shayari short in hindi | शायरी शॉर्ट इन हिंदी
सब हों और तुम ना हो, कुछ कमी सी लगती है..
तुम हो और कोई ना हो, जन्नत जमीं पर लगती है।
😍😍❤️😍😍
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
काश कैद कर ले वो पागल मुझे अपनी डायरी में,
जिसका नाम छुपा रहता है मेरी हर एक शायरी में.!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
2 लाइन शायरी इन हिंदी Motivational
दूर इक सितारा है और वो हमारा ,
आंख तक नहीं लगती कोई इतना प्यारा है ।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
एहसान तेरा होगा मुझ पर, दिल चाहता है वो कहने दो,
मुझे तुम से मोहब्बत हो गयी है, मुझे पलकों की छाँव में रहने दो।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दूरियां दरमियां है,
लेकिन मोहब्बत बेमिसाल है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हिंदी शायरी दो लाइन 2022
रूह में जज़्ब हो गई इस क़दर तासीर उसकी......
मैं किसी का हो नही पाया उसको खो देने के बाद...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बेसबब नहीं महकते अल्फ़ाज़ मेरे,
इनमें खुशबू है बस तेरे ख्याल की ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ख्वाबों की दुनिया में ख्वाइश और मोहब्बत तुम ही तो हो,
हकीकत की दुनिया में चाहत और जिंदगी तुम ही तो हो।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
महसूस किए जाते हैं एहसास जताए नहीं जाते,
प्यार और परवाह वही है जो बताए नहीं जाते..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हिंदी शायरी दो लाइन Sad
ये किसके इश्क का है रंग, जो मद्धम नहीं होता...!
इतनी नज़्में लिखी फिर भी, ये किस्सा खत्म नहीं होता...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
फुर्सत मिले जो दुनिया से इक इनायत इधर भी करना,
आज देर से आए हैं महफ़िल में इक शायरी हमारे नाम भी करना।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हिंदी शायरी दो लाइन
कोई तो कशिश है हम दोनों के बीच...
जो उकसाती है मुझे उसे चाहने के लिये ।❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
वजह कुछ नही होती, किसी को याद करने की,
जो लोग दिल मे रहते हैं.... वो जुबां पर राज करते हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हो चेहरे पे फिदा तो इसमे क्या ख़ास है,
दिल पे कोई फिदा हो तो कोई बात है,
दिल मे बसने की बात तो सब करते हैं,
दिल मे अगर कोई बसा ले तो कोई बात है...!!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
2 लाइन शायरी इन हिंदी life
दर्द लिखूँ तो तेरी शिकायत होती है...!!
मोहब्बत लिखूँ तो मेरी नुमाईश होतीं है..!!
वो लफ्ज़ तू खुद आकर लिख जा जिसमें
मुकम्मल इश्क की गुंजाइश होती है....!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
एक दिल है जिसकी जान हो तुम,
एक जिंदगी है जिसका अरमान हो तुम,
चाहे कोई पहचान न हो जमाने में हमारी,
पर जो मोहब्बत है मेरी उसकी पहचान हो तुम।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बेवफाओं के शहर में हमारा अब नहीं बसेरा,
ये दो चेहरों के लोग हमसे देखे नहीं जाते।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दो लाइन हिन्दी शायरी Instagram
तेरी मोहब्बत का हर रंग मेरी रूह में उतर गया,
तुझे सोचना,तुझे चाहना...मेरी आदतों में बदल गया।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ढूँढ़ लेना खुद को मेरे अल्फाज़ों की बारिश में,
सरेआम जो तेरा नाम लिखा तो आम हो जाओगी।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
love shayari in hindi, 2 lines
अब कोई आए चला जाए मैं ख़ुश रहता हूँ,
अब किसी शख़्स की आदत नहीं होती मुझ को ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
क्या ख़बर कौन था वो और मेरा क्या लगता था,
जिससे मिल कर मुझे हर शख़्स बुरा लगता था
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
शानदार दो लाइन शायरी
तुम्हारे दिल में... एक दुनिया बसाने का इरादा है...!
निखर जाने की ख्वाहिश में.. बिखर जाने का इरादा है...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मेरा दिल तुमसे प्यार चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार चाहता है,
देखा है जबसे तुम्हारे इस चेहरे को,
मेरा दिल सिर्फ तेरा ही दीदार चाहता है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तेरी मोहब्बत़ में डुब कर बुँद से दरिया हो जाऊँ,
मै तुझसे शुरु होकर तुझ, पर खत्म हो जाऊँ..!l
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
awesome shayari in hindi, 2 lines
रिश्ता कभी खत्म नहीं होता,
बातों से छूटा तो आँखों में रह जाता है...
आँखो से छूटा तो यादों में रह जाता है...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम मेरे जेहन से उतर जाओ,
मैं तुम्हे उम्र भर दुआएं दूंगा।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हिंदी शायरी दो लाइन Attitude
जब से डूबा हूं उनके हुस्न के नशें में
तब से अभी तलक मैं उभरा नहीं हूं..!!
बता कोई छूटा हो उनके जिस्म का कोना...
अपने होंठों से भला जहां मैं गुज़रा नहीं हूं..!!
😍😘😋
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मुझसे बातें करके तो देखिए मुर्शिद,
मैं तो बातों में आ जाता हूं।।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box