हिंदी शायरी लव download | Hindi shayri love

0

हिंदी शायरी लव download | Hindi shayri love 

हिंदी शायरी लव download | Hindi shayri love

हर ख़्वाब हर ख़्याल में हो तुम,
मेरी रूह के हर एहसास में हो तुम,
कौन कहता है मुझसे दूर हो तुम,
मैं ज़िस्म हूँ तो मेरी जान हो तुम।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
मरने के तमाम साधन है..
पर मैं तेरी जुदाई से मर जाऊँगा...❤
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
अरे शराब तक जलती हैं हमसे कम्बख़्त जबसे हम मिले हैं
मेहबूब ने हमारे जाम से तालुक्कात सारे तोड़ दिए हैं।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
दर-ब-दर भटक रहा हूँ मैं फकीर बनकर,
वाकई तेरी मोहब्बत ने मुझे मालामाल कर दिया ।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

लव स्टोरी शायरी फोटो

मेरी हर एक साँस सुंदर है..
जब से तू दिल के अंदर है...!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
तुमसे महक जाते हैं तमाम ख्याल मेरे,
मेरे ज़हन में रहने वाला हसीन सवाल हो तुम..
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
यूं तो बहुत कुछ मिला है मुझे ज़माने मे,
मगर इन सब मे तेरा मिलना... कमाल ही है.!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
लबों पर जिक्र भी आप ही का हैं,
इनको तलब भी आप के ही लबों की हैं।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

नई शायरी इमेज

ताबीज़ पहन रखा है तेरे एहसासों का,
हर असर बे असर है एक तेरे असर के सिवा..
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
आप रूठा ना करो यू हमसे,
मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
दिल तो आपके नाम कर चुका हु,
जान बस बाकि है, वो भी निकल जाती है |
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
ज़हर एक ने दिया, 
और जहरीले सब लगने लगें
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

न्यू लव शायरी

ये बिछड़ते हुए कहा उसने
अच्छा सुनिए अपना ख्याल रखिएगा।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
दूर जा रहे हो मुझसे ऐसे
करीब हो रहा हो तुम्हारे कोई और जैसे 
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
मैंने तो पहन लिया है ताबीज़ में बांधकर,
अब गले लगकर रहना तुम्हारी ज़िम्मेदारी है.
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
भुला नही पा रहा जबसे तुझे लिखने लगा हूँ ,
माँ ठीक कहती थी लिखने से देर तक याद रहता है... 
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

लव शायरी फोटो डाउनलोड

जब थक जाओगे तो आवाज देना,
हम अक्सर अकेले ही रहते हैं।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
मुझे अपनी तबाही मंजूर है,
मगर उनका उतरा हुआ चेहरा नहीं देखा जाता।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
खैर .. बदनाम तो बहुत हूं मैं इस ज़माने में,
तू बता ?  तुझे कौन सा किस्सा सुनने में आया है।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
सुनो अब दवाइयों का असर ख़त्म हो रहा है..?
ऐसा करो..... ज़हर दो और खत्म करो मुझे.!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

खूबसूरत शायरी डाउनलोड

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,
सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
तुम तो एक छोटी सी गलती पे मुझे ऐसे छोड़ कर चले गए,
जैसे कि सदियों से तुम्हें मेरी इस गलती का इंतज़ार था..!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
तेरी सोच में ही गुजर गई,
वो जो नींद आनी थी रात में..!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
मैं तो समझा था की अब रिहाई होगी,
मगर वो तो ज़ंजीर बदल कर चले गए ।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

याद शायरी फोटो डाउनलोड

मेरे लफ़्ज़ों को पढ़ने वाले बहुत मिले...
ख्वाहिश है उसकी जो दिल को समझे।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
उनके शहर के लोग बताते रहते हैैं,
हम जैसे शख़्स तो आते जाते रहते हैं।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
में तुम्हारे बिना जी सकता हु......!!!!
लेकिन में तुम्हारे बिना जीना नहीं चाहता.....!!!!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
मुहब्बत खेल है दो चार सालों की जवानी का 
ज़यादा देर तक पापड़ करारे नहीं रहते ..
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

दिल शायरी फोटो डाउनलोड

जब उम्मीद का खिलौना टूटता है ना
तो दिल एक बच्चे की तरह रोता है..
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
रांझे को भी कम से कम एक बार तो कहना ही पड़ा होगा
हीर मेरा यकीन करो मैं बाकी लड़को जैसा नहीं हूं..🙈
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
जो लड़के लड़कियों को इग्नोर कर देते है
वो ज़िन्दगी में कुछ भी कर सकते है..
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
तू मान या न मान....... 
याद तो आती होगी मेरी !!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

लडकी फोटो शायरी डाउनलोड

मेरे साथ होने के लिए मेरी कोई शर्त नहीं है,
तय तुम्हें करना है मेरी अहमियत कितनी है...
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
तेरी वफ़ा के तकाजे बदल गये वरना,
मुझे तो आज भी तुझसे अजीज कोई नहीं..!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
मजबूरियां तेरी समझते समझते,
बात सारी समझ गये हम।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
दाम ए इश्क़ है ज़रा सी परवाह तुम्हारी,
मग़र तुम इस मामले में मुफ़लिस हो बहोत.....
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

शेयर चैट लव शायरी डाउनलोड

शायद इसलिए शायरी इतनी खूबसूरत होती है ,
कभी सच छुपा लेती है तो कभी शख्स छुपा लेती है...
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
झुठे हैं वो जो कहते हैं कि “हम सब मिट्टी से बने हैं।”
मैं कई अपनों से वाकिफ हूं, जो पत्थर के बने हैं!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
ना ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफ़ादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं...!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
अब कहाँ ज़ाना हैं क़ोई ख़बर नही,
Dear ज़िंदगी मोहब्बत करकें बड़ी भूल कर दी हमने ..💔
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
हिंदी शायरी इमेज Love
बिना छुए ही तुम्हें आ कर छू लेना,
यही एक हुनर होता है शायरियों में!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
एक नज़र तुझे देखने से,
सारी दुनिया हसीन लगती है !!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
खूबसूरत शायरी इमेज

मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है, 
जो हासिल ना हो सका.!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
फर्क है... दोस्ती ओर मोहब्बत में! बरसो बाद मिलने पर...
मोहब्बत नज़रे चुरा लेती है, ओर दोस्ती गले लगा लेती है...!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
लव शायरी स्टेटस डाउनलोड

सभी ग़मों को इत्तेला कर दो,
मेरा महबूब छोड़ गया मुझे।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
हमे छोड़कर ये ना पूछो की हमारा क्या हाल है ,
हम कल भी कमाल थे और आज भी बेमिसाल है..!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
फोटो शायरी वाले डाउनलोड

ख्वाहिश ये नहीं कि वो लौट आये मेरे पास,
तमन्ना ये है कि उसे जाने का मलाल हो...!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
तुम्हें लगता होगा ना , कि कितना बुरा हूं मैं 
लगने की बात है,मुझे तो खुदा लगे थे तुम
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !