मेरी जान हो तुम शायरी 2 line hindi | shayri

0

मेरी जान हो तुम शायरी 2 line hindi | shayri 

मेरी जान हो तुम शायरी 2 line hindi | shayri

आप से करीबी इतनी हुआ करे,
हो दूरियां फिर भी दूरी न लगा करे।
=============================
तू मुझे इस कदर अच्छा लगता है,
के तेरे बिन अब मुझे कुछ नही अच्छा लगता है।
=============================
तेरी खूबसूरती अल्फाजो में बया नही हो सकती,
खूबसूरती का झरना है तू खूबसूरती का समंदर है तू।
=============================
अब उसकी मोहब्बत पर मेरा हक तो नही रहा है,
लेकिन लगता है अब भी मेरा दिल उसका इंतज़ार कर रहा है।
=============================
प्यार करो एक को पर किसी नेक को,
ये कोई मंदिर का प्रसाद नही जो बाट दो हर एक को।
=============================
वो जिंदगी ही क्या जिसमे इश्क नही,
वो इश्क ही क्या जिसमे यादें नही,
और वो यादे ही क्या जिसमे तुम नही।
=============================
क्यों जुदा जुदा लगते हो ऐसे तो तड़पाओ न,
कितने हसीन पल है इनकी गुजारी है 
हमारे पास आ जाओ न।
=============================
हम ये कैसे बताये आपको कैसे है हम,
बस इतना समझ लीजिये आप खुश है तो खुश है हम।
=============================
वो जिंदगी ही क्या जिसमे इश्क नही,
वो इश्क ही क्या जिसमे यादें नही,
और वो यादे ही क्या जिसमे तुम नही।
=============================
क्यों जुदा जुदा लगते हो ऐसे तो तड़पाओ न,
कितने हसीन पल है इनकी गुजारी है हमारे पास आ जाओ न।
=============================
हम ये कैसे बताये आपको कैसे है हम,
बस इतना समझ लीजिये आप खुश है तो खुश है हम।
=============================
हम जमाने की खुशियाँ नही मांगते हम गम ही चाहते हैं,
हमारे हिस्से की सारी खुशियाँ उनको देदो जिन्हें हम चाहते है।
=============================
कोन कहता है की मैने आपको भुला रखा है,
तेरी यादो को कलेजे से लगा रखा है।
=============================
यूँ तो हम अपने जज्बात में गुम थे,
फिर हमने नजरे उठा कर देखा,
वहाँ सिर्फ तुम ही तुम थे।
=============================
उसको पाने का हक खो बैठे हैं,
फिर भी हम उसके इंतेजार में बैठे हैं।
=============================
चाहे कितने भी विज़ि हो जाओ तुम अपनी ज़िन्दगी में,
एक पल को तो याद आती होगी तुम्हे अपनी ज़िन्दगी में
=============================
हम कब कहते है हमारी कीमत जान लो,
अगर बिकना ही होता तो यूँ तन्हा न होते ये तुम जान लो
=============================
आप इतना मुस्कुराते हो कहीँ फूलो को न खबर हो जाये,
आपकी अदाएं भी कुछ ऐसी है कहीँ उनकी नजर न हो जाये।
=============================
तेरी मोहब्बत, तेरी वफ़ा, तेरा इरादा सिर्फ तू जाने,
मै करता हूँ सिर्फ तुझसे मोहब्बत ये मेरा खुदा जाने।
=============================
अब न हम तुझे खोएंगे, अब न तेरी याद में रोयेंगे, अब तो बस हम यही कहेंगे, अब तो बस तेरे साथ में रहेंगे।
=============================
हजारो रातो में वो एक रात होती है,
जब तू मेरे साथ होती है।
=============================
मेरे दिल की अबाज में इतना असर हो जाये,
मैं याद करूँ यहाँ उन्हें वहाँ खबर हो जाये।
=============================
वो हमसे झूठे वादे बरा बार करते हैं,
और हम भरोसा हजार बार करते हैं।
=============================
दिल है धड़कन है बस ये तुम पर मर बैठा है,
ये क्या रास्ता चुन लिया है 
जिन्दगी ने जिन्दा हूँ पर तुझपर मर बैठा हूँ।
=============================
हर लम्हा तेरे इश्क का पैगाम दे रहा है,
ये इश्क मेरी जान ले रहा है।
=============================
कितनी कसमे खाते है लोग, कितने वादे करते हैं,
फिर भी लोग क्यों साथ छोड़ जाते है,
हमे तो दर्द फूल के टूटने से भी होता है,
फिर लोग क्यों दिल तोड़ जाते हैं
=============================
जो इश्क करते है वही रोते है,
जो कहते है मुझे मत छोड़ना अक्सर वही छोड़ देते है
=============================
वो गजब का प्यार रखते थे अपनी उदास आँखों में,
वो छोड़ जाएंगे इस तरह एहसास भी न होने देंगे हमे
=============================
हम जो एक बार चले गये फिर पा न सकोगे,
हम चले जायेंगे वहाँ जहाँ तुम आ न सकोगे,
मिलने के लिए तड़पोगे तो बहुत,
लेकिन हम चले जायेंगे वहाँ जहाँ से फिर बुला न सकोगे
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !