सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में | suvichar hindi mein
🌺 आज का सुविचार 🌺
रोना बंद करो और अपनी तकलीफों से खुद लड़ना सीखो क्योंकि साथ देने वाले भी शमशान से आगे नही जाते..!
================================
दुनिया की हर चीज़ ठोकर लगने से टूट जाती है
एक कामयाबी ही है, जो ठोकर खाकर ही मिलती है..!
================================
आज का सुविचार हिंदी में
लोग आपको कैसे देखते हैं ये मायने नहीं रखता
आप खुद को कैसे देखते हो ये मायने रखता है..!
================================
जीवन में परेशानियां आपको कमजोर नहीं शक्तिशाली बनाने आती हैं वो आप पर निर्भर करता है आप टूट जाते हो या निखर जाते हों...!
================================
यू ही नहीं मिलती मंजिले एक जुनून सा दिल में जगाना होता है पूछो चिड़िया से कैसे बना आशियाना बोली भरनी पड़ती उड़ान बार बार तिनका - तिनका उठाना होता है..!
================================
10 सुविचार हिंदी में
आज सर झुका के पढ़ाई कर लो यकीन मानों
एक दिन जिले में सबसे ऊँचा सर तुम्हारा होगा..!
================================
किसी के साथ टाइम वेस्ट करने से अच्छा है,
वो टाइम अपने सपने को पूरा करने में इन्वेस्ट करो !
================================
हिंदी सुविचार
कर्म भूमि की दुनिया मे श्रम सभी को करना है
भगवान सिर्फ लकीरें देता है रंग हमें ही भरना है।
================================
हाथों की लकीरों पर मत जा ग़ालिब,
तकदीरे तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते...!
================================
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
उसूलों पर आँच आये तो टकराना ज़रूरी है
ज़िन्दा हो तो ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है...!
================================
उम्मीद मत छोड़ना कभी
उतार चढ़ाव तो जिंदगी में आते जाते रहते हैं 😊
================================
महापुरुषों के सर्वश्रेष्ठ सुविचार
ओ मेरे चैम्पियन
Success की एक खास बात बतावु
वो मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती हैं..!
================================
आज किताबों का हाथ पकड़ लो,
कल काम मांगने के लिए
लोगों के पैर पकड़ने की नौबत नहीं आएगी...!
================================
हर शुरुवात थोड़ा डराती है पर याद रखो
सफलता मुश्किलों के पार ही नजर आती है !
================================
जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार
वहां तूफान भी हार जाते हैं,
जहां कश्तियां जिद पर होती हैं..!
================================
सुनो हर उस आवाज को दबाना है
जिसने कहा था कि तुमसे ना हो पाएगा...!
================================
प्रेरणादायक सुविचार शायरी
अगर तुम्हारा सपना तुम्हारा नशा है
तो तुमको भगवान भी हरा नहीं सकता...!
================================
हार से डर जाने से अच्छा है
जीत की कोशिश में मर जाना..!
================================
घमंड ना कर इस दुनिया में तकदीर बदलती है
शीशा वही रहता हैं सिर्फ तस्वीर बदलती है..!
================================
आज का सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में
इंसान को खुद की नजर में सही होना चाहिए
दुनिया तो भगवान से भी दुःखी है...!
================================
यदि जिन्दगी में कामयाब होना है
तो दुसरो के मन को पढ़ना छोड़ दीजिए..!!
================================
20 सुविचार हिंदी में
इंसानियत वहा दम तोड़ देती है
जहा किसी की मजबूरी
दूसरो के लिए तमाशा बन जाती हैं...!
किसी की मजबूरी का तमाशा ना बनाए..
================================
खुद को सोने के सिक्के के जैसा बनाओं
जो नाली में भी गिर जाए
तो भी उसकी कीमत कम नहीं होती....!
================================
खूबसूरत सुविचार हिंदी
मंजिल तो मिलेगी भटक कर ही सही
गुमराह तो वो लोग है जो घर से निकले ही नहीं...!
================================
जिन्दगी में सब कुछ छोड़ देना लेकिन
मुस्कुराना और उम्मीद कभी मत छोड़ना..!
🙏🏻 जय श्री कृष्णा 🙏🏻
🌞 सुप्रभात 🌞
================================
शिक्षाप्रद सुविचार
मैदान में अकेले डटे रहने का साहस रखो
फिर चाहे पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो जाए...!
================================
हमेशा अपने आप को मजबूत और शांत बनाएं रखें ये दुनिया आपको हमेशा गिराने की कोशिश करती रहेंगी...!
================================
सच्चाई सुविचार
🍁डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर,
पर मैं बढ़ती गई रास्ता देख कर
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर..!
================================
समय पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार
जब तक आप किसी काम को पूरे मन से नहीं करते
तो आप कभी उस काम में सफल नहीं हो सकते...!
================================
संगत का विशेष ध्यान रखें,
क्योंकि सफलता हमेशा अच्छे
विचारों से आती है और अच्छे विचार
अच्छे लोगों के संपर्क से आते है!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box