है,
जब वो मुझे अपनी झील सी आंखों से देखतें है न,
तब मेरा दिल पल दो पल को ठहर सा जाता है।

=============================

रात की दर्द भरी शायरी

तलब इतनी कि तुम्हे बाहों में भर लूँ,
पर मजबूरी यह कि तुम दूर बहुत हो।

=============================

अगर मिलती मुझको दो  दिन की बादशाही साहेब।   
तो मेरी सियासत में तेरी तस्वीर के सिक्के चलते।

=============================

दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी

❣️❣️साँसों में अजीब-सी बेचैनी दिल में
तेरा ही ख्याल होता है...  

❣️❣️गुजर जाती है रात तेरे ख्वाबों में फिर भी 
सुबह तुझसे ही रूबरू होने का इन्तजार होता है...

=============================

तुम्हे अपने आंखों में नही रखा 
कहीं आंसुओं के साथ बह न जाओ 💞

तुम्हे अपने दिल ❤️ मे रखा है 
ताकि हर धड़कन ❤️ के साथ याद आओ...

=============================

दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई sms

मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,
कुछ कहा और सुना करो हमसे.. 

बात करने से बात बढ़ती है,
रोज़ बातें किया करो हमसे..💕💕

=============================

दुःख में भी ख़ुशी की वजह बनती है मौहब्बत
दर्द में यादों की वजह बनती है मौहब्बत
जब कुछ भी अच्छा ना लगे हमें दुनिया में
तब हमारे जीने की वजह बनती है मौहब्बत

=============================

दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई

छू जाते हो कितनी दफा यूँ ही ख्वाब बनकर तुम 
कौन कहता है दूर रहकर मुलाकाते नहीं होती!!

=============================

यूँ हैरान न हो बदले अंदाज़ पर हमारे,
हर बार कुछ अलग मिलेंगे हम!!!

मिलते नहीं है अपनी कहानी में हम कहीं ,
गायब हुए हैं जब से तेरी दास्ताँ से हम!!

=============================

एक ही तो शौक है मेरा
तेरे लिए खुद को तबाह कर लूं।
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !