heart touching sad shayari in hindi for boyfriend | सेड शायरी इन हिंदी
इतना होता है तेरे ख़्वाब में आ जाने से....
सुबह फ़ुरसत ही नहीं मिलती मुझे मुस्कुराने से___!!
--------------------------------------
तेरी जुल्फों में उलझा है
राजस्थान का सबसे सुलझा लड़का___!!
--------------------------------------
इस संसार में सभी के लिए प्रेम की अपनी अपनी शक्ले है
मेरे लिए प्रेम की शक्ल हुबहु तुम्हारे जैसी है___!! 💞
--------------------------------------
Breakup_तक तो ठीक था लेकिन
वो अपनी दी हुई Kiss वापस माँग रहीं हैं! 🤭😝😂
--------------------------------------
दोस्ती 🤝 हो या प्यार🥰 हमेशा गहरा होना चाहिए
लड़की 💃🏻अगर हो लडाकु तो 😳 लड़का 🤦🏻♂️बहरा होना 🙉 चाहिए___!! 🤣😍😂😂😁🤣😁🤣😍
--------------------------------------
तेरी खामोशियां अब टकराती है
दिल के कोने कोने से___!!
--------------------------------------
होश में आने दो हमे
हम पर तेरे ख्यालों का असर है
--------------------------------------
मदहोश किया हैं तुमने
ये तुमको भी कहां खबर हैं___!!
--------------------------------------
💞💞तलब हो या ताल्लुक।💞💞
💞💞गहरा होना चाहिए___!! 💞💞
--------------------------------------
होने को है मुकम्मल,फिर एक ग़ज़ल दिल में
तुम यूं ही बने रहना,कुछ देर तसववूर में___!!💞
--------------------------------------
मुझे आज भी वही पसंद है,
जो नफरत के काबिल भी नही है___!!
--------------------------------------
मन में विचार तो जैसा वैसा मंजर होता है
रोमांचक मौसम तो हर इंसान के दिल में होता है___!!
--------------------------------------
तेरी खुशबू,तेरी चाहत,तेरी यादें लाएं हैं..❤️❤️
आज फिर मेरे शहर🏢🏭 में बादल 🌧️आए हैं___!!
--------------------------------------
कितनी दिलकश है लापरवाही उनकी,
मानो सारी मोहब्बत जैसे हमारी फिजुल हो___!!
--------------------------------------
मोहब्बत तो सिर्फ मुझे हुई थी
उसे तो सिर्फ तरस आया था मुझ पर___!! 🥺🥺
--------------------------------------
तुम क्या जानो क्या बीतती है मुझ नाचीज़ पर ,
Offline मम्मी की डांट सुनो और Online तुम्हारी___!!
--------------------------------------
💕ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं___!!
--------------------------------------
काश मेरे लिए तू... पहाड़ों की गूंज बन जाए
मैं इक बार पुकारूँ..... तू सौ बार चली आए___!!
--------------------------------------
कच्चे रंगों वाली तितली क्या जाने
बारिश में भी साथ निभाना होता है___!!
--------------------------------------
सफेद झूठ बोलती है वो,
गुलाबी होठों से___!! 🙁🙁🙁
--------------------------------------
इधर आ… मैं लगा दूँ क्लिप बालों में सजा दूँ
वैसे खुले बाल अच्छे लगते हैं मुझे,
ख़्वाहिश अपनी तुम्हें बता दूँ___!!❣️❣️❣️❣️
--------------------------------------
पहली बात तुम्हारा शहर बहोत ही प्यारा है.😘
दूसरी बात तुम वहाँ की रहने वाली हो___!! 😘
--------------------------------------
मैं देर तक तुम्हें पीछे से देखता रहता हूँ ..
कुछ ग़लत न समझ बैठो कहता कुछ नहीं...
दिल की धड़कनें तेज़ हो जाती है
कि तुम एक बार तो पीछे मुड़कर देखो___!!
--------------------------------------
एक कतरा इश्क ❤ का,,,,🥰 मुझे भी .....पाना है
हौले से ही सही तेरे,,,,,🥰 दिल ❤ में आना है____!!
--------------------------------------
जब से देखा है तुम्हें दिल को पसंद हो
मुझे चाय और तुम, दोनों पसंद हो___!!
--------------------------------------
पूरा Play Stor ढूंढ लिया लेकिन
वो Game कहीं नहीं मिला
जो उसने मेरे साथ खेला था___!! 😔
--------------------------------------
मुहब्बत के धागोंं में...
अहसास ख़ुद सिल जाते हैं___!!
--------------------------------------
चलो खुश रहने के नए बहाने ढूँढ लाऐ,
कुछ तुम मेरे दिल तक आओ,
कुछ हम तुम्हारे दिल तक आऐ___!!
--------------------------------------
अब एक और घोटाला हो गया
वो सुकूँ लेकर फरार हो गई___!!
--------------------------------------
हमने एक उम्र जंग में गुजार दी और,,,
उसने मुस्कुरा के दुनिया फतेह कर ली___!!
--------------------------------------
हम तन्हा हैं ये मलाल अपनी जगह.है...
मगर
वो तन्हा है हमसे ये देखा नहीं जाता___!!
--------------------------------------
कम_खूबसूरत लोगों का प्यार
बहुत_खूबसूरत होता हैं___!!
--------------------------------------
जहाँ भी ज़िक्र हुआ सुकून का,
वहीँ तेरी बाहोँ की तलब लग जाती हैं___!! 💞
--------------------------------------
मैं चाय ☕ जैसा मिठा😘😘
फलानी तू_Green_Tea_जैसी फिक्की 😏😏___!!
--------------------------------------
भूल जाता है वो मुझे कहीं रख कर ..
डर है मुझे मैं सच में खो ना जाऊँ___!!
--------------------------------------
रात तो वक्त की पाबंद है कट जायेगी.....
देखना ये है कि चिरागों का सफर कितना है..!!✍️
--------------------------------------
तुम को क्यूँ तरस आता है मुझ पर
मैं तो तुम्हारे सामने भी नहीं रोता___!!
--------------------------------------
इतना कहां मशरूफ हो गए हो तुम.!!
अब तो दिल दुखाने भी नहीं आते___!!
--------------------------------------
प्यार मेरा एक तरफा नहीं दो तरफा हो
तुम और मैं एक साथ नाचे नसीब में मेरे ऐसा गरबा हो_!!
--------------------------------------
अपने कदमो के निशान मेरे रास्ते से हटा दो
कही ये ना हो मैं चलते चलते तेरे पास आ जाऊँ___!!
--------------------------------------
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है___!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box