शायरी hindi love | Shayri हिंदी लव

0

शायरी hindi love | Shayri हिंदी लव

शायरी hindi love | Shayri हिंदी लव

बहुत दिन हो गए हैं आप का चेहरा नहीं देखा,
तो ऐसा लग रहा है हमने कुछ अच्छा नहीं देखा...!!!
=============================

इन मासूम कंगन को क्या दोष दूँ,
तेरी मेहंदी क्या कम कहर ढाती है।
=============================

गजब लव शायरी

मेरी आहट को महसूस करके,
वो दरारों में से मुस्कुराती है।।
=============================

आज वो मेहंदी लगाए बैठे है,_ 
 जो कभी हाथ में हाथ डाले बैठते_ _थे।।
=============================

सैड शायरी स्टेटस डाउनलोड

कोई फायदा नहीं Upset होने में...
होगा वहीं जो ऊपरवाले ने Set कर रखा हैं...
=============================

_दिल्लगी यूँ भी अच्छी नहीं साहेब,,_ 
 _इंतज़ार हम करें तुम बेखबर रहो...
=============================

मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी

यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं..
=============================

लोगो के मुँह बंद करने से अच्छा है,
अपने कान बंद कर लो...
=============================

शेयर चैट वीडियो स्टेटस

खुदको खो दिया सिर्फ
तुझे चाहने में....🥀🍁😔
=============================

आपको मैंने निगाहों में बसा रखा है,
आईना छोड़िए,आईने में क्या रखा है_!!
=============================

खतरनाक लव स्टोरी शायरी

ख़्वाब, ख्वाहिशें और लोग ...
जितने कम हो उतना अच्छा है !!
=============================

लोग पूछे जो मेरी कहानी तुमसे.
तो कहना वो नफरत के लायक भी नही था.🎭
=============================

शायरी लव स्टोरी SMS

शहर बड़ा था उनका,
हम बायपास से गुजर गये..!!
=============================

इसी लिए कि मैं किसी और की न हो जाऊं,
मुझे वो दे गया एक ख़्वाब देखने के लिए।
=============================

शायरी लव रोमांटिक

खामोशी इतनी गहरी होनी चाहिए की.
कद्र न करने वालों की चीखें निकल पड़ें
=============================

रात को अक्सर ठीक से नींद नही आती,
तेरी यादें कम्बख्त चिल्लाती बहुत है,,,,...
=============================

हिंदी+शायरी+लव+रोमांटिक+दो+लाइन

मेरे मिजाज का कोई कसूर नही इसमें 
तेरे सलूक ने लहजा बदल दिया मेरा__ 💔
=============================

रोज़ दिल तेरी तमन्ना में मरा जाता है।
रोज़ इस दिल को समझाते हैं हम..
=============================

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

तक़दीर के क़ाज़ी से क्या पूछे किस्मत अपनी               
वो शख़्स खुद ही कह गया है तेरा नहीं हूं मैं..
=============================

राज ही खोल देते हैं नाजुक से इशारे अकसर 
कितनी खामोश मुहब्बत की जुबां होती है...
=============================

शायरी हिन्दी

तेरी खुशबू से लिपट कर बितायी रात सारी...
आज सब मुझसे मेरे महकने का सबब पुछेंगे.
=============================

एक उम्र_बीत गई पर ये समझ नहीं आया,
जिनसे_मोहब्बत होती हैं वो कद्र क्यों नहीं करते!!
=============================

गजब लव शायरी 2 Line

#तू सुकून है इस दिल का वरना 
इन आंखों ने तुझसे भी अच्छे चेहरे देखे हैं...❤️
=============================

दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए❣️
लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ़ एक तू चाहिए..❣️
=============================

लव शायरी नई

...ना होती मोहब्बत तो कैसे जान पाते
कैसे जीते हैं लोग किसी पर मरने के बाद 🖤
=============================

तुम हक़ीक़त बनो मेरी
ये एक ख़्वाब है मेरा..🖤
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !