शायरी hindi love | Shayri हिंदी लव
बहुत दिन हो गए हैं आप का चेहरा नहीं देखा,
तो ऐसा लग रहा है हमने कुछ अच्छा नहीं देखा...!!!
=============================
इन मासूम कंगन को क्या दोष दूँ,
तेरी मेहंदी क्या कम कहर ढाती है।
=============================
गजब लव शायरी
मेरी आहट को महसूस करके,
वो दरारों में से मुस्कुराती है।।
=============================
आज वो मेहंदी लगाए बैठे है,_
जो कभी हाथ में हाथ डाले बैठते_ _थे।।
=============================
सैड शायरी स्टेटस डाउनलोड
कोई फायदा नहीं Upset होने में...
होगा वहीं जो ऊपरवाले ने Set कर रखा हैं...
=============================
_दिल्लगी यूँ भी अच्छी नहीं साहेब,,_
_इंतज़ार हम करें तुम बेखबर रहो...
=============================
मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी
यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं..
=============================
लोगो के मुँह बंद करने से अच्छा है,
अपने कान बंद कर लो...
=============================
शेयर चैट वीडियो स्टेटस
खुदको खो दिया सिर्फ
तुझे चाहने में....🥀🍁😔
=============================
आपको मैंने निगाहों में बसा रखा है,
आईना छोड़िए,आईने में क्या रखा है_!!
=============================
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
ख़्वाब, ख्वाहिशें और लोग ...
जितने कम हो उतना अच्छा है !!
=============================
लोग पूछे जो मेरी कहानी तुमसे.
तो कहना वो नफरत के लायक भी नही था.🎭
=============================
शायरी लव स्टोरी SMS
शहर बड़ा था उनका,
हम बायपास से गुजर गये..!!
=============================
इसी लिए कि मैं किसी और की न हो जाऊं,
मुझे वो दे गया एक ख़्वाब देखने के लिए।
=============================
शायरी लव रोमांटिक
खामोशी इतनी गहरी होनी चाहिए की.
कद्र न करने वालों की चीखें निकल पड़ें
=============================
रात को अक्सर ठीक से नींद नही आती,
तेरी यादें कम्बख्त चिल्लाती बहुत है,,,,...
=============================
हिंदी+शायरी+लव+रोमांटिक+दो+लाइन
मेरे मिजाज का कोई कसूर नही इसमें
तेरे सलूक ने लहजा बदल दिया मेरा__ 💔
=============================
रोज़ दिल तेरी तमन्ना में मरा जाता है।
रोज़ इस दिल को समझाते हैं हम..
=============================
बेहतरीन लव शायरी हिंदी में
तक़दीर के क़ाज़ी से क्या पूछे किस्मत अपनी
वो शख़्स खुद ही कह गया है तेरा नहीं हूं मैं..
=============================
राज ही खोल देते हैं नाजुक से इशारे अकसर
कितनी खामोश मुहब्बत की जुबां होती है...
=============================
शायरी हिन्दी
तेरी खुशबू से लिपट कर बितायी रात सारी...
आज सब मुझसे मेरे महकने का सबब पुछेंगे.
=============================
एक उम्र_बीत गई पर ये समझ नहीं आया,
जिनसे_मोहब्बत होती हैं वो कद्र क्यों नहीं करते!!
=============================
गजब लव शायरी 2 Line
#तू सुकून है इस दिल का वरना
इन आंखों ने तुझसे भी अच्छे चेहरे देखे हैं...❤️
=============================
दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए❣️
लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ़ एक तू चाहिए..❣️
=============================
लव शायरी नई
...ना होती मोहब्बत तो कैसे जान पाते
कैसे जीते हैं लोग किसी पर मरने के बाद 🖤
=============================
तुम हक़ीक़त बनो मेरी
ये एक ख़्वाब है मेरा..🖤
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box