udas poetry 2 lines | उदास पोएट्री 2 लाइन्स

0

udas poetry 2 lines | उदास पोएट्री 2 लाइन्स 

udas poetry 2 lines | उदास पोएट्री 2 लाइन्स

लायेंगे कहां से हम जुदाई का हौसला..

क्यूं इस कदर मेरे करीब आ रहे हैं आप..!!!!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

नसीब से निकले अर्सा हुआ उनको...

दिलों दिमाग पर जिनका क़ब्ज़ा कायम है..

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

उदास मन शायरी Hindi

आपको मैंने निगाहों में बसा रखा है,

आईना छोड़िए,आईने में क्या रखा है_!!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

इस दुनिया में इतनी रस्में क्यों है,
प्यार अगर जिंदगी है
तो इतनी कसमें क्यों हैं…!!

काश कोई बता दे हमें ये राज
दिल अगर अपना है तो
किसी और के बस में क्यों है…!!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

तुम्हारे हमारे दरमियान ख़ामोशी है,
मगर इश्क़ का ख़ुमार रहता है,

अल्फ़ाजों में बेशक हैं फ़ासले मगर,
नज़रों में बेहद प्यार रहता है।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

उदास जिंदगी शायरी फोटो

तुम बसे हो आंखों में जिस तरह...
कोई और ऐसे बसा ही नहीं...!

तुम हुए हो जितना करीब...
कोई और उतना हुआ ही नहीं...!

जो दिल में है तुम्हारा मुकाम...
वो किसी और को दिया ही नहीं...!

जो रिश्ता है तुमसे बन गया....
वो फिर किसी और से बनेगा ही नहीं..!!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

तुम्हारे बिना मुकम्मल ना हो सकेंगे हम,
तुम्हारे बिना तमाम ख्वाब अधूरे लगेंगे हमको,

इतना होता है तेरी ख्वाबो मे आ जाने से...
सुबह फुरसत ही नही मिलती मुझे मुस्कुराने से.!! 

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

उदास जिंदगी स्टेटस

तुम्हारी आंखें पढ़कर हमने ग़ज़लें सीखी है,
तुम्हारी मोहब्बत से,हमने शायरी सीखी है...

ज़िक्र तुम्हारा करते भी नहीं,फिर भी लोग कहते हैं..
लाजवाब है,वो शख्स जिससे तुमने मोहब्बत सीखी है।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

तेरी खुशबू से सजा है...ये मेरा शहर-ए-मुहब्बत 

मेरी शायरी मे जो महक उठा है... वो लहजा तुम ही तो हो।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

हर ख़्वाब हर ख़याल में हो तुम,
मेरी रूह के हर एहसास में हो तुम..

कभी लगा ही नही मुझसे दूर हो तुम,
मैं ग़र जिस्म हूँ तो मेरी रूह हो तुम.!!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

आज मन उदास है शायरी

मिट्टी में मिला देतें हैं उनका गुरूर जिनको,

लगता है उनके बिना ख़ुश नहीं हूँ में।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

जब तलक कैमरा बना नहीं था... 
यार 'आँखों' में रखे जाते थे..!!!❤️

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

रूह की सुंदरता का अहसास,
आँखों से नहीं दिल से कीजिये, 
अपने महबूब से मोहब्बत भी,
शौक़ से नहीं इबादत से कीजिये….

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

उदास जिंदगी शायरी 2 Line

या तो ये आँखे दे उधार मुझे.
वरना कुछ देर तू निहार मुझे.

ऐसा लगता है मार डालेगा.
अब तो इश्क का बुखार मुझे.

अपने होंठो को थोडी ज़हमत दे.
सिर्फ आँखों से मत पुकार मुझे... 

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

एक दो लफ्ज़ नहीं सारे का सारा पहुँचा,
हम जहाँ पहुँचे नहीं शेर हमारा पहुँचा।

तुम्हारी धड़कने कुछ वक्त के लिए तो थमती होंगी,

जब तुम्हारी निगाहें मेरी शायरी से गुजरती होंगी।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

आज मेरा मन बहुत उदास है in English

नाम हो सकता है,लहजा तो नहीं हो सकता ना,

कोई हुबहु...तुम जैसे तो नहीं हो सकता ना।।

तेरे बगैर खुद को हंसाना नही आता ,,

अलावा तेरे किसी और को गम अपना जताना नही आता ।।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अपनी हर एक चीजों को ना मैने तुझ पर यूंही लुटाया हुआ है ,,

हर किसी को खुद से दूर रख कर मैंने सिर्फ तुझको अपना बनाया हुआ है ।।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मत हो उदास शायरी

किसी और से नही है मुझे  कोई मतलब ,,

तेरी लगी है दिल को मेरे बस एक तलब।।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अलावा तेरे , ना मुझे और कुछ भी चाहिए ,,
साथ में मेरे तू है ना तो तेरा ये दुख भी चाहिए ।।

गम लेकर तेरा जिंदगी में तेरी सवेरा कर दिया ,,
इंतजार में तेरे शाम से बैठे बैठे अंधेरा कर दिया ।।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

उदास जिंदगी शायरी डाउनलोड

लकड़ियों के टुकड़ों का जला रखा ए ,,
ध्यान अपना मैंने सारा तुम पर लगा रखा ए।।

और किसी की जरूरत नहीं मुझे अब ,,
तूने ही खुशियों का माहोल दिल में मेरे बना रखा ए।।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

बाते तेरी ना मेरे दिल से उदासी हटाने लगी ए ,,

क्या बताऊं शाम हुई तो यादें तुम्हारी सताने लगी ए  ।।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

पैरा में पायल और हाथा में कंगना ए ,,

तेरे अलावा ना किसी और को दिल में बसा के रखना ए।।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

उदास मन स्टेटस

रहता हर पल बस तेरा ही तो मुझे इंतजार ए,,
इतना खुद से भी नही ए, जितना की मुझे तुमसे प्यार ए ।।

किसी और को हमसफर तेरे  अलावा मुझे बनाना नहीं ए ,,
लम्हा कोई अब जीवन का ये  बगैर तेरे ना मुझे बिताना नही ए।।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

रह कर साथ तेरे होते हम कभी बौर नही ,,

मन में मेरे तेरी बातो के अलावा चलता कुछ और नहीं ।।


Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !