bf hd hindi shayari photo | हिंदी शायरी फोटो
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ
-------------------------------------------
तुम्हें चाहूं अंदाज़ बदल बदल कर
मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम
-------------------------------------------
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है
-------------------------------------------
मुड़के. देखोगे तो..तन्हाई .होगी,
अगर .महसूस .करोगे .तो हमें .पाओगे
-------------------------------------------
देखा है.आज मुझे भी.गुस्से की.नजर से,
मालूम.नहीं आज वह.किस किस.से लड़े हैं
-------------------------------------------
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना
-------------------------------------------
खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप
-------------------------------------------
चेहरे पर फिदा होना तो एक बहाना था
असली वजह तो आपका मुस्कुराना था
-------------------------------------------
शिकवा करने गए थे, और
इबादत सी हो गयी।
तुझे भूलने की जिद्द थी,
मगर तेरी आदत सी हो गयी
-------------------------------------------
गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत
-------------------------------------------
मुझसे नाराज़ मत हो, मेरे
पास तुम्हारे सिवा कोई नहीं है
-------------------------------------------
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम तुम्हारा हो
-------------------------------------------
हर अल्फाज़ में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पानी को भी प्यार लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वक़िफ़ है मेरी कलाम भी,
प्यार लिखो तो तेरा नाम लिखा जाता है
-------------------------------------------
खुश हूं मै बहुत वजह मत पूछना,
वजह पूछी तो शायद रो दूंगा मै।
-------------------------------------------
मंजिल भी उसकी थी रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था बाकि सारा काफिला भी उसका था।
-------------------------------------------
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
-------------------------------------------
तुम मेरी पहचान हो तुम ही मेरा नाम हो,
मैं हूँ लम्हा दोपहर का तुम सुबह हो शाम हो।
-------------------------------------------
मोहब्बत और हमसे खैर छोड़ो,
नफ़रत बताओ कितनी करते हो।
-------------------------------------------
कुछ तुम कोरे कोरे से कुछ हम सादे सादे से,
एक आसमां पर जैसे दो चाँद आधे आधे से।
-------------------------------------------
इश्क़ का वजीफा है मेरे पास,
जिसे चाहूं पागल कर सकता हूँ मैं।
-------------------------------------------
खूबसूरत ये सारे नज़ारे हो गए,
जिस घडी से हम तुम्हारे हो गए।
-------------------------------------------
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने
-------------------------------------------
यकीन नहीं तो आज़मा के देख ले,
एक बार मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार कदम बढ़ा के देख ले
-------------------------------------------
कुछ लोग जिंदगी में ऐसे होते है,
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे,
पर सुकून उन्ही के पास मिलता है।
-------------------------------------------
ज़िंदगी भर प्यार मेरा कम नहीं होगा,
मांग लो तुम जान भी तो ग़म नहीं होगा।
-------------------------------------------
हमे ये दिल हारने की बिमारी ना होती,
अगर आप के दिल जितने की अदा इतनी प्यारी ना होती।
-------------------------------------------
तवायफ से वजह पूछी जो जिस्म फरोशी की,
बोली मुहब्बत पे यकीं कर के घर से भागी थी।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box