शायरी copy | shayari
लबों तक आकर भी जुबां पर न आए...
मोहब्बत में सब्र का वो मुकाम हो तुम...
__________________________________
तुम जो कहना चाहो, कहो ये हक भी तुम्हारा है...
हम तो यही कहेंगे, दिल तुम पे हमने हारा है...
सागर की लहरें बनो तुम, हम तो बस तेरा किनारा है...
__________________________________
शायरी कॉपी पेस्ट Sad
तेरी चुप्पी का सबब हम जानते है ...!
लरज़ते होंठों की शिकायत हम जानते है ...!!
मेरी हिचकी भी दे रही है गवाही मुहब्बत की,....
तेरे पलकों की हरकत भी हम जानते है....!!
__________________________________
बो आयने में खुद को कैसे बर्दाश्त करते होंगे,
उन्हें तो सख्त नफ़रत थी धोखेबाजों से।
__________________________________
लव शायरी कॉपी
किसी को नफरत है मुझसे और कोई प्यार कर बैठा है,
किसी को यकीन नहीं मेरा और कोई ऐतबार कर बैठा है।
__________________________________
कितनी अजीब है ना ये दुनिया...
कोई मिलना नहीं चाहता मुझसे,
और कोई इन्तजार करने बैठा है।।
__________________________________
shayari status ❤❤❤ 💯 💯 💯 💘 💘
यू हीं नहीं दिल उसका दुखा होगा,
कुछ तो बात है ...जो वो रोया होगा
पलटे पलटे शायद यादों की डायरी को
कोई पन्ना उसे अधूरा मिल गया होगा....
_________________________________
हिंदी शायरी लिखा हुआ Attitude
पुराना जहर नयें नाम से, यूँ पिला रहा है
ये सिरफिरा इश्क मुझे फिर से, आजमा रहा है....
__________________________________
ख़्वाब में मेरे उसका किस्सा चलता है,
अपना तो बस इतना हिस्सा चलता है,
जब उसका जी चाहे तब वो बात करें,
उसकी मर्ज़ी से ही रिश्ता चलता है।
__________________________________
शायरी कॉपी पेस्ट Attitude
भटकना भी मुझे क़ुबूल है,,,
हां मगर शर्त है.... वो गली तेरी हो।।
__________________________________
कैसे भुला दूँ उस भूलने वाले को मैं,
मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं....
__________________________________
Shayari copy paste
इश्क तो राधा ने किया था
जिसको कृष्ण की दूरियां भी मंजूर थी
और रुक्मणी भी कबूल थी...
__________________________________
कुछ लोग ज़रा देर में खुलते हैं किसी से...
पहली ही मुलाक़ात से मायूस न होना...
__________________________________
हिंदी शायरी लिखा हुआ दोस्ती
मुझे रख दिया छाँव में, खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखे है ऐसे फरिश्ते, माता पिता के रूप में..
__________________________________
कोई उस शख़्स सा दुनिया में कहां होता है ,
लाख चेहरों में जिसे दिल ने चुना होता है ,
हम तो उस मोड़ पे आ पहुंचे हैं मोहब्बत में जहां ,
दिल किसी और को चाहे तो गुनाह होता है ।
__________________________________
copy shayari, love
नशा चढ़ता है हम पर तुम्हे सोचने भर से ....
मुलाकात का आलम क्या होगा खुदा खैर करे !!!
__________________________________
चुन-चुन कर शब्द नए किस्से हर बार लिखुँ
तेरी आँखों मे ही मैं अपना सारा संसार लिखुँ
मैं विरह की वेदना या मिलन की झँकार लिखुँ
तू ही बता थोड़े शब्दों मे कैसे सारा प्यार लिखुँ🥀
__________________________________
हिंदी शायरी लिखा हुआ Status
तलब अपनी बढ़ाओ पहले फिर हम से प्यार करना,
इश्क जब ना संभले तुमसे तब ही हम से इजहार करना..!
__________________________________
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा
मेरा कौन हैं ये सोचने में रात गुज़र जाती हैं
__________________________________
हिंदी शायरी लिखा हुआ Copy
नजर नजर में वफ़ा के उजाले और भी थे,
मोहब्बत के दर्द को समझने वाले और भी थे,
आपकी अदाएं हमें बहुत पसंद आ गईं....
वरना तुम्हारे शहर में दिलवाले और भी थे।।।
__________________________________
महफूज़ कर रखा है इस दिल को हमने,
वर्ना इसमे बसने के तलबगार बहुत हैं!
__________________________________
हिंदी शायरी लिखा हुआ Love
जितना दुर है तु मुझसे उतना ही करीब है
नजरों की दुरियां कितने भी हो लेकिन
दिल के एहसासों की दुनिया हमारी एक है
__________________________________
कहो तो एक ख्वाब मुक्कमल कर दूं,
तेरे नाम अपना हर एक पल कर दूं,
मुझमे डूब कर तुम कभी निकल ही न पाओ,
कहो तो अपने आप को दलदल कर दूं।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box